पुराने जूते आप हमेशा पुराने हो जाने पर फेंक ही देती होंगी, लेकिन हम आपको यहां कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से अपने तरीके से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानें विस्तार से।
क्यों बनाएं अपने जूतों को नए जैसा
Image Credit : @bangsshoes.com, pinterest
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जूते बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं, आप कई बार अपने जूतों को फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं, इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि आप सस्टेनेब्लिटी को अच्छी तरह से फॉलो करती हैं, आप पुरानी चीजों के फेंकने की बजाय दोबारा से नयी जिंदगी दे सकती हैं। साथ ही आपको कुछ क्रिएटिविटी अपने घर में ही दिखाने का मौका मिल जाता है, आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं होती है, इसके साथ ही साथ नया खरीदने का झंझट और आपके अपने पैसों की भी पूरी तरह से ही बचत हो जाती है।
क्या-क्या चीजें होती हैं इस्तेमाल
Image Credit : @shopltk.com, pinterest
अगर आपको अपने जूतों को नया सा बनाना है, तो आपको अपने पुराने जूतों को सबसे पहले अच्छे से किसी साबुन से धो लेना है, फिर एक टूथपेस्ट की मदद लेनी है, कुछ कॉटन बॉल्स चाहिए, पेन्सिल, मास्किंग टेप, क्राफ्ट नाइफ, एक्रिलिक लेदर पेंट्स और हीट गन की जरूरत होगी। तो सबसे पहले अपना एक पुराना कबाड़ में पड़ा जूता ले लें, फिर अपने लिए एक डिजाइन चुन लें, फिर अपने कलर स्किम, जो भी आपको अच्छे लग रहे हैं, पहले उसे एक पेपर पर उतार लें, फिर उस डिआजिन को पेन्सिल की मदद से स्केच करें, अब अपने शूज को पेण्ट करने के लिए तैयार करें, इसके लिए आपको जूतों के लैशेज को हटा लेना है, फिर शूज को साफ कर लेना है, फिर टूथब्रश की मदद से बाकी की गंदगी भी हटा लीजिए। इसके बाद, जूतों को नेल पॉलिश रिमूवर में अच्छी तरह से भिगो कर रख दें, इसके बाद उसमें से जो भी गंदगी निकल रही है, उसे कॉटन बॉल के इस्तेमाल से साफ कर लें, इसके बाद एक हीट गन का इस्तेमाल करें और अब आप इस पर पेंटिंग बनाना शुरू करें, आप अपने जूतों को ड्राई करने के लिए एक अच्छे हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें, इसके बाद पेंट करके अपने जूतों को अच्छे से ड्राई होने दें, एक बात का आपको ख़ास ख्याल रखना है कि जिस हिस्से पर भी आप पेंट नहीं करने वाली हैं, उन जगहों पर अच्छे से मास्किंग टेप को लगा दें, ताकि आपका पेंट और जगहों पर न फैलें, इसके लिए आपको एक काम और करना है कि आपको अपने जूते के पूरे सोल वाले हिस्से पर इसे लगा लेना है, क्योंकि इसकी वजह यह है कि शूज के सॉस रबर से या किसी कम्पोजिट मटेरियल से बने होते हैं इसलिए यह आपके पेंट को कहीं इधर-उधर लगने से अच्छी तरह से बचा सकते हैं। आपको जिस हिस्से को पेंट नहीं करना है, उसके लिए एक क्राफ्ट नाइफ का इस्तेमाल करें, ताकि जो एक्स्ट्रा टेप है, उसे आसानी से हटाया जा सके।
जूतों पर एम्ब्रोडरी
Image Credit : @pinterest
जूतों पर एम्ब्रोडरी करना जूतों की जिंदगी में और अधिक चांद लगाने जैसा है और जूतों की उम्र को बढ़ाने जैसा है, इसलिए आपको जरूर अपने पुराने जूतों पर अच्छी एम्ब्रोडरी करके रखनी चाहिए और जूतों का मेकओवर करना चाहिए, खासतौर से अगर आपके कपड़े के जूते हैं, तो आपके लिए एम्ब्रोडरी करना बेहद आसान होगा, आजकल ऐसे कई फुटवेयर बनाने वाले एक्सपर्ट भी होते हैं, जो बड़े ही प्यार से एम्ब्रोडरी आपके जूतों पर कर देते हैं और यह आपके जूतों को नया रूप दे देते हैं और प्यारे भी लगते हैं।
पेंटिंग करें अपने जूतों पर
Image Credit : @pinterest
