जब भी आप किसी फेस्टिव सीजन के बारे में सोचती हैं या फिर ये सोचती हैं कि आपको किसी शादी के फंक्शन में हिस्सा लेना है, तो उस समय आपके जेहन में सबसे पहले यही आता है कि आपको किस तरह से शॉपिंग करनी है और नयी चीजें खरीदनी हैं, लेकिन आप चाहें, तो कम चीजें बजट में ले सकती हैं और फिर अपनी खरीदारी को पूरी कर सकती हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
बजट के बारे में सबकुछ तय करना है जरूरी
यह एक महत्वपूर्ण काम है कि आप सबसे पहले अपने बजट के बारे में अच्छी तरह से सोच लें कि आपको खरीदना क्या है, जब तक आपका बजट सही तरीके से नहीं होगा, आपको इस बात की चिंता या तो सताएगी कि आपने महंगा खरीद लिया है या फिर हो सकता है कि बजट तय न हो तो आप जरूरत से खर्च कर दें, इसलिए जैसे आपको कपड़ों, जूतों और ज्वेलरी की किस तरह से शॉपिंग करनी है, इन सबके बारे में पहले ही तय करें कि आपके पास कितना बजट है और आप कितने प्रकार की चीजें खरीद सकती हैं, इसके बाद ही आप शॉपिंग करने के लिए निकलें। इससे न सिर्फ आपका पैसा आपकी बजट भी बच जाएगी।
रिसर्च
मार्केट का रिसर्च करके जाना भी आपको अधिक या गलत शॉपिंग करने से बचा देगा, कई बार ऐसा होता है, जब आपको पता नहीं होता है कि मार्केट आपके पॉकेट के हिसाब से है या नहीं और फिर जब आप वहां पहुंचती हैं तो आपको समझ आता है कि अरे मुझे ये चीज तो खरीदनी नहीं चाहिए थी या फिर मैं तो बड़े और गलत मार्केट में आ गई हूं, इसलिए जरूरी है कि आप पहले से एक अच्छे रिसर्च कर लें, ताकि आपको कहां क्या मिलता है, इसका पूरा डेटा आपके पास हो और फिर आप आसानी से रिसर्च कर सकें।
एक फेहरिस्त बनाएं
यह बेहद जरूरी है कि आप एक्स्ट्रा कोई भी खरीदारी न करें, तो इसके लिए एक सूची बना लें, नहीं तो बाजार जाते ही हर दूसरी चीज को देख कर आकर्षण होता है और फिर उसे खरीदने का मन करने लगता है, इसलिए बेहतर है कि घर में ही बनाएं फेहरिस्त और उसको अच्छे से फॉलो करें, क्योंकि फेहरिस्त बनाने से आपके लिए भी चीजें आसान और स्पष्ट होंगी कि क्या खरीदना है, पहले जरूरत के सामान लें फिर शौक की चीजों की लिस्ट बनाएं, इससे आप कुछ भी चीज लेना भूलेंगी नहीं, तो यह एक अच्छा आइडिया भी है कि आप फेहरिस्त को तैययर करें।
डिस्काउंट पर ध्यान दें
ऐसे कई सारे मार्केट हैं, ब्रांड्स हैं, जो समय-समय पर खासतौर से फेस्टिव सीजन पर काफी अच्छे डील्स देते हैं, ऐसे में इन ब्रांड्स का इस्तेमाल आपको डिस्काउंट देख कर करना चाहिए, आपको अगर छूट में अच्छी डील्स मिल जा रही है, तो उसका इस्तेमाल करने में बिल्कुल पीछे न रहें। ऑनलाइन और ऑफलाइन के डिस्काउंट देख कर उन पर नजर रखें और फिर खरीदारी करें, इन डिस्काउंट के लुत्फ उठाएं।
हमेशा ब्रांड पर फोकस करना जरूरी नहीं है
कई बार ऐसा होता है कि हम न चाहते हुए भी ब्रांड के चक्कर में फंस जाते हैं, ऐसे में ब्रांड का ध्यान रखना हमारे लिए हमारे लुक से अधिक जरूरी हो जाता है, ऐसे में दिखावे के चक्कर में भी कई बार हम गलत तरीके से शॉपिंग कर बैठते हैं, इसलिए एक बात का दिन रखना बेहद जरूरी है कि हम ब्रांड के चक्कर की जगह वैसी चीजें खरीदें, जो हमें लुक में अच्छी भी लग रही हैं और कम दामों में भी मिल रही हैं।
सेलेब्स की कॉपी नहीं
