होम मेकर्स की बात जब भी आती है, तब हमारे जेहन में यही बात आती है कि उनके लिए तो फैशन का मतलब केवल साड़ी है। जबकि साड़ी भी उनके लिए उनकी चॉइस बननी चाहिए, कोई दवाब नहीं। यही नहीं अगर कोई होम मेकर चाहती हैं कि उनके लिए सहजता यानी कंफर्टेबल रहना ही उनके लिए फैशन हैं, तो उन्हें ऐसे रहना का भी हक है। उन्हें किसी भी उनका भी पूरा हक है कि घर में रहते हुए वह अपने ‘फैशन फ्रीडम’ को अपनाएं और एन्जॉय करें। सो, हम यहां ऐसी पांच बातें बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से होम मेकर अपनी फैशन पसंद-नापसंद को अपना सकती हैं। आइए, उनके बारे में जानें
साड़ी पहनना ‘आवश्यक है, किसने कहा
अमूमन घर में रहते हुए अगर आपसे कोई कहता है कि साड़ी ही पहने रहिए, तो उन्हें कहिए साड़ी ड्रेप करने की उन्हें नहीं, बल्कि सामने वाले को अपनी मानसिकता को अनफोल्ड करने की जरूरत है और नए तरीके से सोचने की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है कि साड़ी बेहद खूबसूरत लिबास है, लेकिन चूंकि यह सोच कि एक महिला साड़ी में सबसे ज्यादा संस्कारी लगती है, तो यह बिल्कुल गलत है।
ट्रेडिशनल अंदाज में ही कपड़े पहनें, जरूरी नहीं
यह सोच भी हर एक होम मेकर को बदलनी चाहिए कि घर पर ही रहना है तो, हमेशा ट्रेडिशनल या पारंपरिक तरीकों से ही कपड़े पहनें, कहीं बाहर नहीं जाती हैं तो आपको क्या जरूरत है। ऐसा बिल्कुल नहीं, हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि महंगे या ब्रांड के पीछे आप पैसे खर्च करें, बल्कि आपके घर में ही आप अगर फैशन के शौक रखती हैं तो साड़ी को कई अलग-अलग अंदाज में ड्रेप करें, खुद के लिए करें, किसी दूसरे को दिखाने के लिए नहीं। इन दिनों साड़ी पर बेल्ट लगाना और क्रॉप टॉप के साथ भी कई अंदाज में साड़ी पहनना लड़कियां पसंद करती हैं। आप भी घर में ऐसे प्रयोग कर सकती हैं। आपका कॉन्फिडेंस ही आपका फैशन है, याद रखें।
सहज कपड़े हैं उम्दा
एक बात और भी समझनी जरूरी है कि अगर आप घर में रहते हुए सहज कपड़े यानी कम्फर्टेबल कपड़े, जैसे ढीले-ढाले कूल दिखने वाले कपड़े पहनना चाहती हैं, तो इस शौक को पूरा करें, आपको लोग भले ही कहें कि ऐसे बेढंगे कपड़े क्यों पहनने हैं, कभी तो कुछ शर्म किया करो, ऐसे में आप बस अपने दिल को समझाएं, ढीले आपके कपड़े नहीं, सामने वाले का नजरिया है, जिसे रफू की जरूरत है आपकी नहीं।
टेलर को भी समझाएं तमीज
अमूमन कई होम-मेकर्स का आत्म-विश्वास तो उनके टेलर यानी दर्जी भी तोड़ते हैं, जब भी आप कुछ डिजाइनर चीजें उन्हें करने को कहती हैं, वह आपमें कमियां गिना देंगे, आप पर तो ये अच्छा नहीं लगेगा, वो अच्छा नहीं लगेगा, आप अधिक मोटी, छोटी नजर आएंगी, उनकी बस आपको यह कहने की जरूरत है कि वह कपड़ों की सिलाई एक साथ, अपनी जुबान पर भी सिलाई कर लें और तमीज में रहें, ऐसे दर्जी के पास ही जाएं, जो आपकी इज्जत करें। अमूमन ब्लाउज के डिजाइन बनाते हुए, पूरा ज्ञान देने लग जाते हैं, यह लोग, आपको उनकी बातों को नहीं, बल्कि ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन मिस नहीं करने पर ध्यान देना चाहिए।
करें घर के फैशन के लिए भी शॉपिंग
ऐसी भी कई महिलाएं होती हैं, जो नाइट ड्रेस पर बहुत अधिक पैसे खर्च करना पसंद नहीं करती हैं, वे जो नए कपड़े, जिन्हें बाहर पहन कर जाती थीं, उन्हें ही पुराने होने पर घर पर पहनने लगती हैं, लेकिन ऐसा करने की जरूरत नहीं है, अगर आपको शौक हैं, तो आप स्टाइलिश नाइट ड्रेस में भी पैसे खर्च कर सकती हैं और घर पर रहना है, इसलिए जैसे-तैसे रहें, यह भी जरूरी नहीं। साथ ही अगर आप हर दिन नाइट ड्रेस अलग रखना चाहती हैं, तो रखें या उन्हें बदल कर पहनना चाहती हैं, तब भी करें, बात सीधे तौर पर आपकी आजादी और आपकी मर्जी की है। एक बात और भी है कि कई बार घर वालों को लगता है कि घर में रहना है, तो कपड़े क्यों नए लेने हैं, तो उनको साफ समझाइए, कपड़े आपके लिए आत्म-विश्वास लाते हैं और उनकी न सुनें, अगर आपको घर के कपड़ों की शॉपिंग करनी हैं तो करें। इसमें कोई बुराई नहीं है।