आपने अपनी फैमिली की फोटो एल्बम निकाली हो और नजर गई हो, सीधे मॉम की 20 साल पुरानी तस्वीर पर, जिसमें आपकी मॉम और उनकी सहेलियों ने ठीक वैसी ही पैंट पहनी है, जैसी आपने लद्दाख वाले फ्रेंड्स ट्रिप पर पहनी थी। अब ऐसे में, आपको अपनी मम्मी से यह कहने का मन तो होगा ही, ओ मॉम !! यू वेयर सो कूल एज कूल एज मी। है न !! फैशन एक्सपर्ट्स भी इस बात को मानते रहे हैं कि ऐसे कई फैशन ट्रेंड्स हैं, जो कुछ सालों के अंतराल पर खुद को नए कलेवर और अंदाज के साथ रिपीट करते हैं। इन दिनों 80-90 के दशक के ट्रेंड्स फिर से लौटे हैं। आइए जानते हैं, ऐसे कुछ दिलचस्प क्लोदिंग फैशन ट्रेंड्स के बारे में
मॉम जींस का नहीं बदला है जमाना
80 -90 के दशक में दौर कॉलेज बेस्ड फिल्में खूब बना करती थीं। ऐसे में माधुरी, उर्मिला, श्रीदेवी जैसी अभिनेत्रियों ने मॉम जींस खूब पहना है। ये एक विंटेज ट्रेंड है। इन जींस की सबसे खास बात कि यह काफी कंफर्टेबल होती हैं और इसलिए पुराने दौर में मॉम्स घर में रहते हुए, घर के कामकाज निबटाते के दौरान भी इसे पहना करती थीं। इस हाई वेस्ट जींस में थाइज और हिप्स के पास लूज फिटिंग रखी जाती है, जिससे कि आपका बैक फ्लैट नजर आये और आपकी लोअर बॉडी पर फोकस न जाये, इस बात का ख्याल रखा जाता है। ये जींस बेहद लोकप्रिय इसलिए भी है, इसके साथ कैसी भी स्टाइलिंग अच्छी लगती है। इसे क्रॉप टॉप्स, टी शर्ट्स, हूडीज, जैकेट्स, श्रग्स इन सबके साथ स्टाइल कर सकते हैं।
बेल बॉटम है हमेशा टॉप
फैशन एक्सपर्ट भी मानते हैं कि फैशन ट्रेंड जो फिर से लौट कर आते हैं, उनमें सबसे ज्यादा पैंट्स ट्रेंड्स हैं। बेल बॉटम भी ऐसा ही ट्रेंड है, जो कुछ समय के अंतराल पर लौटता रहता है। ये ट्रेंड क्लासिक फिल्मों में भी फॉलो किये जाते थे और आज भी फॉलो हो रहे हैं। कॉलेज गोइंग से लेकर सेलिब्रिटीज इसे पहनती नजर आती हैं। संडे ब्रंच से लेकर ऑफिस जाने तक, पार्टी से लेकर रेग्युलर वियर तक में इसे खूब स्टाइलिश अंदाज में वेयर किया जा सकता है। इसे शर्ट्स, टॉप्स, प्लेन टॉप्स से लेकर, कलरफुल क्रॉप टॉप्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है। बेल बॉटम पैंट्स के अलावा यह डंगरीज के रूप में भी खूब पसंद किया जा रहा है।
क्रॉप टॉप्स से स्टाइल कभी नहीं होगा क्रॉप
डिजाइनर साड़ीज के साथ क्रॉप टॉप्स ने हेवी ब्लाउज को रिप्लेस कर दिया है। क्रॉप टॉप्स इन दिनों इस कदर ट्रेंड में है कि एक क्रॉप टॉप को ही आप कई तरीके से वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन आप यह जान कर हैरान हो सकती हैं कि क्रॉप टॉप का फैशन नया नहीं है, बल्कि ये कई दशकों से ट्रेंड में है। 40 के दशक से महिलाएं इसे वेयर कर रही हैं। इसे हाई वेस्टेड जींस, ट्राउजर शॉर्ट्स और स्कर्ट्स के साथ तो स्टाइल किया ही जा रहा है। ट्रेडिशनल वेयर में, डिजाइनर साड़ीज के साथ भी हेवी व महंगे ब्लाउज की जगह क्रॉप टॉप्स को मिल रही है। वीनेक, हाई नेक क्रॉप टॉप, कॉलर्ड क्रॉप टॉप फेस्टिवल, ऑफिस या होम फंक्शन में स्टाइल की जा सकती है।
क्रोशे( क्रोशिया) से प्यार न होगा कम
इन दिनों हैंड मेड और मेक इन इंडिया ट्रेंड में हैं। साथ ही डिजाइनर से लेकर आम लोग भी ऐसे फैशन ट्रेंड को फॉलो करना चाहते हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान कम हो। यही वजह है कि क्रोशिया वर्क एक बार फिर से एक्शन में है। क्रोशिया के टॉप्स, उसके जैकेट्स, श्रग्स खूब पसंद किये जा रहे हैं। याद कीजिए,आपकी नानी-दादी कैसे घरों में बैठ कर धागों से क्रोशिया के कपड़े बनाती थीं। ये ओल्ड फैशन अभी गोल्ड बन गया है। खासतौर से बीच पार्टी या हॉली डे के लिए शॉर्ट्स के साथ ये खूब अच्छे लगते हैं। इसे कैजुअल तरीके से आराम से कैरी की जा सकता है।
ओवर साइज्ड डेनिम जैकेट का टाइम नहीं हुआ है ओवर
डेनिम कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता। बस अपना कलेवर बदल-बदल कर वह आता रहता है। कुछ ऐसा ही ओवर साइज्ड डेनिम जैकेट्स के साथ भी हुआ है। ओवर साइज्ड वाले डेनिम जैकेट 80 के दौर में खूब पहने जाते हैं, फिर धीरे-धीरे स्लिम-बॉडी फिट्स वाले जैकेट ट्रेंड में आये। लेकिन इन दिनों ओवर साइज वाले डेनिम खूब पसंद किये जा रहे हैं। ऐसे जैकेट्स के साथ बोल्ड कलर्स के टी शर्ट्स, हाफ स्लीव्स वाले टॉप्स के साथ इसे स्टाइल किया जा सकता है। इसे कैजुयल तरीके से किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इस तरह के जैकेट्स स्लिम फिट जींस या पैंट्स के साथ बेहद अच्छे लगते हैं, आपने सोनम कपूर को इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए खूब देखा होगा।