इन दिनों लगातार इस बात की धूम रहती है कि सिर्फ शादी के दिन नहीं, बल्कि उसके पहले के फंक्शन कॉकटेल पार्टी, संगीत, मेहंदी और हल्दी में भी इन दिनों फैशनेबल स्टाइल अपनाया जा रहा है, तो आइए जानें कि कैसे कम बजट में इनके लिए आप फैशनेबल अंदाज अपना सकती हैं।
हल्दी फंक्शन के लिए
हल्दी फैशन में आजकल हर कोई पीले रंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं, इन दिनों एक थीम रखी जा रही है कि हल्दी के लिए कई अंदाज में कपड़े पहने जा रहे हैं, इसके लिए सिर्फ दुल्हन ही नहीं, बाकी सभी भी येलो ड्रेस पहन रही हैं, तो इन दिनों अगर आप दुल्हन हैं, तो आप मांग टीका के रूप में कई सारे पर्ल वाले हेयरबैंड्स भी ले सकती हैं या फिर सिप वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं और व्हाइट रंग के पर्ल या मोती वाली ज्वेलरी लोगों को खूब पसंद आ रही है, हाल ही में परिणीति ने जिस तरह की ज्वेलरी पहनी थी, लोगों ने उसे भी पहनना शुरू किया है, इसके अलावा इस बार धोती पैंट्स के साथ-साथ जैकेट्स और श्रग वाले स्टाइल भी बेहद पसंद आ रहे हैं। साथ में मोजरी जूते भी सबकी पसंद बनते जा रहे हैं।
संगीत फंक्शन
Image Credit : Pinterest
संगीत फंक्शन के लिए इन दिनों साड़ी पर बेल्ट पहनने से लेकर कई और तरीके भी फंक्शन के लिए अपनाये जा रहे हैं, ब्राइट कलर्स की बात करें तो ब्लू, रेड और ग्रीन कलर्स खूब पसंद किये जा रहे हैं। शिमरी और सीक्वेंस वाली साड़ियां भी पसंद की जा रही हैं और नेट की साड़ियां भी पहनी जा रही हैं। संगीत के लिए स्टोन वाली ज्वेलरी लोगों की पहली पसंद बन रही हैं। अनारकली से लेकर इंडो वेस्टर्न लुक भी संगीत के फंक्शन में चार चांद लगा देते हैं। इसके अलावा, ट्रेडिशनल या एथेनिक लुक वाले जंप सूट भी काफी प्यारे दिखेंगे। कलर्स की बात करें, तो गोल्डन और सिल्वर कलर भी बेहद प्यारे नजर आते हैं। को ऑर्ड सेट्स भी काफी प्यारे दिखते हैं।
कॉकटेल पार्टी फंक्शन ड्रेस
Image Credit : Pinterest
कॉकटेल पार्टी के लिए एक बात जेहन में रखनी जरूरी है कि इसमें आपका नाचना गाना भी होगा, तो आप लेयर्स करने बजाय कोई एक लुक कैरी करेंगी, तो आपका लुक बेहद प्यारा लगेगा। गाउन या वन साइड ड्रेस, ऑफ शोल्डर ड्रेस भी कॉकटेल पार्टी में काफी अच्छी लगती है। हाई वेस्ट पैंट्स के साथ भी आपको प्यारी लुक दिखेगा।
मेहंदी फंक्शन
मेहंदी फंक्शन के लिए जरूरी नहीं है कि ट्रेडिशनल लुक ही अपनाया जाए, आप मिक्स और मैच करके भी मेहंदी के लुक को बरक़रार रख सकती हैं। इसलिए बेहद जरूरी है कि आप लहंगे और जैकेट्स के साथ, मल्टी कलर गाउन, हेवी ब्लाउज वर्क वाला लहंगा और श्रग वाले ड्रेसेज भी मेहंदी वाले लुक में बेहद प्यारे लगते हैं। अगर आप दुल्हन हैं, तो स्लीवलेस अच्छे लगेंगे, क्योंकि इसमें आपको खुद भी मेहंदी लगाने में आसानी होगी। हरे रंग के कॉम्बिनेशन के साथ गोटे वाली ड्रेसेज भी बेहद प्यारी लगती है।
Lead image Credit : Pinterest