फैशन की दुनिया ने पिछले कुछ सालों में यह कोशिश जरूर की है कि किस तरह से फैशनेबल चीजों में सस्टेनेबिलिटी को यानी स्थाई व टिकाऊ चीजें, जो पर्यावरण के लिए बेहतर हों, उन्हें इस्तेमाल करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में एक मैगजीन की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि अब लोगों की सस्टेनेबल गहनों की डिमांड पहले से काफी बढ़ चुकी है। इसकी वजह यह है कि लोग अब इसे लेकर काफी जागरूक हुए हैं, लोग अब एनिमल प्रोडक्ट से बनीं ज्वेलरी की जगह अच्छी और टिकाऊ ज्वेलरी पहनना अधिक पसंद कर रही हैं। तो आइए जानें, किस तरह की ज्वेलरी आपके पास होनी चाहिए, जिससे छोटा ही सही आप एक तरह से योगदान जरूर देंगी सस्टनेबिलिटी के लिहाज से।
कागज की ज्वेलरी
Image courtsey : pinterest
कागज से बनीं ज्वेलरी आजकल काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। इनके एक से बढ़ कर एक डिजाइन बन रहे हैं, पेपर ज्वेलरी में इयररिंग, ब्रेसलेट और सिंगल पेंडेंट सेट खूब पसंद किये जा रहे हैं। फंकी लुक के लिए पेपर ज्वेलरी काफी अच्छे विकल्प होते हैं। पेपर या कागज की ज्वेलरी बनाने के लिए पहले रॉ मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, इसको बनाने के लिए थिक शीट वाले पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। कटिंग और डिजाइनिंग के जरिये इसे आभूषण के रूप में ढाला जाता है। इसमें बीड्स, क्रिस्टल, कुंदन, स्टोन, पोल्की, प्लास्टिक बीड्स और स्टोन्स का इस्तेमाल होता है। इसकी अच्छी बात यह भी होती है कि यह किसी भी तरह से एलर्जी या रिएक्शन की समस्या नहीं होने देता है। अच्छी बात यह होती है कि इसमें रिसाइकिल पेपर का इस्तेमाल होता है, जिससे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं होता है।
इकोलॉजिकल गोल्ड
Image courtsey : pinterest
मर्करी से मुक्त 18kt प्रमाणित फेयरमिन्ड इकोलॉजिकल गोल्ड के गहने भी लगातार बनने लगे हैं। यह भले ही थोड़े महंगे आते हैं, लेकिन इनकी एक ज्वेलरी आप कई रूप में पहन सकती हैं, यह लांग लास्टिंग भी होते हैं, यह ऐसे गोल्ड यानी सोना होता है, जो टॉक्सिक (जहरीले) केमिकल्स मर्करी या साइनाइड के इस्तेमाल के बिना बनाये जाते हैं।
टेराकोटा
इन दिनों मिट्टी या टेराकोटा से बनीं ज्वेलरी भी काफी अधिक पसंद की जा रही है, बर्तन के साथ-साथ मिट्टी की ज्वेलरी के कई डिजाइन भी लोगों के सामने आ रहे हैं, छोटे से लेकर बड़े आकार वाली टेराकोटा की ज्वेलरी ने लोगों के जेहन में जगह बना ली है।
बैम्बू
Image courtsey : pinterest
इन दिनों बैम्बू को भी डिजाइनर्स ने एक अच्छा और अलग टिप्स दिया है और इन्हें देखना लोग काफी पसंद कर रहे हैं, ये भी टिकाऊ और इको फ्रेंडली गहनों के रूप में जाने जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि ये ज्वेलरी स्थानीय लोगों और कलाकारों से बनवाये जा रहे हैं, तो उन्हें भी एक मौका मिल रहा है कि वे अपनी प्रतिभा को दर्शा सकें। इसमें अगर वेस्ट की बात करें, तो इसमें जीरो वेस्ट होता है। इसमें कई रंगों का भी इस्तेमाल होता है, साथ ही चीक डिजाइंस का भी इस्तेमाल होता है।
धागे और कपड़ों वाली ज्वेलरी
Image courtsey : pinterest
आजकल क्योंकि कपड़ों की बात करें, तो कपड़ों के फैब्रिक भी ऐसे इस्तेमाल किये जा रहे हैं, तो उनसे मैचिंग करती हुई धागे और कपड़ों से बनी ज्वेलरी की भी डिमांड बढ़ी है। कलमकारी राउंड बालियां, झुमके भी खूब पसंद किये जा रहे हैं। यही नहीं कॉटन कपड़ों के भी डिजाइनदार ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है। चूड़ियों में भी थ्रेड वर्क बढ़ा है।
lead image courtsey: pinterest