अगर आपको ज्वेलरी पहनने का काफी शौक है, तो जाहिर है कि बारिश या मानसून के मौसम में आपको अपनी ज्वेलरी का अधिक ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए जानें कुछ खास टिप्स कि कैसे ज्वेलरी का ख्याल आप इस मौसम में रखें।
मॉइस्चर से कैसे बचाएं
आपको बहुत अधिक इसमें मेहनत की जरूरत नहीं होगी, आपको बस इतना ख्याल रखना है कि आप कैसे भी अपने आभूषणों को कैसे नमी से बचाने की कोशिश करनी है। इसके लिए आपको अपने आभूषणों के साथ चॉक के कुछ टुकड़े रखने हैं। दरअसल, चॉक ऐसी चीज होती है, जो वातावरण में मौजूद नमी को सोख लेने में काफी सहायक होता है और साथ ही यह आपके गहनों या आभूषणों को काला होने से पूरी तरह से बचा लेता है। इसके अलावा, आप चाहें तो ऐसे पाउच रखने की कोशिश करें, जो नमी सोखने वाले हों। कोशिश करें कि अपनी ज्वेलरीज को इस मौसम में एयरटाइट कंटेनर में रखें।
एंटी टार्निश पेपर का इस्तेमाल
एंटी टार्निश पेपर की बात करें, तो यह आभूषणों को बेहतर रखने में काफी मदद करता है। इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने आभूषणों को पानी में खराब होने से बचाने के लिए एंटी-टार्निश पेपर का उपयोग करें, इससे भी आपकी ज्वेलरी बारिश के मौसम में खराब नहीं होंगे।
वेलवेट बैग्स को कहें बाय-बाय
यह सही बात है कि वेलवेट बैग्स में आपकी ज्वेलरीज बहुत अच्छे से रहती है, लेकिन साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि वेलवेट बैग्स को इस समय न इस्तेमाल किया जाये, क्योंकि वेलवेट बैग्स में आपकी ज्वेलरी पूरी तरह से काली पड़ सकती है। इससे बेहतर होगा कि किसी और तरह के कपड़े में इन्हें रखें, ताकि आपकी ज्वेलरी नमी से पूरी तरह से बच सके।
परफ्यूम से बनाएं दूरी
आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना है कि मौसम कोई भी हो, लेकिन कभी भी अपनी ज्वेलरी पर परफ्यूम न छिड़कें, नहीं तो यह आपकी ज्वेलरी को पूरी तरह से खराब कर देगा। इसका कॉन्सेंट्रेशन जो होता है, वह आपकी ज्वेलरी के नेचुरल रंग को खराब कर देता है।
पाउडर लगा कर रखें
इन बातों का भी ध्यान दें कि आप जो भी पैकेट या डिब्बा या कपड़ा इस्तेमाल कर रही हैं आभूषणों को रखने के लिए, उसके लिए सूती कपड़ों में हल्का सा पाउडर छिड़क कर रखें, इससे भी आपके आभूषण सही रहेंगे। साथ ही अगर ज्वेलरी आपकी बारिश के पानी में भीग गई है, तो सॉफ्ट फैब्रिक या कपड़े से इसको पोछें और फिर इसे ब्लो ड्राई करके वापस से इसके बॉक्स में रखें।