शादी आपके घर की हो या फिर किसी रिश्तेदार के यहां पर या फिर आप खुद की शादी की योजना बना रही हैं, तो इसमें तैयारी की लिस्ट सबसे लंबी होती है। शादी के हर फंक्शन के लिए अलग-अलग तरह के कपड़ों का चयन हम कर लेते हैं। लेकिन अक्सर हम फुटवियर को लेकर समझौता कर लेते हैं। हम यह सोचते हैं कि एक ही फुटवेयर हम हर फंक्शन के लिए पहन लेंगे। गोल्डन या फिर काले रंग का फुटवियर पहनने के साथ हमें ऐसा लगता है कि शादी में स्टाइलिश दिखने की तैयारी पूरी हो गई। हालांकि ऐसा करना आपको स्टाइलिश नहीं बल्कि आम लोगों की कतार में लाकर खड़ा कर देता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि शादी की तैयारी के बीच आप कैसे फुटवियर।
स्नीकर्स

जी हां, स्नीकर्स बीते कुछ समय से शादी के फुटवियर के तौर पर काफी पसंद किया जा रहा है। आप अपने लहंगे या फिर शादी की साड़ी के साथ ब्राइडल स्नीकर्स का चयन कर सकती हैे, जो कि लुक में काफी आकर्षित रखने के साथ आपके लिए शादी की भागदौड़ में आरामदायक अहसास भी देता है। स्नीकर्स पहनने में बहुत ही सहूलियत पैरों के देते हैं। इतना ही नहीं इस तरह के स्नीकर्स बाजार में आपको 500 से 2 हजार रुपए में आसानी से मिल जाते हैं। यहां तक कि शादी खत्म होने के बाद हर दिन पहनने के लिए आपके लिए काम की डील साबित होती है। शादी के दिन के अलावा आप शादी के किसी दूसरे फंक्शन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
फ्लैट चप्पल डिजाइन

अगर आपको हाई हील्स डिजाइन के चप्पल पहनना पसंद नहीं है,तो आप फ्लैट चप्पल डिजाइन का चयन खुद के लिए कर सकते हैं। कई बार एथनिक लुक के साथ हाई हील्स पहनना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में फ्लैट चप्पल आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। फ्लैट चप्पल में भी कई तरह के डिजाइनदार ब्राइडल चप्पल मौजूद हैं। अगर आप शादी के दूसरे फंक्शन हल्दी या फिर मेहंदी और संगीत के लिए फुटवेयर तलाश कर रही हैं, तो फ्लैट चप्पल आपको 500 रुपए के अंदर आसानी से मिल जाती हैं। सिंपल होने के साथ इस तरह के चप्पल बहुत ही स्टाइलिश दिखाई पड़ते हैं।
जूती

जूती का ट्रेड शादी के फुटवेयर से कभी भी पुराना नहीं होता है। शादी का मतलब ही पारंपरिक लुक होता है। शादी के इसी लुक के लिए जूती आपके लिए एक बेहतरीन और स्टाइलिश पर्याय बनकर आती है। दिलचस्प है कि जूती की खूबी यह है कि आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी जूती को स्टाइल कर सकती हैं। आप अपने लहंगे के रंग से मिलती हुई जूती भी खरीद सकती हैं। जूती आपको कई तरह के डिजाइन में कम से लेकर अधिक कीमत में मिल जाएगी। अपने शादी के कपड़ों से मेल खाते हुई जूती आप खरीद सकती हैं। इसके साथ हील्स में भी आपको कई सारे पर्याय फुट वेयर के हिसाब से मिल जाते हैं। अगर आप हील्स पहनना पसंद करती हैं, तो यह आपके शादी के लुक में चार चांद लगा देगा।
फुटवेयर खरीदने में न करें देरी

अक्सर ऐसा होता है कि शादी की शॅापिंग के दौरान फुटवियर का नंबर सबसे आखरी में आता है। लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है। आपको हमेशा शादी के कपड़ों के साथ फुटवियर खरीदने की प्लानिंग करनी चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि शादी के कपड़ों के बाद तुरंत फुटवियर को लेने की योजना बनाएं। आप यह भी कर सकती हैं कि आपको जिस तरीके का फुटवेयर चाहिए उसे आनलाइन पसंद कर लें और दुकान पर जाकर उसी तरह का फुटवेयर लें। इससे आप अपना काफी समय बचा लेती हैं। जैसे ही आपकी शादी की ड्रेस तैयार हो जाती है, तो ज्वेलरी और फुटवेयर के साथ आप अपने लुक को पूरा होते हुए देख सकती हैं।
शादी की जगह की भूमिका

