बारिश में कुछ खास फैब्रिक्स का भी ख्याल रखना जरूरी है, ताकि पानी की वजह से आपके कपड़े खराब न हों, आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
कॉटन/ सूती
दरअसल, केवल कॉटन या सूती कपड़े केवल गर्मी के महीने में ही नहीं, बारिश के मौसम में भी काफी मदद करते हैं और आपकी सेहत का ख्याल रखते हैं। मानसून के महीने का भी यह सबसे खास फैब्रिक रहा है और इसके कपड़े पहनना हमेशा आपके लिए अच्छा होता है। मानसून के लिए प्रिय फैब्रिक के रूप में यह जाना जाता है, क्योंकि इनसे बने कपड़े नरम होते हैं और इसमें आपको सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है। साथ ही यह नमी को सोखने वाला होता है, जो आपको मानसूनी बारिश के मौसम में कूल और ड्राई रखने में मदद करता है।
नायलॉन
नायलॉन भी बारिश के लिए अच्छे फैब्रिक में से एक है और यह बारिश में पानी को अपने कपड़े में रहने नहीं देता है, साथ ही मौसम को आरामदायक भी बना कर रखता है। इसलिए इस मौसम में आप चाहें तो इसके कपड़े भी पहनें, अच्छा रहेगा।
खादी कॉटन
खादी कॉटन मानसून के मौसम को स्टाइलिश बनाने में काफी मदद करता है। इसलिए यह बरसात के उमस भरे दिनों के लिए बहुत ही शानदार और उपयुक्त परिधान माना जाता है, फैशनेबल मौसम में आप बेहतर तरीके से रह सकें, इस बात का काफी ध्यान रखा जाता है। इसलिए खादी कॉटन को कभी भी आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस बात का ध्यान आपको हमेशा रखना चाहिए कि इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा कि खादी कॉटन का इस्तेमाल इस मौसम में जम कर किया जाए।
रेयॉन
रेयॉन एक तरह का ऐसा फैब्रिक या फाइबर है, जो बारिश के मौसम में किसी भी तरह की परेशानी क्रिएट नहीं करता है। यह आपका फैब्रिक के रूप में बेस्ट फ्रेंड बन जाता है और आपको ड्राई और आरामदायक महसूस कराता है। रेयॉन के कुछ कपड़े कुछ समय के लिए यानी बारिश के समय तक के लिए ठीक ठाक रूप से इस्तेमाल किये जा सकते हैं।
लिनेन
लिनेन एक शानदार फैब्रिक है, जिसका बारिश के महीने में स्वागत करना जरूरी है। यह आपके शरीर में प्राकृतिक हवा को पहुंचाने में सबसे अच्छा होता है। साथ ही साथ बारिश में अगर आप भीग जाती हैं, तो आपके शरीर से जब कपड़े टच होंगे यह स्पर्श में आएंगे, तो यह शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। लिनेन के कपड़ों के साथ आप जम कर इस मौसम का मजा ले सकती हैं।
बैम्बू
बांस एक उल्लेखनीय प्राकृतिक सामग्री है, जिसे आपको अपनी अलमारी का हिस्सा बनाने की कोशिश करनी ही चाहिए। यह शुष्क भी रहते हैं और कूल भी रखते हैं। बारिश में तरोताजा महसूस कराने में इस फैब्रिक का जवाब नहीं होता है।
शैम्ब्री
शैम्ब्री एक ऐसा फैब्रिक है, जो फंक्शनैलिटी और स्टाइल को एक साथ जोड़ता है और इसे बारिश के मौसम के लुए बेस्ट बना देता है। यह काफी हल्का होता है और इस कपड़े के जो अपने गुण हैं, वह आपकी ऑउटफिट को बारिश के मौसम में एलिगेंस रूप देते हैं।
जॉर्जेट
जॉर्जेट भी एक ऐसा फैब्रिक है, जो आपके लिए कमाल साबित हो सकता है, अगर बारिश का महीना आ गया है तो, जॉर्जेट भी आपको किस तरह की परेशानी नहीं देता है, यह आपके शरीर में पानी से भीग जाने पर चिपकता नहीं है। यह एक हल्का और पानी को बह जाने देने वाला फैब्रिक होता है और इसकी वजह से ही आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे बने कपड़े जल्द से जल्द ड्राई हो जाते हैं। इसलिए बारिश में इसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहना जा सकता है। इसे पहनने में आपको काफी आराम का भी एहसास होगा और आप अपने काम को आराम से पूरा भी कर सकेंगी।
