अमूमन हमारे बैग्स जब पुराने होने लगते हैं, हम तुरंत उसे किसी नए बैग से बदल देते हैं, जबकि आप चाहें तो कुछ तरीकों से पुराने बैग को भी नए रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि आप सस्टेनेब्लिटी की तरफ भी बढ़ेंगी। आइए जानें इसके तरीके।
शॉपिंग बैग्स
कई बार आपके बैग्स ख़राब हो जाते हैं, तो उन्हें फेंकने के बारे में न सोचें, बल्कि अपने शॉपिंग बैग के लिए उसे थोड़ा ट्विस्ट देकर इस्तेमाल करें, किसी सादे झोले पर पुराने बैग्स अगर कपड़े के ही हैं, तो उसकी कटिंग आप आराम से लगा सकती हैं, यह आपकी शॉपिंग की वाइब्स को और अधिक बढ़ा देगा।
टूल किट्स
अगर आप डेनिम्स के बैग्स इस्तेमाल करने की शौकीन हैं और आपके कपड़े पुराने पड़ते जा रहे हैं, तो आप आसानी से टूल किट्स बैग के रूप में आसानी से इन डेनिम बैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके पुराने बैग्स, जिनकी ज़िप खराब हो गई है या फिर वे पुराने जैसे लगने लगे हैं, तो उन्हें एक बेहतरीन मेकओवर दिया जा सकता है, यह एक अच्छा आयटम इसलिए बन जाएगा, क्योंकि कई बार जो घर की जरूरी चीजें, जैसे कैंची, पिलास या भी कोई भी पेचकस, कई बार इमरजेंसी में या जरूरत पड़ने पर वे दिखाई नहीं देते हैं, अगर उन्हें इन पुराने पड़े बैग को नया रूप देकर उसमें सारी चीजें रख दी जाए, तो यह काफी बेहतर रूप से सुव्यवस्थित रहेंगे और आपके पुराने बैग को फेंकने की नौबत भी नहीं आएगी।
स्कार्फ से दें नया लुक
कई बार ऐसा होता है कि आपके बैग्स के हैंडल खराब हो जाते हैं या फट जाते हैं, ऐसे में आप उन्हें बदलने के बारे में कई बार सोच चुकी होती हैं, लेकिन हम आपको एक अच्छा आइडिया यह देने जा रहे हैं कि आपको कुछ नहीं करना है, जहां आपके हैंडल बैग के ख़राब दिख रहे हैं, उनमें आप एक साटिन कपड़े के स्कार्फ को अच्छी तरह से बांध दें, यह आपके बैग के लुक को अपग्रेड कर देगा और फिर आपको इसे कैरी करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी, साथ ही इसका लुक भी पूरी तरह से निखर आएगा।
स्टिकर्स
कई बार हम अपने बैग्स को सिर्फ इसलिए फेंक देते हैं, क्योंकि हमारे बैग्स के बस कुछ पैचेज खराब होते हैं, ऐसे में स्टिकर्स आपके लिए बेस्ट काम कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस अच्छे से स्टिक्स को अपने बैग पर चिपका लेना है और उन्हें नया रूप दे देना है, आप अपनी पर्सनैलिटी के अनुसार इन्हें चुन सकती हैं और खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
बैग को सजाएं एसेसरीज से
आप अपने बैग में खुद जो गले में या ईयर रिंग्स या कोई नेकलेस इस्तेमाल करती हैं, उन्हें भी क्रिएटिव रूप से इस्तेमाल करके सजा सकती हैं, आपके पास अगर कोई गोल्डन चेन है या फिर कोई ऐसी रिंग्स हैं, जिन्हें अब आपको इस्तेमाल नहीं करना है, तो आप अपनी बैग्स पर एकदम उन्हें क्रिएटिव लुक देकर कमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो कुछ पॉम्प-पॉम्प लगाएं। रंग-बिरंगे पॉम्प-पॉम्प और प्यारे दिखते हैं।
एम्ब्रोडरी और क्रोशिया
आपके बैग को एक अच्छा क्रिएटिव ट्विस्ट देने के लिए एम्ब्रोडरी का तरीका भी काफी बेहतरीन होता है, इसको आप एम्ब्रोडरी के रूप में दर्शा सकती हैं, आपके बैग में मान लीजिए, कहीं छेद हो गए हों या चूहे ने कतर दिया हो, तो वहां बहुत अच्छे तरीके से एम्ब्रोडरी करके भी बैग्स को और खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। पुराने बैग्स पर चंदेरी के छोटे कपड़े, क्रोशिया किया सकता हैं।