अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो आप फैंसी और ट्रेंडी ब्लाउज पहनना भी जरूर पसंद करेंगी। इन दिनों कॉलर नेक ब्लाउज ट्रेंड की डिमांड सबसे ज्यादा है। आइए जानें इस ट्रेंड के बारे में।
आउटफिट को बनाते हैं खास

कॉलर नेक ब्लाउज किसी भी आउटफिट में स्टाइल को और ट्रेंडी बना देते हैं, इसलिए जो भी साड़ियां पहनने के शौकीन हैं, वे अपने वार्डरोब में इसे जरूर रख सकती हैं। खासतौर से अगर आप शादियों, ऑफिस वियर या पारिवारिक समारोहों में कॉलर नेक वाले स्टाइल अपना सकती हैं। खासियत यही है कि आपके पसंदीदा रोजाना लुक को भी खास बनाने में या फैंसी पार्टी स्टाइल के लिए भी यह कॉलर नेक ब्लाउज काफी भूमिका अदा करते हैं। इन ब्लाउज की खासियत होती है कि यह सिल्क और कॉटन दोनों तरह की साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं। आपको इस बात की जानकारी होनी ही चाहिए कि सही नेकलाइन ब्लाउज के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपके ब्लाउज के पूरे लुक में बदलाव लाती है। यह साड़ी के फीचर्स को निखार देता है। इस ब्लाउज की खासियत यह होती है कि यह पारंपरिक साड़ियों को एक आधुनिक रूप दे देता है। आइए कुछ खास स्टाइल्स के बारे में जानें।
राउंड कॉलर नेक ब्लाउज
राउंड कॉलर नेक ब्लाउज भी हमेशा ही ट्रेंड में बना रहा है, अभिनेत्रियों से लेकर आम लोगों तक ने इसे पसंद किया है। राउंड कॉलर नेक ब्लाउज की जब भी बात होती है, इन सॉफ्ट कॉलर हाई नेक को पसंद किया गया है और इसे स्टाइलिश भी माना गया है। इसमें आपको गोल कॉलर सबसे अधिक देखने को मिलेंगे। साथ ही कढ़ाई वाले काम भी पसंद किये जाते रहे हैं। इनमें कुछ छोटे-छोटे सीक्विन डिटेल्स भी होते हैं, जो पूरे लुक को एलिगेंट और क्लासी बना देता है। अगर आप उन लोगों में से हैं, जो मिनिमल और ग्रेसफुल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं या स्टाइल करना चाहती हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट स्टाइल रहेगा।
हाई-नेक कॉलर

हाई कॉलर नेक वाले ब्लाउज सबसे अधिक ट्रेंड में रहने वाले ब्लाउज माने जाते हैं और यह बहुत ही क्लासी फील देते हैं, वही अगर स्टैंड कॉलर नेक ब्लाउज की बात करें, तो यह एक मॉडर्न ट्विस्ट को जोड़ते हैं और इससे एक अलग ही टच आ जाता है।
फुल-कॉलर ब्लाउज
अगर हम फुल-कॉलर ब्लाउज की बात करें तो यह एक बोल्ड स्टेटमेंट के लिए अच्छा होता है, तो
वी-नेक कॉलर सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देता है आपको और हमेशा ही इस कॉलर की खूबी होती है कि सिम्पल ओकेजन के लिए भी यह अच्छा रहता है और साथ ही अगर इस पर सिम्पल या हेवी एम्ब्रॉयडरी होती है, तो भी काफी अच्छा लुक इसमें आता है। कॉलर नेक ब्लाउज की यह भी खूबी होती है कि यह सभी तरह की साड़ियों के साथ मैच करते हैं, साथ ही हल्के कॉटन से लेकर रिच सिल्क और पट्टू साड़ियों तक में इसके लुक लाजवाब लगते हैं।
लहंगे के साथ भी परफेक्ट

कॉलर नेक ब्लाउज की खासियत यह भी होती है कि यह लहंगे के साथ परफेक्ट लुक देता है। लहंगा काफी सुंदर दिखता है और उनकी डिमांड बढ़ जाती है, अगर कॉलर नेक ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया जाये तो। कॉलर ब्लाउज के पारंपरिक पहनावे के लिए ही नहीं होते, बल्कि इन्हें साड़ी, लहंगे और जींस के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। फ्यूजन लुक में यह बेहद अच्छे लगते हैं।
सिल्क साड़ियों के लिए ब्लाउज
अगर साड़ियों की बात की जाएगी तो सिल्क साड़ियों के साथ ये ब्लाउज बिल्कुल परफेक्ट लगते हैं। इन ब्लाउज में नियमित लंबी आस्तीन होती है और कॉलर पर बहुत अधिक काम किया जाता है, जिससे ये ब्लाउज फेस्टिव लुक से जुड़े नजर आते हैं। वैसी महिलाएं, जिन्हें जल्द ही दुल्हन बनना है और वे इस नेक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है।
शर्ट कॉलर नेक डिजाइन
पॉपुलर कॉलर नेक की बात करें, तो शर्ट कॉलर नेक डिजाइन बेहद अधिक पसंद किये जाते हैं, यह सबसे अधिक पॉपुलर कॉलर नेक डिजाइन माने जाते हैं। इसके अगर लुक की बात की जाये तो यह शर्ट कॉलर नेक ब्लाउज कॉलर और फ्रंट बटन वाला नजर आता है और एक नियमित शर्ट की तरह ही दिखता है। यह किसी भी आउटफिट को एक स्मार्ट और मॉडर्न टच देता है। यह ब्लाउज उन महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है, जो इंडो-वेस्टर्न फैशन पसंद करती हैं। आप इसे स्टाइलिश ट्विस्ट के लिए साड़ी के साथ पहन सकती हैं या ट्रेंडी फ्यूजन लुक के लिए पैंट के साथ पहन सकती हैं।
हाफ कॉलर नेक ब्लाउज
हाफ कॉलर नेक ब्लाउज की बात करें, तो यह वी, गोल, चौकोर या डायमंड नेकलाइन के साथ छोटा कॉलर होता है। यह उन महिलाओं के लिए काफी अच्छा है, जिन्हें फुल कॉलर पसंद नहीं है, ये ब्लाउज ऑफिस वियर और फॉर्मल इवेंट के लिए अच्छे हैं। आप रॉ सिल्क, नेट या शिफॉन जैसे फैब्रिक चुनकर इन्हें और भी स्टाइलिश बना सकते हैं। नेटबैक या नेट स्लीव्स खूबसूरत लगती हैं। गर्मियों के लिए, स्लीवलेस हाफ कॉलर ब्लाउज बेस्ट हैं, जो आपको काफी स्टाइलिश लुक देता है।
वी-नेक डिजाइनर कॉलर ब्लाउज

यह गर्मियों के लिए बेस्ट स्टाइल है, खासतौर से सफेद रंग के कॉटन कॉलर नेक ब्लाउज सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं। यह मुलायम कॉटन फैब्रिक के बने रहते हैं, इसलिए भी गर्मी की पहली पसंद होते हैं।
all pictures courtsey : @pinterest