आप सोच रहे होंगे कि फुटवियर खरीदते समय शादी के जगह का क्या लेना-देना है। लेकिन ऐसा नहीं है। शादी का फुटवियर खरीदते समय जगह की भूमिका बहुत बड़ी है। शादी का सैंडल लेने से पहले यह देख लें कि शादी कहां पर होनी है। शादी किसी खुले मैदान में है या फिर बॉलरूम में। इससे आपको समझ आएगा कि आपको किस हिसाब से सैंडल लेनी है, ताकि आपको स्टाइल के साथ चलने में भी सहजता महसूस हो।
सैंडल के साथ प्रैक्टिस करना जरूरी

सैंडल खरीदने के बाद आपको अपनी शादी के ड्रेस के साथ जरूर उसे पहनकर देखना चाहिए। आपको इससे पता चलेगा कि आपके शादी का लुक दिखने में स्टाइलिश लगता है यानहीं। जाहिर सी बात है कि सही सैंडल का चुनाव आपके लुक को पूरा करता है।आप कभी भी शादी की सैंडल को एक या दो घंटे तक पहनकर रखें। इससे आपको पता चलेगा कि आपके लिए सैंडल कितना आरामदायक है। ध्यान रखें कि शादी की सैंडल में स्टाइल होने के साथ आराम वाला अहसास भी सबसे जरूरी है। अगर ऐसा आप नहीं करती हैं, तो पूरी शादी में सैंडल को लेकर असहज महसूस करते हुए परेशान रहेंगी।
सैंडल ऐसी लें जो बाद में करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में अगर आपको किसी शादी का हिस्सा बनना है, तो हील्स में खुलेपन का चयन करें। जिससे आपको परेशानी अधिक न हो। ग्लैडिएटर्स सैंडल्स से अच्छे विकल्प भी कुछ नहीं होते हैं। इसकी अच्छी बात यह होती है कि यह सामने से खुले-खुले रहते हैं, जिसकी वजह से आपको पैरों में गर्मी की परेशानी नहीं होगी और न ही पैरों से बदबू आएंगे।
फुटवेयर्स चुनने का एक तरीका यह भी
अगर आप शादी के दौरान क्लासी और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो इसके लिए आप न्यूड शेड के पंप हील्स का चुनाव कर सकती हैं। इसकी पेंसिल हील आपके शादी लुक को स्टाइलिश बना देती है। खासतौर पर हल्दी और संगीत के दौरान यह आपके लुक में चार चांद लगा देगी। फ्लैट्स सैंडल को भी आप शादी के दौरान अपनी पसंद का हिस्सा बना सकती हैं. अगर आपको किसी और शहर में शादी के लिए जाना है, तो यातायात के लिए फ्लैट्स आपको स्टाइल के साथ आरामदायक अहसास भी कराता है। शादी ब्रंच के लिए भी फ्लैट्स एक अच्छी पसंद बन सकता है।
शादी के लिए इनको न भूलें कस्टमाइज फुटवियर

अगर आप खुद को क्वीन लुक में देखना चाहती हैं,तो शादी के दिन के लिए आप मोती वाले ब्राइडल शूज भी ले सकती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार खुद इसे ऑर्डर देकर बनवा सकती है। आप इसमें हाई हील्स या फिर प्लेटफार्म हील्स भी लगवा सकती हैं। बोहो स्टाइल ब्राइडल शूज। इन दिनों इस तरह की शूज की मांग भी तेजी से हो रही है। देखने में इस तरह की शूज काफी आकर्षित लगते हैं। साथ ही आप इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। खासतौर पर हल्दी और संगीत के लिए बोहो डिजाइन शूज आप बिना किसी झिझक के पहन सकती हैं। इसके साथ आप खुद के लिए कोल्हापुरी सैंडल को भी कस्टमाइज करवा सकती हैं। हालांकि कस्टमाइज करने के कारण आप फुटवेयर्स की खरीदी पर अधिक पैसे खर्च कर देती हैं, लेकिन यह आपको काफी आकर्षित लुक देता है और लोगों के बीच आपको पसंदीदा बना देता है। वहीं अगर आप खुद को सिंपल लुक और कम खर्च में देना चाहती हैं, तो इसके लिए सितारों वाली जूती सबसे अच्छा पर्याय बन जाता है। साथ ही आप पर्ल वाली जूती को भी खुद के लिए पसंद कर सकती हैं। यह आपके हर तरह के ड्रेस और ड्रेस के रंगों के साथ अच्छी दिखाई पड़ती है और एक ही जूती में आपका सारा काम भी हो जाता है।