बालों की खूबसूरती अक्सर हेयर स्टाइल से मापी जाती है। वहीं बीते कई सालों से हेयर स्टाइल में एक और सितारा जोड़ने का काम हेयर एसेसरीज कर रही हैं और एक बार फिर से हेयर एसेसरीज ट्रेंड में आ गई है। कॉलेज का फंक्शन हो या ऑफिस पार्टी या फिर आपके किसी खास की शादी, हेयर एसेसरीज आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देती हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में किसी खास कार्यक्रम के लिए खुद को तैयार करने की सोच रही हैं, तो आप भी ज्वेलरी स्टाइल के गोल्डन और सिल्वर हेयर एसेसरीज से अपने बालों की रौनक को बढ़ा सकती हैं।
शादी के लिए कुंदन और पर्ल हेयर एसेसरीज
अगर आप किसी शादी या फिर कार्यक्रम में जाने की योजना कर रही हैं, तो इसके लिए कुंदन और पर्ल के हेयर एसेसरीज आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे। आप चाहें तो अपने हेयर स्टाइल को हाईलाइट करने के लिए कुंदन स्टाइल मेटल हेयर बैंड भी लगा सकती हैं। साथ ही गोल्डन या फिर सिल्वर शेड के साथ आप कुंदन चोटी के आकार में आने वालीं हेयर एसेसरीज को साड़ी या फिर लहंगा स्टाइल के साथ अपने बालों में सजा सकती हैं।
पार्टी के लिए फ्लोरल हेयर एसेसरीज
हेयर एसेसरीज की खूबी यह है कि आप अपने किसी भी लुक के साथ इसका प्रयोग कर सकती हैं। डिनर डेट या फिर किसी पार्टी के लिए फ्लोरल हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल कीजिए। सफेद रंग की डायमंड सी दिखने वाली फ्लोरल हेयर एसेसरीज को आप वन पीस ड्रेस, साड़ी या फिर सूट के साथ भी पहन सकती हैं।
जूड़ा पिन भी बालों पर लगेगा कमाल
जूड़ा पिन काफी सालों से फैशन में बना हुआ है। वहीं अब बाजार में कई तरह के स्टाइल के साथ यह पिन उपलब्ध है। डायमंड स्टील मटीरियल में जूड़ा पिन मिल जाता है। आप अपने लंबे बालों की हेयर स्टाइलिंग के लिए इन सभी पिनों का इस्तेमाल कर सकती हैं। या फिर गजरा स्टाइल में रबर बैंड भी आपको आसानी से कम कीमत में मिल जायेंगे।
फैंसी हेयर चेन
गले की चेन की तरह बालों के लिए भी कई तरह की स्टाइलिश चेन बाजार में मौजूद हैं। अगर आप अपने लुक को साधारण लेकिन आकर्षित बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए हेयर चेन सही पर्याय है। हेयर चेन का इस्तेमाल सबसे अधिक जूड़ा स्टाइल के साथ खिलता है। वहीं अगर आपके पास कोई चेन पहले से हैं तो, एक बार जरूर आप इसे अपने बालों में पहन सकती हैं।
हेयर ब्रोच
हेयर ब्रोच का इस्तेमाल आप अपने बाल में किसी भी जगह पर कर सकती हैं। शादी या फिर घर में होने वाले किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रण के लिए हेयर ब्रोच आप पर खूब जंचेगा। मल्टीकलर, डायमंड से लदे हुए यह हेयर ब्रोच पोनीटेल स्टाइलिंग के साथ बालों की चोटी में लगा सकती हैं। यह आपके साधारण लुक को नयापन देगा।