जूतों पर पेंटिंग करने में भी अपना मजा आता है और आप अपनी क्रिएटिविटी को बिल्कुल अद्भुत लुक्स दे सकती हैं, इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस अपने तरह से आपको जो भी मन करे, वो पेंटिंग जूतों पर कर दिया करें, आपके जूते पहले की तरह खूबसूरत नजर आने लगेंगे। इसके लिए आप फ्लॉवर पेंटिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, साथ ही आप कई अनेक तरीके से भी जूतों को सजा सकती हैं, आप चाहें तो कोई थीम चुन कर भी जूतों को खास बना सकती हैं। आप एक्रेलिक पेंट्स, स्प्रे पेंट्स और पेंट्स मार्कर का इस्तेमाल जम कर कर सकती हैं। बता दें कि फैब्रिक पेंट्स कैनवास और क्लोद शूज के लिए अच्छे होते हैं।
डाई करें शूज को
Image Credit : @pinterest
शूज को डाई करना बेहद आसान होता है और डाई करने से आपके जूतों की उम्र फिर से बढ़ जाती है, इसलिए आपको डाई करना ही चाहिए, अगर वो पुराने जैसे जूतों को नया बना देता है, इसके लिए आप रिच वाइन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं, साथ ही आप एक अच्छा टेक्सटाइल डाई एक ब्रश की मदद से लगा सकती हैं, इसके लिए आपको उन जगहों पर सबसे पहले टेप लगा देना चाहिए, जिस हिस्से को आप डाई करना नहीं चाहती हैं, ताकि आपका डाई फैले नहीं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको टेप इसलिए भी लगा लेना चाहिए, क्योंकि इससे आपको हमेशा न्यू कलर्स मिलेंगे और आपके जूतों को लुक फिनिश देने में भी मदद मिलेगी। डाइंग को पेंट की तरह ही इस्तेमाल करना चाहिए, आपको इन बातों का बस ख्याल रखना है कि आपके जूतों पर डाई पैचेज के रूप में नजर न आएं। यह बेहद आसानी से किया जा सकता है, बस आपको इन बातों का ख्याल रखना है कि इसे जरूरत से ज्यादा इधर-उधर न फैला दिया जाये। इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि डाई करते हुए आपको कई कोट्स लगाने होंगे, तभी उसमें से फिनिशिंग आएगी। रंगबिरंगे कलर्स से डाई और अच्छे लगते हैं।
शिम्मरी शूज
Image Credit : @pinterest
पुराने जूतों को बेस्ट बनाने के लिए या फिर नए जैसा बनाने के लिए आपको यह भी करना चाहिए कि आप शिम्मरी स्टाइल भी फॉलो कर सकती हैं, इसमें जैसे आप अपनी आंखों को शिम्मरी लुक देती हैं, वैसे ही शूज को चमकीला और सुंदर बना सकती हैं, इसके लिए आपको ग्लिटर्स कलर्स का इस्तेमाल करना होगा, एक बात का ध्यान रखें कि रंगों का चुनाव सोच समझ कर करें और साथ ही पूरे जूते पर यूं ही पेंट करने की जगह, कुछ-लुक हिस्सों को चुन कर, उस पर पेंट करें, तो यह भी आपके जूतों को एक अलग ही लुक देगा और आपकी क्रिएटिविटी को भी खास बना देगा।
ट्रेडिशनल लुक
आपके जूते, सैंडल या चप्पल को भी अगर आप चाहें, तो आप ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं, इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस अपने जूतों को स्टाइलिश बनाने के लिए इस पर थोड़ी सी क्रोशिया करें, तो आप अपने फुटवेयर को भी आसानी से बोहेमियन लुक दे सकती हैं, इसमें थोड़े से चांद-सितारे लगा कर इन्हें और खूबसूरत बना सकती हैं।
घुंघरू
आप चाहें, तो अपने जूतों को नया लुक देने के लिए कुछ ऐसेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके लिए आपको घुंघरू को बस अपने जूतों में क्रिएटिव तरीके से सजा देना है, यह भी आपके लुक को चार चांद लगा देंगे।
खूबसूरत लेसेज
अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जिनको अपने पैरों में खूबसूरत लेसेज लगाने अच्छे लगते हैं, तो आप कई तरह से अपने पुराने जूतों को नया बना सकती हैं, बस आपको खूबसूरत लेसेज लेने हैं और उन्हें सही रूप से जूतों का आकार देकर उसे फिर से पार्टी शूज बनाया जा सकता है। खासतौर से हील्स में यह बेहद प्यारे लगेंगे।
lead image credit : @pinterest