कई बार हम महंगे कपड़ों का अच्छे से ध्यान रखते हुए यह भूल जाते हैं कि हमें अपनी ज्वेलरी का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से कि कैसे आसानी से ज्वेलरी का ध्यान रखा जा सकता है।
कॉस्मेटिक से दूर रखें
हमें इस बात की भी जानकारी नहीं होती है कई बार कि हमें हर तरह से कॉस्मेटिक से अपनी ज्वेलरी को दूर रखने को कहा जाता है। कॉस्मेटिक की सबसे बुरी बात यह होती है कि इसमें अगर अधिक केमिकल मिले होते हैं, तो पूरी तरह से वे ज्वेलरी को नुकसान पहुंचा देते हैं, इसलिए कॉस्मेटिक्स से इनको दूर रखना जरूरी है।
पहनने के बाद पसीना पोंछना बिल्कुल न भूलें
एक बड़ी गलती यह होती है कि हम अपनी ज्वेलरी पर से पसीना हटाना भूल जाते हैं, क्योंकि उसे पहनने और उतारने के बाद, हमें उसे डिब्बे में रखने की बहुत हड़बड़ी लगी रहती है और फिर यह परेशानी का कारण बन जाता है, इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि पसीने को पोंछ लेने के बाद ही इन्हें वापस से डिब्बे में रखा जाये, नहीं तो आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके पसीने से पूरी की पूरी आपकी ज्वेलरी खराब हो जाएगी, इसलिए कोशिश करें कि इस बात का विशेष ध्यान रखें। आपको हर हाल में अपने गहने को पसीने और नमी से दूर रखना है। साथ ही धूल और गंदगी को पोंछने का ध्यान रखना है, इसके अलावा, इस बात का भी ख्याल रखें कि केवल सूती या मुलायम कपड़े ही सही तरीके से इस्तेमाल हों। आपको इस बात का भी अच्छे से ख्याल रखना चाहिए कि आपके गहने को लाइट यानी रोशनी में रखने की जगह किसी अंधेरी जगह पर रखा जाये, इन्हें आपको रखते हुए भी यह देखना चाहिए कि ऐसे बॉक्स रखे जाएं, जिससे आपस में टकराकर इनमें खरोंच न आ जाए। इसके लिए अगर मुमकिन हो तो एंटी-टार्निश पेपर यूज करना बेहतर रहेगा।
ज्वेलरी को मिला कर नहीं रखें
आपको इन बातों का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए कि कभी भी किसी भी ज्वेलरी को आपस में मिला कर एक साथ न रखें, इससे वे उलझते जाते हैं और फिर आप जब उन्हें अलग करने के बारे में सोचेंगी, तो आपके लिए परेशानी का सबब ही बनेगा, कई बार वे टूट भी जाते हैं और फिर आपके पास अफसोस करने के अलावा कोई भी उपाय नहीं होगा, तो बेहतर है कि इन्हें अलग-अलग थैलियों में अच्छे से रखें और आपको फिर खुद इन्हें ढूंढने में परेशानी भी नहीं होगी।
अलग-अलग किस्म के आभूषण की अलग देखभाल
आपको इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आपकी किस तरह की ज्वेलरी है, उसका भी ख्याल रखें, जैसे अगर आपके पास ढेर सारी कुंदन ज्वेलरी है, तो आपको उन्हें किसी स्पॉन्ज में या कॉटन के कपड़े में रखना चाहिए, प्लास्टिक का बॉक्स भी इसके लिए अच्छा होगा, वरना यह धीरे-धीरे केमिकल्स के सम्पर्क में आकर काले पड़ सकते हैं। मोती की ज्वेलरी या गहनों को हमेशा मलमल में रखें। साथ ही गर्मी में मोती के गहने कम से कम पहनें, इसके रंग जाने की स्थिति हो सकती है। सोने को हमेशा उसके दिए गए डिब्बे में रखें, सोने में खरोंच लग जाने से भी परेशानी होती है। इसलिए इन्हें डिब्बे में रखें।
पहनते वक्त ध्यान रखें
खाना बनाते हुए या स्विमिंग करते हुए कभी भी ज्वेलरी या किसी भी तरह के गहने नहीं पहनने चाहिए, तो आपको इन बातों का भी ध्यान अच्छे से ही रखना चाहिए। तेज गर्मी या लाइट में रखने से पूरी तरह से ज्वेलरी की चमक चली जाती है, इसलिए ध्यान आपको रखना ही चाहिए कि काम के वक़्त इन्हें उतार दें।