मां से जुड़ी हर बात खास होती है, उससे एक अलग ही जुड़ाव हो जाता है खासतौर से बेटियों का, न सिर्फ उनसे भावना जुड़ती है, बल्कि उनसे जुड़ी हर चीज के साथ इमोशन जुट जाते हैं, ऐसे में मां की साड़ियां और गहने वे चीजें होती हैं, जिनका फैशन कभी भी पुराना नहीं हो सकता है, तो आइए जानें उन फैशन स्टाइल स्टेमेन्ट्स को, जो हमें अपनी मांओं से मिलते हैं और जिन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
सिल्क साड़ी
हर बेटी की यह ख्वाहिश होती है कि वह अपनी मां की पहनी हुई साड़ियों को पहनें, मांएं भी हमेशा ही बेटियों के लिए अपनी अच्छी साड़ियों को हमेशा ही सहेजती रहती हैं। खासतौर से सिल्क की साड़ियां हर मां अपनी बेटी को गिफ्ट करना पसंद करती हैं। गोल्डन और पिंक कलर की सिल्क साड़ी अमूमन लड़कियां अपनी मां से लेकर ही पहनती हैं। आप चाहें तो सिल्क साड़ी स्टाइल में लेटेस्ट ट्विस्ट यह दे सकती हैं कि एक कॉन्ट्रास्ट कलर में ब्लाउज बनवा सकती हैं या फिर क्रेप जैकेट्स के साथ भी इसे स्टाइल करेंगी तो अच्छा लगेगा।
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ियां भी उन साड़ियों में से एक होती हैं, जो लगभग हर महिला ने अपनी-अपनी शादियों में जरूर पहनी होती है और कई मांएं अपनी बेटियों को शादी में वहीं साड़ी गिफ्ट में देना पसंद करती हैं। और बनारसी साड़ियां ऐसी होती हैं कि उन्हें जितना भी सहेजा जाए, उनकी खूबसूरती और बरकरार रहती है। तो आप भी अपनी मां की खूबसूरत बनारसी साड़ी के साथ बेल्ट वाली स्टाइल का लुक कर सकती हैं।
मां की शादी का नेकलेस
मांएं अपनी शादी में जो गहना पहनती हैं, खासतौर से एंटीक ज्वेलरी वे भी इन दिनों पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। स्टोन्स वाले नेकलेस भी काफी अच्छे लगते हैं। तो आप भी अपने हर लुक के साथ इसे पहन सकती हैं।
पैरेलल पैंट्स
आप अगर यह मान बैठी हैं कि आपकी मां आपकी तरह फैशनेबल नहीं हुआ करती होंगी तो हो सकता है
आप शायद गलतफहमी में हो, क्योंकि आपको अपनी मां के संदूक में पुराने पैरलल पैंट्स जैसे स्टाइल स्टेटमेंट की चीजें फिर से खोजनी चाहिए और फिर उन्हें अपने नए अंदाज के टॉप्स और टी शर्ट्स के साथ स्टाइल करें।
लांग जैकेट्स और शॉल्स
मॉम के वार्डरोब की कुछ और खास चीजें, जो कभी पुरानी हो ही नहीं सकती हैं, वे हैं उनके गर्म कपड़े, जिनमें जैकेट्स और कार्डिगन और शॉल्स आते हैं, इन्हें अपने तरीके से ठंड के महीने में स्टाइल करें। शॉल्स को आप स्टोल के तरह भी स्टाइल कर सकती हैं।