इन दिनों सोशल मीडिया के कारण इतनी ज्यादा चीजें सामने आने लगती हैं कि आपको समझ में ही नहीं आता है कि करना क्या है या फिर क्या खरीदें, क्या नहीं, ऐसे में आपका दिमाग भी काफी कन्फ्यूज ही रहता है। ऐसे में कई बार आप इन्फ्लुएंस होकर कई चीजें खरीद लेती हैं, जिसकी आपको जरूरत भी नहीं होती है, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप सेलेब्स की कॉपी तो कभी नहीं करें, उनका लाइफस्टाइल और सबकुछ अलग होता है, बजट अलग होता है, जबकि आपका नहीं होता है, ऐसे में उनके बहकावे आने की बजाय, खुद के पैसे और बजट को देखते हुए काम करने के बारे में सोचना आपके लिए सही होगा, इसलिए आप खुद को देखें, किसी की भी कॉपी करने की कोशिश न करें।
5 प्रतिशत इनकम रूल और साथ में सस्टेनेबल फैशन
कम लोगों को इस रूल के बारे में जानकारी होती है या फिर वो अपनी निजी जिंदगी में इसको अप्लाई कर पाते हैं, दरअसल, आपको अपनी मासिक आय का लगभग 5 प्रतिशत कपड़े, जूते और सहायक उपकरण पर खर्च करना चाहिए, हालांकि हर इंसान की प्राथमिकता अलग होती है। कभी-कभी एक साधारण बजट स्प्रेडशीट यहां आपकी सहायता कर सकती है। स्वाभाविक रूप से, हम सभी का बजट और अन्य वित्तीय मांगें अलग-अलग होती हैं, इसलिए हमें अच्छी क्वालिटी वाली, जो सस्टेनेबल फैशन हो, पूरी तरह से उस पर फोकस करना चाहिए। बेहतर फैब्रिक वाले कपड़ों के टुकड़े कुछ लोकप्रिय विकल्पों की तुलना में अधिक समय तक चलेंगे।
रीयूज करने के बारे में सोचें
गौर करें तो हाल ही में आलिया भट्ट ने भी यह फंडा अपनाया कि उन्होंने अपनी शादी की साड़ी अपने खास दिन पर, जब वह नेशनल अवार्ड लेने जा रही थीं, तब उन्होंने वहीं साड़ी पहनीं, तो आपको भी अपना दिमाग इस बात पर लगाना चाहिए कि अपने कपड़े को दोबारा पहन लेंगीं, तो उससे कुछ नहीं होगा, आप यह भी कर सकती हैं कि आपके पास कुछ चीजें पहले से हों और कुछ चीजों को खरीद लें, इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और चीजें बेहतर ही होती जाएंगी।
एक्सपेरिमेंट्स लुक्स के साथ
यह जरूरी नहीं है कि हर बार आपको आपको अपने लुक्स के साथ बने बनाये ढर्रे पर चलना है, आप चाहें तो आसानी से वो चीजें करें, जिससे आपके पूरे लुक्स में एक्सपेरिमेंट्स नजर आएं। आप अपने से इस बात के लिए खुद को सहमत करें कि आप एक जैसी चीजें नहीं करेंगी, अगर साड़ी है तो उसको कैसे कई तरीकों से पहना जा सकता है, किस तरह से आपको आपकी ज्वेलरी को बाकी लुक्स के साथ पेयर अप करना है, एक जूती को किस तरह से और भी कई सारे लुक्स पर कैरी कर सकती हैं, इन सब पर पूरी तरह से दिमाग लगाना चाहिए, यह आपको अद्भुत रूप देगा और आपके बजट को भी संभाल कर रखने में मदद करेगा।
लोकल चीजें खरीदें
कई बार हमारे सामने कई चीजें होती हैं, लेकिन हम देख नहीं पाते कि हमारे आस-पास में भी ऐसी कई दुकानें होती हैं, जो अच्छी और सस्ती चीजें बेचते हैं या फिर कई ऐसे टेलर जो अच्छी सिलाई करते हैं, तो जरूरी नहीं है कि सिलाई के लिए आप सीधे-सीधे किसी बूटिक में ज्यादा पैसे खर्च करें, कम पैसे में भी आसानी से यह सबकुछ किया जा सकता है और आप अपने आस-पास के शॉपकिपर्स को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। सो, यह तरीका भी अपनाना बेहद जरूरी है।
रेंट आउट भी है एक अच्छा विकल्प
आपको जिन चीजों की बार-बार जरूरत नहीं है, उसको खरीद कर रखना जरूरी नहीं हैं, अगर आप एक ऐसी शहर में रहती हैं, जहां रेंट पर कपड़े लेना एक अच्छा विकल्प है, तो यह भी आपके लिए बेहतर होगा, आप आसानी से रेंट पर लेकर उस मोमेंट के लिए रेंट लें और काम पूरा करें, इससे भी निश्चित तौर पर आपका बजट बहुत हद तक बच जाएगा।