अपने बैग का ख्याल रखने के लिए बेहद जरूरी है कि कुछ टिप्स अपनाया जाए, नहीं तो आपके महंगे बैग्स में गंदगी छुप जाती है और फिर वो खराब दिखने लगते हैं, इसलिए आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किस तरह से बैग का ख्याल रखा जा सकता है।
अपने बैग को टांग कर न रखें
एक गलती जो हम सभी हर बार दोहराते हैं, वो यह होती है कि हम अपने बैग को हमेशा टांग देते हैं, जबकि यह हमारी बेवकूफी ही होती है। दरअसल, टांगने से जो बैग के हैंडल हैं, वो समय से पहले ही खराब होने लगते हैं, आपने गौर किया होगा वो ऐसे दिखने लगते हैं, एक समय के बाद, जैसे पुराने हो गए हों या फिर जैसे उन्हें आपने नए ख़रीदे नहीं हों या फिर वो ब्रांडेड भी न हों। इसलिए जरूरी है कि आपको इस बात का ध्यान रखना ही होगा कि आप अपने बैग को टांग कर हरगिज न रखें। उन्हें हमेशा किसी ऐसी जगह पर रखें, जहां उनके हैंडल को किसी सहारे की जरूरत न हो।
रौशनी से दूर रखें
हम इस बात की गलती भी हर बार करते हैं और हमें इस बात का भी आइडिया नहीं होता है कि हमें अपने बैग को रौशनी से दूर रखने की हमेशा जरूरत होती है और हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए। इसकी सबसे बड़ी वजह क्या होती है, वजह यही है कि हम इस बात से भी अनजान होते हैं कि हम जो मेकअप इस्तेमाल करते हैं या कुछ डेलिकेट यानी नाजुक कपड़े होते हैं, ठीक इसी तरह बैग भी रौशनी के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। इसलिए उन्हें अगर रौशनी में अधिक रखा जाएगा, तो इससे बैग की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। इसलिए एक्सपर्ट राय देते हैं कि आपके बैग में फफूंदी न लगे, इसके लिए आपको रौशनी से दूर रखना चाहिए, साथ ही फंगस न लगे, इसके लिए कम नमी वाली जगह पर रखिए।
एक और बैग का इस्तेमाल
अब आपको हो सकता है कि इस बात में दम न दिखे, लेकिन आपको अपने बैग की सुरक्षा के लिए एक और बैग या कवर जो कि डस्ट या गंदगी से आपके बैग को बचाएंगे। या फिर आप चाहें तो अपने बैग्स को बटर पेपर और बब्बल रैप में रखें, इससे आपके बैग सुरक्षित रहेंगे, कभी भी अपने बैग को अख़बारों में रखें न ही कभी प्लास्टिक बैग्स में रखें, इससे भी आपके बैग ख़राब हो सकते हैं। हर बैग के साथ जो डस्ट बैग्स आते हैं, आप उनमें ही इसे रखेंगी, तो आपके लिए बेस्ट होगा।
वॉशिंग मशीन में न धोएं
यह गलती भी आपको अपने बैग के साथ कभी नहीं करनी चाहिए। जी हां, इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपको अपने वॉशिंग मशीन में कभी अपने बैग्स को धोने की गलती नहीं करनी चाहिए, हमेशा एक नरम कपड़े का इस्तेमाल करना है और उससे ही सूखे हाथों से बैग साफ करना है, आपको कभी भी हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल भी नहीं करना है, आपको आपके बैग का सतही हिस्से का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए कि उसे गीला न रखें, क्योंकि गीले रहेंगे, तो वो खराब हो सकते हैं।
बैग स्प्रे का करें इस्तेमाल
अगर आपके बैग को आपको लम्बे समय तक बेहतर रखना है, तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि एक अच्छा प्रोटेक्टिंग स्प्रे का इस्तेमाल किया जाए, ये स्प्रे आपको समय-समय पर बैग पर डालती रहें, इससे आपका बैग बेहतर रहेगा और बैरियर का काम स्प्रे करेगा।
नुकीली चीजों से दूर
एक बात का आपको और ख्याल रखना जरूरी है कि अगर आपके बैग में कोई नुकीली चीज होगी या फिर आप नुकीली चीजों के पास अपने बैग को रखेंगी, तो इससे आपको दिक्कत होगी, क्योंकि यह आपके बैग की सतह को खरोंच या नुकसान पहुंचा सकते हैं। चाबी, पेन या कैंची जैसी चीजों को एक अलग पाउच में रखना ही बेहतर होगा।
