तेज भागती-दौड़ती दुनिया में वीकेंड ही है जो हमें रोज के मुकाबले ज्यादा नींद लेने का मौका देता है और ऐसे में ब्रेकफास्ट का समय छूट जाता है और लंच टाइम के लिए अभी काफी समय होता है, बस इसी समय पेट में लगने वाली तेज भूख की पूर्ति के लिए बना है ‘ब्रंच’। ब्रेकफास्ट और लंच के बीच में जो खाना खाया जाता है, उसे कहा जाता है ब्रंच। हर वीकेंड होने वाले इस ब्रंच डेट पर आप कई बार अपनी सहेलियों के साथ बाहर गई होंगी और वीकेंड पर यह तय करना कि ब्रंच पर क्या पहना जाए, यह आपको टास्क लगता होगा। आपके इसी टास्क को थोड़ा आसान करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं परफेक्ट ब्रंच के लिए परफेक्ट आउटफिट के पांच स्टाइलिश विकल्प।
जीन्स-टॉप और शूज
अपने वीकेंड ब्रंच को कैजुअल रखें और अपनाएं करीना कपूर खान की तरह क्लासिक स्टाइलिश लुक। डेनिम से आसान ऑप्शन क्या ही हो सकता है? अपने डेनिम पैंट्स के साथ कोई भी प्लेन या प्रिंटेड टॉप पहनें, पसंद हो तो जैकेट भी कैरी कर सकते हैं। अपने पांवों को हील्स से आराम दें और पहनें वॉकिंग शूज!
डंगरी
डंगरीज का फैशन कभी आउट नहीं होता। यह आपके ब्रंच के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसे चाहें तो फुल स्लीव्स और हॉल्टर नेक के टीशर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं या फिर जान्हवी कपूर को फॉलो करते हुए वूलन क्रॉप टॉप को भी इसके साथ स्टाइल कर सकती हैं।
को-ऑर्ड
को-ऑर्ड इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऑफिस लुक हो या ब्रंच आप इसे हर जगह कैरी कर सकती हैं। फर्क बस इतना है कि ब्रंच के लिए को-ऑर्ड को कैजुअल रखें। कटरीना कैफ का यह येलो कलर का को-ऑर्ड ब्राइट एंड फ्रेश लुक दे रहा है जो ब्रंच के लिए परफेक्ट है।
प्रिंटेड ड्रेस
ब्रंच का मतलब हमेशा आउटिंग ही नहीं होता। तो, इस बार अपने दोस्तों को घर में इंवाइट करें और इंस्पीरेशन लीजिए अनन्या पांडे की इस प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस से। फ्लावर प्रिंट्स और ऐसे खुशनुमा कलर्स आपको अच्छा लुक तो देंगे ही, बल्कि आपके दोस्तों को अच्छी वाइब भी देंगे।
साड़ी
तो, साड़ी! इससे अच्छा, इजी और हर ओकेजन, हर लोकेशन के लिए परफेक्ट आउटफिट क्या हो सकता है। जब कुछ न सूझे तो एक सिंपल कॉटन साड़ी पहने। बालों को खुला रखें या मेसी बन बनाएं। छोटी इयरिंग्स और आंखों में काजल। आपका यह इंडियन ब्रंच लुक आपको खास बना देगा।