'आदिवासी विद्यापीठ' में मजदूरों और गरीबों के बच्चों को 'शिक्षा का हक' दिला रही हैं राधा तिर्की
झारखंड के लोहरदगा के सेन्हा गांव में है भड़गांव बेड़ाटोली। मुमकिन हो कि शायद ही आप इसे भारत के नक्शे में ढूंढ पाएं, फिर इसी तलाश की वजह भी क्या हो, आपके जेहन में यह बात आ सकती है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इस गांव में एक ऐसा स्कूल है, जहां भविष्य के सुनहरे सपने पूरे होने की बुनियाद रखी जा रही है, तो आपकी दिलचस्पी शायद बढ़े, जी हां, ‘आदिवासी विद्यापीठ’ एक ऐसा स्कूल है, जहां आर्थिक रूप से असमर्थ मजदूर वर्ग, घरों में झाड़ू-पोंछा करने वाली महिलाओं के बच्चे और ऐसे ही वर्ग से ताल्लुक रखने वाले कई बच्चों को नि : शुल्क शिक्षा दी जा रही है और शिक्षा की ज्योत जलाने का काम किया है राधा तिर्की ने, जो खुद इसी इलाके से हैं और एक सोशल वर्कर हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें।
अनुप्रिया वर्मा | सितंबर 05, 2023