फैशन की दुनिया की बात करें तो इससे अच्छा और क्या होगा कि मां के साथ ही कपड़ों और ज्वेलरी और जूतों की अगर ट्यूनिंग की जाये, आइए जानते हैं किन-किन तरीकों से फैशनेबल स्टाइल में आप अपनी मां की परछाई बन सकती हैं।
मैचिंग सिल्क साड़ियां
photo credit : pinterest
सिल्क साड़ियों की खूबी यही है कि इसे कई सालों तक पहनते रहा जा सकता है, ऐसे में मौका अगर मां के साथ ट्यूनिंग करने का हो, तो इससे अच्छा विकल्प और क्या होगा। मां के साथ एक बहुत ही एलिगेंट और खूबसूरत दिखने वाली साड़ियां आप आसानी से लें और पहनें। गोल्डन रंग की सिल्क साड़ी एक बेहतरीन विकल्प में से एक होगी। ट्राई करें और बताएं कि आप दोनों को यह स्टाइलिंग जमी या नहीं।
ऐसेसरीज
अगर बात मां के साथ फैशनेबल तालमेल बिठाने की है, तो ज्वेलरी और वो भी खासतौर से ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी से अच्छा विकल्प कुछ नहीं होगा, आप एक जैसे कानों में झुमकों के साथ-साथ नेकलेस और बैंगल्स पहन कर भी काफी अच्छा लुक क्रिएट कर सकती हैं। गोल्ड ज्वेलरी में भी ऐसे लुक क्रिएट किये जा सकते हैं। एक बार आप इसे ट्राई करके देख सकती हैं।
कलर कॉम्बिनेशन
photo credit : pinterest
आप अगर अपनी बिटिया रानी से या मां के साथ किसी भी तरह से कलर कॉम्बिनेशन पर काम करना चाहती हैं और ट्विनिंग करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे जरूरी है कि कलर कॉम्बिनेशन में एक से मिलते हुए कलर हों। वेस्टर्न ड्रेसेज में कॉर्ड सेट्स और डेनिम मां और बेटी के ट्विनिंग के लिए एक अच्छा विकल्प हैं। किसी फंक्शन में भी आपकी जोड़ी की जरूर तारीफ होगी।
दुपट्टे
इन दिनों दुपट्टों से भी काफी कुछ नए स्टाइल किये जा रहे हैं, ऐसे में दुपट्टों को कई रूपों में स्टाइल किया जाता है। आप भी फुलकारी दुपट्टे और बनारसी दुपट्टे के साथ काफी स्टाइलिंग अंदाज में लुक्स रिक्रिएट किये जा सकते हैं, खासतौर से प्री वेडिंग फंक्शन में, मां-बेटी का यह स्टाइल काफी अच्छा लगेगा।
टी शर्ट्स और इवनिंग गाउन्स
photo credit : pinterest
टी शर्ट्स वाले स्टाइल सबसे आसानी से उपलब्ध होते हैं, जिनमें आप अपनी मॉम के साथ बिना अधिक वक्त जाया किये या बर्बाद किये, उन्हें अपना सकती हैं और उनमें आप अपनी मां के साथ काफी कूल भी नजर आएंगी। किसी भी डेनिम के साथ, डंगरी ड्रेस के साथ या फिर ऐसे और भी स्टाइल आप आराम से टी शर्ट्स के साथ कर सकती हैं, जो आपके पूरे लुक्स को कमाल स्टाइलिंग लुक में बदल सकते हैं। शॉर्ट्स ड्रेसेज और शॉर्ट्स पैंट्स के साथ भी इन्हें स्टाइलिंग किया जा सकता है। इनके अलावा, इविनिंग गाउन्स भी कमाल लगेंगे।