ऐसे बैग्स जो हर लुक्स पर फबते हैं, हम सबकी चाहत होती है कि हमारे वार्डरोब में एक ऐसा बैग तो जरूर हो, तो आइए आज जान लेते हैं बोहमियन बैग्स के बारे में, जिन्हें ट्रेडिशनल और फ्यूजन ड्रेसेज दोनों के साथ ही स्टाइल किया जा सकता है।
आप दिल्ली के जनपथ मार्केट में जाएंगी, तो आपको एक कॉर्नर सिर्फ बोहमियन बंजारा बैगों से ही पटा हुआ नजर आएगा और आपको वहां काफी भीड़ भी नजर आएगी। वजह यह है कि लड़कियां हर अंदाज में ऐसे बैग्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं और यह एक ऐसा ट्रेंड है, जो कभी पुराना नहीं होता है, इसलिए हमेशा ही इसकी डिमांड बढ़ी हुई रहती है।
सस्टेनेबल होते हैं बैग्स
बोहमियन बैग्स की ये खूबी होती है कि इसे कुछ पुराने कपड़ों से बनाया जाता है और इसे चमकते सितारों से भी सजाया जाता है, इसे आधुनिक फैशन के साथ फ्यूजन करके बाजार में काफी अलग अंदाज में प्रस्तुत किया जाता है, इसके मिरर वर्क के कारण भी यह काफी आकर्षक लगते हैं।
कैसे कर सकती हैं स्टाइल
बोहो बंजारा बैग्स को प्रिंटेड साड़ी और प्लेन साड़ियों के साथ अगर स्टाइल किये जाएं तो यह काफी अच्छे लगते हैं। कुर्तियों की बात की जाए, तो चूंकि ये बैग्स काफी रंग-बिरंगे होते हैं और वर्क के कारण हेवी ही नजर आते हैं, तो उसे बैलेंस करने के लिए अगर प्लेन कुर्ती के साथ हाथ में ये बैग लिया जाए तो भी यह काफी अच्छी लगेगी। आप चाहें तो छोटे और मीडियम साइज के बैग को कैरी कर सकती हैं। आप इसमें कलर और डिजाइन भी अपने तरीके से चुन सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप जींस-टी शर्ट पहन रही हैं, तो क्लासी लुक के लिए इन आउटफिट्स के साथ पोटली स्टाइल के बोहमियन बैग्स अच्छे लगते हैं।
क्लच विद लॉन्ग हैंडल
क्लच वाले बैग्स हमेशा से ही कमाल लगते हैं और बोहो स्टाइल में हमेशा ही अच्छे लगते हैं, इन्हें शादियों में भी किसी फंक्शन में मेहंदी या हल्दी में भी अच्छी तरह से पहने जा सकते हैं। इन्हें कलरफुल ड्रेसेज के साथ पहना जा सकता है और स्टाइल किया जा सकता है।
रख-रखाव का रखना होगा ख्याल
बोहमियन बैग्स एक ऐसी चीज है, जिनका रख-रखाव काफी कठिन होता है, इसके लिए आपको एक बात का खास ख्याल रखना होगा कि आप बारिश के दिन अगर इस तरह के बैग्स का इस्तेमाल कर रही हैं, तो उन्हें अच्छी तरह से साफ करें, इसे हमेशा मलमल के कपड़ों में रखें, ताकि इसका मिरर वर्क खराब न हो और उन पर धूल न जम जाए।
बटुए
इन दिनों बोहमियन वाले बटुए भी पसंद किये जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने बड़े से पर्स में आसानी से रख सकती हैं, ये सिक्के या आपके ईयर फोन्स रखने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं, इन्हें कहीं भी आसानी से कैरी भी किया जा सकता है और आप इन्हें किसी को तोहफे देने के लिए भी अच्छे विकल्प हैं।
बैग पैक्स
बोहमियन बंजारा बैग्स में बैग पैक वाले अंदाज भी बेहद पसंद किये जाते हैं, इसे आप ट्रैवलिंग के दौरान खूब इस्तेमाल कर सकती हैं, ये आपके ट्रैवलिंग के दौरान ली गई तस्वीरों में भी काफी कलरफुल नजर आते हैं और अच्छी सकारात्मक फीलिंग लाते हैं।