ज्वेलरी की बातें होते ही जेहन में इस बात का ख्याल जरूर आता है कि आपकी उंगलियां कैसी नजर आती हैं, आपके नाखून खूबसूरत नेल पॉलिश से सजे हों और उनमें खूबसूरत अंगूठी न हों, तो फिर फैशन में वह बात नहीं आती है, इसलिए आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से फिंगर रिंग्स को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। आइए जानें विस्तार से।
ऑक्सीडाइज्ड फिंगर रिंग्स (अंगूठी)
फैशन स्टाइल की बात करें, तो बेहद जरूरी है कि ऑक्सीडाइज्ड रिंग्स आपके हर स्टाइल में बेहद जंचती है, इन दिनों फ्यूजन स्टाइल में भी ऐसे रिंग्स खूब पहने जा रहे हैं, सिर्फ एक बड़े साइज की अंगूठी को अगर एक उंगली में पहन लिया जाए, तो आपके पूरे लुक में यह चार चांद लगेंगे ही। इसमें आपको एक से बढ़ कर एक स्टाइल मिल जायेंगे।
फंकी फिंगर रिंग्स (अंगूठी)
इन दिनों हर उंगलियों में रिंग्स यानी अंगूठी पहनना भी बेहद फैशन में है। थंब रिंग के साथ-साथ बाकी की उंगलियों में अलग-अलग तरह की अंगूठी होती है। वेस्टर्न लुक में यह बेहद अच्छे लगते हैं। स्टेटमेंट या कॉकटेल रिंग्स एक बेहतरीन रिंग्स हो सकती हैं, क्योंकि ये आपकी नॉर्मल रिंग्स से ज्यादा बोल्ड और बड़ी होती हैं। इस्टोन रिंग्स
इन दिनों ग्रीन यानी हरे रंग और रेड कलर की रिंग्स काफी पसंद की जाती है, जो स्टोन की होती है। आपने अगर कोई साड़ी पहनी है, खासतौर से प्लेन साड़ी में या सिल्क साड़ी के साथ स्टोन वाले सिंगल रिंग्स काफी अच्छे लगते हैं।
अंगूठी पहनते हुए किन बातों का रखें ध्यान
सिंपल रिंग्स इस तरह से पहनना अच्छा होता है कि अंगूठी आपकी बाकी ऐसेसरीज को भी कॉम्प्लिमेंट करे। कुछ उंगलियां स्पेशल मीनिंग वाली भी होती है। तो आप अपनी पर्सनल स्टाइल को फॉलो करें, उनकी गिनती अच्छी रिंग्स में होती हैं। तो यदि आप एकदम मिनिमल लुक में विश्वास रखती हैं, तो छोटे-छोटे छल्ले चुनें, जो क्लीन लाइंस दर्शाते हों। लेकिन यदि आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट में कुछ ड्रामा जोड़ना चाहती हैं, याद रखें कि अंगूठी पहनने का कोई सही या गलत तरीका नहीं है। लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि उंगलियों के बीचो-बीच स्पेस हो और अगर आप एक साथ कई रिंग पहन रही हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा कि अगर अपने सिल्वर मेडी रिंग के साथ सिल्वर बैंड पहनें।
स्टैकेबल रिंग्स
स्टैकेबल रिंग्स को एक जैसे दिखने वाले रिंग्स के साथ स्टाइल करना अच्छा होता है। इसके साथ ही रिंग्स के ऊपर के हिस्से को कैजुअल डिजाइनिंग के साथ मिक्स करना अच्छा रहता है, हालांकि इस रिंग स्टाइल में महंगे स्टोन का इस्तेमाल करना सही नहीं होता है।
स्टेटमेंट रिंग्स
स्टेटमेंट रिंग्स ऐसे होते हैं, जिस पर आपके कपड़ों से अधिक सिर्फ और सिर्फ आपकी अंगूठी पर ही ध्यान जाए। अगर आप स्टेटमेंट रिंग पहनना चाहती हैं, तो इसे किसी भी और तरह की अंगूठी के साथ पेयर न करें। गनमेंटल, सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड वाली मेटल की अंगूठी अच्छी लगती है।
क्लस्टर रिंग्स
इसमें छोटे रत्नों का एक समूह होता है जो आवश्यक रूप से गोल आकार में नहीं आते हैं। ये फॉर्मल लुक या रात की पार्टी के लिए अच्छे होते हैं।
कौन से रिंग किसके साथ अच्छे
पीतल और तांबे की रिंग्स
ये रोज गोल्ड और येल्लो गोल्ड के गहनों के साथ सुंदर दिखते हैं, यह आपको कैजुअल लुक देते हैं, समर ड्रेसेज के साथ यह रिंग्स स्टाइल अच्छे लगते हैं। ब्रास रिंग और गोल्ड चूड़ियों के साथ यह बेहद अच्छे लगते हैं।
सिल्वर रिंग्स
सिल्वर रिंग्स किसी भी रिंग्स के साथ अच्छे लगते हैं। टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील ज्वेलरी के साथ यह लुक बेहतरीन लगते हैं। कुछ लोग सिल्वर और गोल्ड को एक साथ कॉम्बाइन करना पसंद करते हैं।
प्लेटिनम रिंग्स
प्लेटिनम रिंग्स को दूसरी ज्वेलरी के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है, क्योंकि यह एक एलिगेंट लुक देती है। गाउन पर जब आप पर्ल ईयर रिंग्स के साथ अगर प्लेटिनम रिंग्स पहना जाये, तो यह बेहतरीन अंदाज देता है।