गर्मी के मौसम में अगर किसी फंक्शन में जाना पड़े, तो इस बात की टेंशन जरूर हो जाती है कि आखिर किस तरह के कपड़े पहने जाएं, क्योंकि भारी-भड़कम कपड़े पहन कर पसीना भी आता है और कपड़े अगर सूती नहीं होते हैं तो ही शरीर में कई तरह के रैशेज भी आ सकते हैं, ऐसे में आइए जानें पार्टी वेयर के लिए क्या विकल्प हो सकते हैं।
शर्ट्स एंड डेनिम
शर्ट्स और डेनिम सबसे बेस्ट विकल्पों में से एक विकल्प है, जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए, यह आपके लिए इसलिए भी बेहतर होते हैं, क्योंकि शर्ट्स और डेनिम काफी कूल रहते हैं और कूल लुक भी दे देते हैं। शर्ट्स की खूबी यही होती है कि ये लिनन और बाकी और भी कई अंदाज के मिलते हैं, जो गर्मी में बहुत राहत देने का ही काम करते हैं। इसलिए शर्ट्स और डेनिम के स्टाइल को भी कम्फर्टेबल जूते के साथ गर्मी में पार्टी वेयर के रूप में पहना जा सकता है।
शॉर्ट ड्रेस
गर्मी के महीने में लॉन्ग ड्रेसेज की जगह आपकी कोशिश यही होनी चाहिए कि शॉर्ट ड्रेसेज ही पहने जाएं। अधिक लांग ड्रेस पहनना आपके लिए गर्मी के मौसम में पसीने बहने का सबब बन सकता है और आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप शॉर्ट ड्रेस के विकल्प अधिक रखें। कुछ कूल कलर्स आपके लिए अच्छे रहेंगे, जिनमें स्काई ब्लू कलर्स से लेकर ग्रीन रंग के कई कलर अच्छे रहेंगे।
ड्रेस के साथ ब्लेजर
ड्रेस एक ऐसी चीज है, जिसके साथ आपको ब्लेजर डालने की कोशिश करनी चाहिए, गर्मी में ब्लेजर पहनना तो ठीक नहीं होगा, लेकिन ब्लेजर को स्टाइलिश अंदाज में अपने कंधे पर आप रख सकती हैं, ऐसे में आपका पूरा लुक खूबसूरत नजर आएगा और साथ ही आपको ब्लेजर के साथ एक नया स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।
इवनिंग गाउन
ऐसे इवनिंग गाउन जो बहुत अधिक सितारों वाले या सीक्वंस वाले न हों, उन्हें बड़े ही प्यार से पहना जा सकता है, ये बड़े ही प्यारे भी नजर आते हैं। इवनिंग गाउन की यह खूबी होती है कि इनके साथ आपको अधिक एसेसरीज पहनने की जरूरत नहीं होती है। आप इन्हें आराम से पहन सकती हैं, तो बहुत अधिक फ्लेयर्स वाले नहीं, केन लगे हुए भी गाउन न पहनें, कुछ अच्छे से इवनिंग गाउन, जो कि पहनने में भी कम्फर्टबेल हों, उन्हें ही पहनने के बारे में सोचें।
कफ्तान ड्रेसेज
कफ्तान ड्रेसेज भी गर्मी के महीने के लिए अच्छे होते हैं, ये भी काफी ढीले-वाले और कम्फर्टेबल होते हैं, साथ ही काफी स्टाइलिश भी नजर आते हैं, तो इन्हें भी बड़े ही शौक से पहना जा सकता है और घंटों पार्टी का लुत्फ उठाया जा सकता है।