एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है, लेकिन ऐसे में कई ऐसा होता है कि हम कपड़े खरीदते हुए, बिल्कुल भूल जाते हैं कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है कि पर्यावरण को भी बेहतर बनाया जाये। इसलिए वर्कआउट के लिए, जब भी आप कपड़े खरीदें, इस बात का ख्याल रखें कि वे कपड़े आपके पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाये, तो आइए ऐसे पांच सस्टेनेबल वर्कआउट फैशन ट्रेंड के बारे में जानें।
ऑर्गेनिक कॉटन
हमारा फोकस इस बात पर भी होना बेहद जरूरी कि हम ऐसे ऑप्शन की तलाश में रहें, सस्टेनेबल फैशन विकल्प उपलब्ध रहें, जैसे ट्रैक पैंट्स या टी शर्ट्स ऐसे होने चाहिए, जो सस्टेनेबल हों। तो जब भी आप वर्कआउट के लिए कपड़े खरीदने जाएं, ऑर्गेनिक कॉटन वीयर्स खरीदें, स्पोर्ट्स वीयर में इसे काफी ऑप्शन होते हैं। ये आपके शरीर को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि वर्कआउट करते हुए, काफी पसीना होता है और जब खराब क्वालिटी के कपड़े पहनने से शरीर में कई तरह की बीमारी हो सकती है, इंफेक्शन हो सकते हैं, इसलिए ऐसे फैब्रिक्स, जो शरीर के लिए हानिकारक नहीं हों, वैसे ही फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
रीसायकल और रीयूजेबल
जब भी कोई वर्कआउट के लिए कपड़े खरीदने जाएं, तो इस बात का भी ख्याल रखें कि उसे रीसायकल और रीयूजेबल रखा जा सके। ऐसे कपड़े, जिसमें ऊर्जा की खपत कम हुई हो और ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी, क्लाइमेट न्यूट्रल शिपिंग, वॉटर सेविंग रॉ मटेरियल्स का इस्तेमाल हुआ हो, वैसे ही ब्रांड्स चुनना आपकी सेहत के साथ-साथ, आपके पर्यावरण के लिए भी बेस्ट होगा।
एनिमल लेदर न हुए हों इस्तेमाल
यह भी एक जरूरी कि आप अपने फैशन के चक्कर में ऐसे कोई ड्रेस या वर्कआउट वीयर न लें, जिसके बनने में किसी एनिमल या फिर किसी और लेदर का इस्तेमाल हुआ हो, अगर किसी भी एनिमल के इस्तेमाल से बनाई गई लेदर के कपड़े पहने जाएंगे, तो वह आपके शरीर को भी नुकसान पहुंचाएंगे। जैसे अगर आपको स्पोर्ट्स जैकेट्स या जूतों को पहनने की जरूरत है, तो उसमें इन बातों का ख्याल रखें।
कार्बन फाइबर टेक्नोलॉजी
काबर्न फाइबर टेक्नोलॉजी भी वर्कआउट वीयर के लिए बेहद अच्छे होते हैं, यह कपड़ों को काफी सस्टेनेबल बनाते हैं। साथ ही यह कपड़ों को ड्यूरेबल और स्ट्रेंथ भी देते हैं, इससे आपके वर्कआउट वीयर, खासतौर से टाइट्स या टाइट्स लेगिंस कपड़े बेहद सही रहते हैं।
हाइजीन का रखें खास ख्याल
सबसे पहले किसी ट्रेंड पर बात करने से पहले, पहला और सबसे जरूरी ट्रेंड, जो आपको फॉलो करनी है, वह यह है कि आपको वर्कआउट कपड़ों को लेकर हमें हाइजीन मेंटेन करनी है, जैसे हर दिन अपने कपड़े वर्कआउट के बाद धोएं, वर्कआउट से आकर फौरन शॉवर लें, अपने जूतों को हर दिन साफ करें, दो जोड़ी जूते जरूर हों, जिम और सड़क पर जॉगिंग करने वाले शूज अलग हों, कपड़ों में भी कम से कम तीन जोड़ी कपड़े रखें, ताकि उन्हें बदल-बदल कर पहना जा सके। ट्रैक पैंट्स की संख्या ज्यादा हो तो अच्छा रहेगा। साथ ही टॉवल भी इको फ्रेंडली ही होने चाहिए।