मौके के हिसाब से आउटफिट परफेक्ट ! एसेसरीज परफेक्ट ! फुटवियर परफेक्ट ! लेकिन ये क्या !! पूरे लुक को बर्बाद कर दिया, आपके मिस मैच बैग ने। जी हां, सबकुछ परफेक्ट होते हुए भी अगर आपने अपने बैग को नजरअंदाज कर दिया है, तो यह आपके लुक और पर्सनैलिटी दोनों को बर्बाद कर सकता है। जो ये कहते हैं कि अरे बैग में क्या रखा है ? उनसे आपको कहना चाहिए, एक परफेक्ट बैग की कीमत तुम क्या समझोगे, फैशन को नहीं समझने वाले बाबू !! हाहा ये सिर्फ एक मजाक था, लेकिन ये सच है कि बैग भी आपके फैशन स्टेटमेंट का अहम हिस्सा है और अमूमन हम इसे फॉर ग्रांटेड ही ले लेते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि हर लुक के साथ, अलग-अलग बैग्स खरीदना आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली है ही नहीं। साथ ही लेदर और ऐसी चीजों से बने बैग, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हो, उन्हें अधिक खरीदना भी नहीं चाहिए। मगर, इसका भी हल हमारे पास है। हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी बैग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप किसी भी ओकेजन पर इस्तेमाल कर सकती हैं और जो सस्टेनबल भी हो :
क्रॉस बॉडी/ कर्वी / बेल्ट/ रिस्टलेट बैग
आपको स्टाइलिश भी दिखना है और इसे कैरी करने में अधिक झंझट भी नहीं पालना है, तो क्रॉस बॉडी, कर्वी, बेल्ट व रिस्टलेट बैग जैसी वेरायटी वाले बैग आपके पास होने ही चाहिए। इस बैग को आप बिना हाथ का इस्तेमाल किये कैरी कर सकती हैं, इसे कमर पर बेल्ट की, बॉडी क्रॉस के रूप में, साइड बैग के रूप में या कई तरीकों से स्टाइलिंग करके इस्तेमाल किया जा सकता है। फिर चाहे दिन हो या रात आप हर समय इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। खासतौर से वेकेशन के दौरान ये आपके लुक को खास तो बनाएगा ही, आपके कार्ड्स, फोन भी आपके पास ही सुरक्षित रहेंगे, उन्हें खोने का डर आपको नहीं सताएगा। खरीदने से पहले इनकी क्वालिटी का भी ख्याल जरूर रखें। आप इसे नाइट आउट, डेट नाइट्स, फॉर्मल फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं।
स्ट्रॉ बैग
आपके बैग्स के कलेक्शन में एक स्ट्रॉ बैग तो होने ही चाहिए, इसकी सबसे खास बात यही है कि ये इको फ्रेंडली तो है ही। हैंडी भी है। इस बैग को आप शॉपिंग से लेकर, डिनर डेट, ब्रंच पार्टी, बीच पार्टी, पिकनिक और वेकेशन जैसे हर मौके पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल शादी-व्याह में भी लेदर बैग्स की जगह ये बैग्स ही अधिक इस्तेमाल हो रहे हैं। स्ट्रॉ बैग्स आपको आसानी से आपके बजट में मिल जायेंगे। ये कई शेप्स व साइज में उपलब्ध हैं। ये बोहमियन अंदाज़ वाले बैग आप डेनिम, फ्लोरल ड्रेस, स्नीकर्स से लेकर सलवार कमीज के साथ भी पेयर अप कर सकती हैं।
ओवर साइज बैग्स / बैक बैग्स
आपके स्टाइलिश मस्ट हैव बैग्स में एक बैग पैक या बैक या एक ओवर साइज बैग तो होना ही चाहिए, जिसे आप कभी भी शॉपिंग पर इस्तेमाल कर सकें, कभी अचानक दो दिन के लिए बाहर जाना हो तो ब्रीफकेस निकालने की जरूरत न पड़े। ओवर साइज बैग्स कई बार फोल्डिंग वाले भी होते हैं, जिसे आप हैंडी बनाने के लिए छोटा करके अपने पास रख सकती हो, तो कुछ बैग्स आप हर दिन कई पर्पस के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। डफल बैग्स भी इस श्रेणी में आते हैं और बहुत काम के होते हैं। इसके भी कई साइज, कलर्स, डिजाइन, ब्रांड उपलब्ध हैं। आप अपनी बजट के अनुसार इसे खरीद सकती हैं।
टोटे बैग्स
जैसे आपकी मेकअप वैनिटी में एक रेड हॉट लिपस्टिक का होना मस्ट है, वैसे ही एक टोटे बैग तो आपके पास होना ही चाहिए, क्योंकि आप इसे हर लुक के साथ कैरी कर सकती हैं और अपने लिए एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। आप इसे जिम, शॉपिंग, कॉलेज, ट्रेवलिंग, डे पार्टी जैसे कई अवसर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। एक तो यह स्टाइलिश लुक देता ही है। इसमें जरूरत की आपकी सारी चीजें भी आराम से आ जाती हैं। वर्किंग वुमन के लिए तो ये ब्लेसिंग है, जो इसमें आपकी पूरी दुनिया लेकर साथ चल सकती हैं। बस आपको इसे खरीदते समय इसके डिजाइन, कलर, प्रिंट्स, फैब्रिक का ध्यान रखना है, जो आपकी पर्सनैलिटी से मैच करे। इसकी वेरायटीज हर रेंज में बाजार में उपलब्ध है।
क्लच
आपके घर में पड़े छोटे से बैग को देख कर, हो सकता है आपकी मम्मी पूछ दे, बेटा इतनी छोटी सी पर्स में क्या आएगा ? इन पर इतने पैसे क्यों बर्बाद कर दिया ? लेकिन तब जरूरत है कि आप अपनी मॉम को समझाएं क्लच एक ऐसा बैग है, जिसे आप हर मौके पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे वेस्टर्न और ट्रेडिशनल, वीकेंड पार्टी , डिनर डेट्स, ऑफिस के किसी फॉरमल फंक्शन पर आप हर तरह के आउटफिट के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। बस ध्यान ये रखना है कि बहुत भड़कदार नहीं, बल्कि एलिगेंट क्लच का चुनाव करें। मल्टी कलर, फंकी प्रिंट्स वाले क्लच हर मौके ले लिए परफेक्ट होते हैं।