क्रेप
क्रेप एक ऐसा फैब्रिक है, जिसमें आपके कपड़े फटाफट सूख या ड्राई हो जाते हैं। साथ ही कपड़ों में सिलवटें या शिकन नहीं आती है। आपके कपड़े बारिश में भी फ्रेश ही दिखेंगे। साथ ही आपका लुक इसमें सौम्यता से भरपूर ही आता है, जो आपको एलिगेंस भी देता है। इसलिए क्रेप आपके लिए बेहद खास होगा, जिसे आपको जरूर बारिश के मौसम में आजमाना चाहिए।
इन फैब्रिक्स को दूर रखें बारिश में
जी हां, जहां एक तरफ तो इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि कौन-कौन से फैब्रिक्स बारिश में अच्छे रहेंगे, साथ ही इस बात का भी आपको ख्याल रखना पड़ेगा कि ऐसे फैब्रिक्स जो बारिश में खराब हो जाने वाले हों, उन्हें दूर ही रखना अच्छा होगा। जी हां, बेहद जरूरी है कि उस तरह के फैब्रिक्स के कपड़ों को कुछ दिनों के लिए अपने वार्डरोब की ही शोभा बढ़ाने दें, ताकि आपके कपड़े खराब न हों। इन फैब्रिक्स की बात करें, तो सिल्क यानी रेशम वाले कपड़े जो भी होते हैं, उन पर बारिश की बूंदों के दाग जल्दी पड़ जाते हैं। फिर वे जाएंगे ही ऐसा जरूरी नहीं है, रेशम के कपड़ों को बार-बार धोना आसान भी नहीं होता है, इसलिए जरूरी है कि सिल्क से कुछ दिनों की दूरी बनाई जाए। साटिन भी एक ऐसा फैब्रिक है, जो काफी स्लीपरी भी होती है यानी इनमें फिसलन बहुत ज्यादा होती है, साथ ही यह काफी परेशानी भी देती है। इसलिए साटिन को भी बारिश में पहनना ठीक नहीं, क्योंकि अगर साटिन के कपड़ों में बारिश में आप फिसल कर गिरीं, तो आपको चोट लग सकती है। तो कुछ दिनों के लिए आपको साटिन के कपड़ों से दूरी ही बना लेनी चाहिए। इसके साथ ही साथ वेलवेट वाले कपड़े भी आपके लिए अच्छे नहीं रहेंगे। इसमें अगर पानी लग जाये, तो ये कपड़े जल्दी सूखते या ड्राई नहीं होते हैं और फिर इससे कपड़ों में दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है। आपके कपड़े खराब हो सकते हैं। हम यह भी जानते हैं कि डेनिम आपका पसंदीदा फैब्रिक है और आप उसे ऑल सीजन फेवरेट मान कर चलती हैं, लेकिन सच यह है कि बारिश हके मौसम में डेनिम का जितना कम से कम इस्तेमाल किया जाए, उतना ही बेहतर होगा, क्योंकि डेनिम के कपड़ों को भी बारिश में सूखने या ड्राई होने में काफी समय जाता है और जब तक यह सही तरीके से सूखे नहीं, अगर आप इन्हें पहनेंगी, तो यह आपकी त्वचा को नुकसान ही पहुंचाएगा। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि ऐसा न करें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
एक बात का ध्यान और भी रखना जरूरी है कि आपके कपड़ों से गंदी महक आ सकती है, इसलिए जब भी आप कपड़े धोएं, इस बात का ध्यान रखें कि कपड़ों में से महक न आये और इसके लिए आपको कुछ खास मेहनत नहीं, बल्कि बस इतना करना है कि विनेगर यानी सिरका कपड़ों में डाल देना है, जिससे आपके कपड़े सुगन्धित हो जायेंगे और उसमें से दुर्गंध चली जाएगी। इसलिए इन बातों का खास ध्यान रखें। लेदर यानी चमड़ों की चीजों को न ही पहनें, हाई वेस्ट कपड़े फिलहाल इस मौसम के लिए बेस्ट रहेंगे, तो इन बातों को आप ध्यान में रखने की कोशिश करें। तभी आपके कपड़े बेहतर हो पाएंगे और आप आसानी से अपने कपड़ों को बारिश के महीने में भी इस्तेमाल कर सकेंगी।