गर्मी के दिनों में बेहद जरूरी है कि न सिर्फ कपड़ों में बल्कि आपको अपने फुटवेयर्स को भी बदलने या अपग्रेड करने की जरूरत होती है, क्योंकि इस समय आपके पैरों में काफी पसीना होता है और इसकी वजह से पैरों में कई तरह के इंफेक्शन होते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं विस्तार से कौन से फुटवेयर्स गर्मी के लिहाज से परफेक्ट रहेंगे।
बंद शूज न पहनें
सबसे पहले तो इसी बात का ख्याल रखना जरूरी है कि बंद शूज गर्मी में कभी नहीं पहनने चाहिए, बल्कि ऐसे कोई भी फुटवेयर्स, जिसमें गर्मी लगने की परेशानी हो सकती है, इसलिए कोशिश करें कि शूज सोच समझ कर पहनें। कुछ बहुत ही अच्छे विकल्प हैं, जिन्हें आप ध्यान में रख सकती हैं और फुटवेयर्स खरीद सकती हैं।
क्लॉग्स

गर्मी के दिनों की बात की जाए, तो क्लॉग्स एक बेहतर विकल्प है, जिसमें आप अपने पैरों का ख्याल सही तरीके से रख सकती हैं, यह ऐसे स्लीपर स्टाइल के फुटवेयर्स होते हैं, जिसमें आपके पैर पीछे की तरफ खुले रहते हैं और चप्पल में ऊपर की तरफ छेद रहते हैं, जिससे आपको इसे पहनने में कोई परेशानी नहीं होगी और न ही आपको किसी भी तरह की दिक्कत आएगी। क्लॉग्स इसलिए गर्मियों में सबसे परफेक्ट माना जाने वाला चप्पल है, जिसे पहनना सभी पसंद करते हैं।
फ्लिप-फ्लॉप्स
फ्लिप फ्लॉप्स की भी यह खासियत होती है कि गर्मी का मौसम आते ही लगातार इसकी जरूरत पड़ने लगती है, ये फुटवेयर्स की खूबी यह होती है कि आप इसे आसानी से कभी भी पहन सकती हैं। इसे ट्रेडिशनल स्टाइल से लेकर कैजुअल स्टाइल तक में पहना जा सकता है। फ्लिप फ्लॉप्स की डिमांड हमेशा ही रहती है, खासतौर से ऑफिस जाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है, जिसको आपको जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए।
सैंडल्स
अगर सैंडल्स की बात करें, तो यह बात आपको जाननी चाहिए कि अचानक से सैंडल्स की डिमांड बढ़ जाती है, जब गर्मी की बात आती है। सैंडल्स हल्के होते हैं और सामने से खुले होते हैं, तो इन्हें पहनने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है, वेज सैंडल्स सबसे खास होते हैं और इनके रख-रखाव में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। प्लैटफॉर्म्स हील्स के साथ वाले सैंडल्स सबसे अधिक लोकप्रिय हैं इन दिनों। पैंट्स और फॉर्मल्स के साथ साथ भी गर्मी के दिनों में इनकी डिमांड रहती है, जिन्हें आपको पहनने के बारे में सोचना चाहिए। वहीं इनके अलावा, फ्लैट सैंडल्स भी हमेशा ही सबसे अच्छे स्टाइल के माने जाते हैं, जो हील्स पहनने में कम्फर्टेबल नहीं रहते हैं, तो उनके लिए ये एक अच्छा विकल्प है।
स्लिंग बैक्स

गर्मी के दिनों में अगर पार्टी मोड में हैं, तो आपके लिए स्लिग बैक्स वाले चप्पल और सैंडल्स बेस्ट विकल्प होते हैं, जिन्हें जरूर आपको अपने फुटवेयर विकल्प में रखना चाहिए। स्लिंग बैक्स चप्पलों की खूबी होती है कि यह हर रेंज में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने पॉकेट और बजट के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं।
कोल्हापुरी चप्पल्स

कोल्हापुरी चप्पल की यह खासियत है कि यह दिखने में बेहद अच्छे लगते हैं और गर्मी में कोल्हापुरी चप्पल का ट्रेंड भी काफी अच्छा रहता है, हालांकि यह जरूर है कि इसके रख-रखाव में दिक्कत होती है और इन्हें रोजाना पहनना आसान नहीं है, लेकिन गर्मियों में जब भी ट्रेडिशनल डे हों, आप इन्हें पहनने के बारे में जरूर सोच सकती हैं।
बैलेरिना शूज
गर्मियों में एक और शूज पहनना आपकी लिस्ट में शामिल हो सकता है, इन शूज में में बैलेरिना शूज की काफी लोकप्रिय हैं। बैलेरिना शूज को ड्रेसेज, स्कर्ट्स और कई वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इन्हें पहनने में भी कोई भी दिक्कत नहीं होती है। इसके कई स्टाइल मिल भी जाते हैं फुटवेयर्स शॉप्स पर, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार पहन सकती हैं।
ट्रेंडी कलर चप्पल्स

ट्रेंडी कलर के जो चप्पल होते हैं, गर्मियों में पॉप कलर्स के चप्पल्स पहनने में बहुत अच्छे लगते हैं। आप ऑरेंज, ग्रीन, पैरोट ग्रीन और ब्लू कलर के चप्पल खूब पहन सकती हैं।
स्लिप ऑन्स
स्लिप ऑन्स गर्मी में सबसे खूबसूरत दिखने वाले लुक फुटवेयर्स होते हैं, जिन्हें देखने में काफी मजा आता है और यह काफी ट्रेंडी भी दिखते हैं, इसके कई लुक्स मौजूद हैं। ज्यादातर न्यूड और व्हाइट रंग के स्लिप ऑन्स पसंद आते हैं सभी को, क्योंकि यह किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं।
गर्मी में फुटवेयर्स खरीदते हुए रखें इन बातों का ख्याल

एक बात का आपको ख्याल आपको रखना ही चाहिए कि इस मौसम में धूल-मिट्टी हवा में अधिक फैली हुई रहती है, सो आपको गर्मियों के लिए ऐसे फुटवेयर पहन लेने चाहिए, जो आपके पैरों को पूरी तरह से कवर करें और आपके पैरों को पूरी तरह से इंफेक्शन से बचा लें। एक बात का और ख्याल रखना अहम है कि हमेशा ऐसा है फुटवेयर चुनें, जिससे हवा आसानी से अंदर-बाहर जा पाएं और इससे आपके पैर भी बदबू से बच सकेंगे। आपको इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि गर्मी का महीना ऐसा महीना होता है, जब आपको जरूरत से ज्यादा पहले टैनिंग हो जाती है, तो आपको कॉटन से बने शूज पहनने के बारे में भी सोचना चाहिए। साथ ही अगर आपको अधिक पसीना होने की परेशानी है, तो आपके लिए लाइट और आरामदायक जूते पहनना ही सबसे सही तरीका होगा। इसके अलावा, आपको लेदर या चमड़ों के जूतों को भी पहनने से बचना चाहिए। एक बात और समझें कि कोई भी जूता या जूती या फुटवेयर्स टाइट न हों, नहीं तो गर्मी में ब्लड सर्कुलेशन की समस्या हो सकती है और इससे सूजन और दर्द की समस्या भी हो सकती है।