अपने बैग को ऑर्गनाइज करें
अपने बैग को बेहतर रखने के लिए जरूरी है कि उन्हें ढंग से ऑर्गनाइज किया जा सके। इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर आप अपने बैग को साफ करें, जो भी चीजें उसमें रखी हैं, उन्हें सही से रखें और सफाई कर लें, बिखरी रखी हुईं चीजें आपके पूरे बैग को ख़राब कर देंगी। आपके बैग का फोम सही तरीके से फंक्शन करें, इसके लिए अगर आपके बैग में सही से डिजाइन किये हुए कम्पार्टमेंट्स हैं तो उन्हें ऑर्गनाइज करना ही आपके लिए बेस्ट विकल्प है। साथ ही बैग में बिना मतलब की चीजों को भरने की कोशिश न करें। इससे भी आपके बैग में दाग लगेंगे और बैग की उम्र कम हो जाएगी।
मेकअप का सामान रखें ध्यान से
आपको इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि मेकअप को कभी भी खुले में न रखें, क्योंकि यह आपके बैग में दाग लगा देंगे और फिर आपको काफी परेशानी हो जाएगी, कई बार लिपस्टिक और आई लाइनर जैसी चीज आपके बैग को खराब कर देती है और कई बार उसे साफ करने पर भी नहीं हटती है, इसलिए मेकअप के पाउच को भी साफ करें समय-समय पर और एक अलग ही पाउच रखें।
हर बैग का अलग तरह का केयर
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका जैसा भी बैग है, उसकी सफाई उसी तरह से होगी, जैसे कि अगर आपका बैग नायलॉन का है, तो आप इसे बाकी बैगकी तुलना में अलग तरह से साफ करेंगे। नायलॉन वाले बैग्स को आप चाहें तो हल्के साबुन से धीरे से हाथ से धो सकती हैं, ये बैग्स आपके पानी से भी साफ हो जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ, आपको एक बड़े साफ तौलिये का इस्तेमाल करना होगा और फिर इसे अगर आप हवा में सुखाएंगी, तो आपका बेहतर हो जायेगा बैग। वहीं अगर आपके बैग लेदर के हैं, तो इसके लिए आपको गर्म पानी और बर्तन धोने वाले साबुन का घोल इस्तेमाल करना होगा और फिर इसमें एक मुलायम कपड़ा डुबोना होगा, फिर लेदर के बैग को अच्छे से साफ करना होगा। वहीं दूसरी तरफ तौलिये से भी अगर आप इसे साफ करती हैं, तो आपका बैग काफी अच्छा हो जायेगा। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि कभी भी साबुन से आपको अपने बैग्स के चेन साफ नहीं करने चाहिए, क्योंकि इससे चेन खराब होंगे और उनका कलर भी जायेगा, सो इन बातों का भी आपको ध्यान रखना हो होगा।
कभी ठूस कर न रखें बैग
कई बार हम अपने वार्डरोब में अपने बैग्स को सही से जगह नहीं देते हैं, हमारे जेहन में यह बात होती ही नहीं है कि अगर बैग्स को सही तरीके से न रखा जाए, तो ठूस कर रखने से हमारे बैग्स खराब हो सकते हैं। इसलिए ऐसे कभी भी ठूस कर बैग्स को नहीं रखना बेहतर होता है, इससे मटेरियल खराब हो जाते हैं और इसके चेन भी बुरी तरह से खराब होते हैं। आपके बैग के शेप या आकार मेंटेन रहें, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बैग में हमेशा कुछ ऐसी चीज भर कर रखें, जिससे कि वो जिस शेप में हैं, उसी शेप में रहें, नहीं तो सही तरीके से अगर आपके बैग को नहीं रखा जाएगा, तो आपके बैग बेहतर नहीं दिखेंगे।
छोटी-छोटी परेशानी होने पर भी रिपेयर करें
कई बार हमें लगता है कि अभी तो काफी समय है, बाद में इसे ठीक करवाएंगे या फिर बैग में थोड़ी सी ही तो दिक्कत हुई है, देखते हैं क्या करना है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि अगर ये दिक्कतें बेहतर नहीं होंगी, तो वो धीरे-धीरे बड़ी परेशानियों का कारण बन सकती हैं, इसलिए छोटी-छोटी मरम्मत को करवाते रहना आपकी बैग की उम्र बढ़ा सकेगी। इसलिए जरूरी है कि इंतजार किये बगैर बैग ठीक करवाए जाएं, क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगी, तो एक साधारण बैग भी लम्बे समय तक आपके हाथ में टिका रहेगा।