ठंड के मौसम में यह सोचना कि हर दिन खुद को किस तरह से स्टाइल करें कि ठंड से भी बचाव हो और स्टाइलिश अंदाज भी दिखे, यह एक कठिन टास्क हो जाता है, ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, ताकि आप फैब्रिक से लेकर हर छोटी बातों का ख्याल रख सकें।
लेयरिंग है बेस्ट आइडिया
ठंड के मौसम में लेयरिंग से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। जी हां, अगर आप दो तीन गर्म कपड़ों को एक दूसरे के साथ लेयर करें, तो यह आपको गर्मी देगा। यह एक अलग स्टाइल तो देगा ही, साथ ही अगर आप चाहें तो गर्मी लगने पर उनमें से एक दो लेयर कम कर सकती हैं। लेयरिंग करते हुए हल्के कपड़ों को सबसे पहले पहनें, इसके बाद गर्म कपड़े डालें।
डेनिम जैसा कोई नहीं
डेनिम यूं तो सदाबहार तो होते ही हैं, लेकिन ठंड के समय डेनिम को और अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं, डेनिम मिडीज, डेनिम मिनीज के साथ हाफ व्हाइट टी शर्ट के साथ अगर डेनिम जैकेट्स पहने जाएं, तो यह लुक को कमाल बना देता है। साथ ही पैरों में नीचे कोई लेगिंस पहन सकती हैं, यह पूरी तरह से वेस्टर्न लुक के हिसाब से आपको खास बना देगा।
कोट के साथ बेल्ट
ठंड के मौसम में सबसे अच्छा तरीका खुद को स्टाइलिश बनाने का यही होता है कि आप कोट के साथ एक अच्छा बेल्ट लगा लें, इससे आपकी पुरानी रखी कोट भी अच्छी तरह से स्टाइलिंग हो जाएगी और आपको इसके लिए कुछ अलग से खरीदारी की जरूरत नहीं होगी। ट्रेंच कोट सबसे स्टाइलिश दिखते हैं। इसके अलावा, क्रॉप्ड पफर जैकेट भी डेनिम जींस या पैंट्स के साथ बेहद अच्छे लगते हैं।
टर्टल नेक स्वेटर
टर्टल नेक स्वेटर को किसी भी बॉटम वेयर के साथ पेयर करें, इससे आपको वार्म लुक तो मिलेगा ही, साथ ही आपको इसमें काफी एक्सपेरिमेंट्स करने के मौके मिलेंगे। टर्टल नेक स्वेटर को किसी श्रग या जैकेट के साथ भी पहना जा सकता है।
स्कर्ट्स
ठंड के मौसम में शॉर्ट स्कर्ट्स के साथ, लेगिंस पहन कर भी आप अपने लुक को अलग अंदाज दे सकती हैं। स्कर्ट्स गर्म कपड़ों पर बेहद अच्छे लगते हैं और बूट्स के साथ भी इनका पूरा लुक अच्छा नजर आता है, सो ठंड के मौसम में आपके पास एक स्कर्ट तो होना ही चाहिए, जिसे आप कई अंदाज में कैरी कर सकती हैं।