घुमक्कड़ी पर जा रही हैं, तो ‘साफ-सफाई’ की सोच को भी करें बैग में पैक
सफाई का ख्याल रखना, हमारे लिए बेहद जरूरी है, खासतौर से तब जब हम ट्रैवलिंग कर रहे होते हैं, उस वक्त हम इस बात का ख्याल नहीं रखते, क्योंकि हम घूमने की मस्ती में होते हैं और यह मान लेते हैं कि अगर हाइजीन का ख्याल रखना है, तो घूमना नहीं हो पायेगा, कुछ हद तक यह बात सही भी है, लेकिन कुछ हद तक नहीं भी, क्योंकि ऐसे कई छोटी-मोटी बातें, जो हमारे हाथों में होती हैं, जिससे हम घूमते हुए भी सफाई को साथ लेकर चल सकते हैं, तो आइए आपको कुछ आसान से उपाय बताते हैं, ताकि आप अगली बार जब भी घूमने जाएं, सफाई को साथ ले जाएं।
अनुप्रिया वर्मा | अप्रैल 22, 2023