अरे बेटी किधर जाओगी? अकेले जाओगी! कुछ उल्टा सीधा हो गया तो? ट्रेकिंग पर जाओगी, कैसे जाओगी? गार्जियन के रूप में किसी बड़े को तो रखो! आपके घर की बड़ी-बुज़ुर्ग से आपने ये बातें खूब सुनी होंगी, है ना? जिनकी सांसें तो यही सुन कर थमने लग जाती हैं कि केवल लड़कियों वाली ट्रिप होगी, क्योंकि उनके जेहन में हमेशा यह बात रहती है कि सिर्फ लड़कियों वाली ट्रिप खतरे से खाली नहीं। जबकि हकीकत यह है कि साल में कम से कम एक बार आपको गर्ल्स ओनली वाली ट्रिप जरूर करनी चाहिए, इससे न सिर्फ आपको दुनिया को अलग नजरिये से देखने का मौका मिलता है, बल्कि आप जिंदगी के कई नए फलसफे सीख पाती हैं। तो आइए जानें कि कैसे आपको करनी चाहिए गर्ल्स ट्रिप की प्लानिंग, ताकि बिना देर किए आप झटपट अपना बैग पैक करें और निकल पड़ें एक नए सफर पर…
हैप्पी हार्मोन्स को कहे हाय-हाय
ये सुन कर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है कि गर्ल ट्रिप आपके हैप्पी हार्मोन्स को ’हाय’ कहती है। जी हां, एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जब आप अपने दोस्तों के साथ होती हैं तो ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन रिलीज़ होता है, जो कि लव व ट्रस्ट हार्मोन माना जाता है। इसलिए जब आप गर्ल ट्रिप पर होंगी तो अपनी सारी टेंशन को छोड़ कर केवल एन्जॉय करेंगी। घूमना, फिरना, नाचना, गाना, रात को गप्पें लड़ाना, यह सब आपको सिर्फ़ गर्ल्स ओनली ट्रिप पर ही मिल सकता है। ब्यूटी ब्रांड्स से लेकर, नए हेयर स्टाइल, नए ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन तक इन सभी बातों का जो मजा गर्ल्स ट्रिप पर मिल सकता है, वह किसी और ट्रिप पर संभव नहीं है। राही मासूम रजा ने शायद गर्ल्स ट्रिप को ही ज़ेहन में रख कर ये पंक्तियां कही थीं:
इस सफर में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई
एक दूसरे से इंस्पायर होना
लोगों के जेहन में यह बात भी बैठी होती है कि लड़कियां हैं तो ट्रिप पर सिर्फ गॉसिप ही होगी, तो आपको बता दें कि ये बिल्कुल गलत है, क्योंकि ट्रैवलिंग के दौरान आप कई ऐसे नए लोगों से भी मिलेंगी, जिनकी जिंदगी आपको इंस्पायर करेगी। इसलिए आप अपनी दोस्तों के साथ-साथ अजनबियों वाले गर्ल गैंग ट्रिप का हिस्सा बनने से भी गुरेज न करें। ऐसी ट्रिप्स में हर क्षेत्र से, अलग-अलग परिवेश से लड़कियां आती हैं, उनके अपने अनुभव होते हैं, उनकी अपनी सफलता-असफलताओं की कहानी होती है। ऐसे में, जब आप ऐसी लड़कियों से मिलेंगी तो हो सकता है कि आप जिस बात को लेकर अंडर कॉन्फिडेंट महसूस करती हों, उसी परेशानी से कोई दूसरी लड़की भी जूझ चुकी हो। तो वह आपको बता सकती है कि उसने इस परेशानी से खुद को किस तरह निकाला, कैसे विपरीत परिस्थितियों का सामना किया और फिर ये बातें आपको आगे बढ़ने का हौसला देती हैं। ट्रिप से लौटने के बाद आप खुद नया सा महसूस करेंगी। तो ऐसे इंस्पिरेशन पाने के लिए भी आपको ऐसे ट्रिप्स प्लान करने चाहिए।
डिप्रेशन से निजात
ऐसी कई लड़कियां हैं, जिन्हें घर के माहौल में अकेले रहने की आदत हो जाती हैं। धीरे-धीरे अकेलापन उन्हें डिप्रेशन की तरफ धकेल देता है। इसलिए भी बेहद ज़रूरी है कि वह अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए वे ऐसी लड़कियों के संपर्क में आएं, जो फन लविंग हों, जिनके साथ समय बिताना स्ट्रेस बस्टर हो. ट्रिप्स पर ऐसी कई लड़कियां मिलेंगी, जिनसे आप अपने मन की बात कह पाएंगी और हो सकता है कि वापस आने के बाद आपको डिप्रेशन जैसी परेशानी से पूरी तरह से निजात मिल जाए। आप लोगों के साथ सोशल होने में दिलचस्पी लेने लगें। आपका दुनिया को देखने का नजरिया बदल जाए।
ख़ुद को ‘न्यू यू’ के लिए
आप बहुत कॉन्फिडेंट भी हैं, खूब फन लविंग भी हैं और सोशल भी हैं. लेकिन फिर भी जिंदगी में वही लाइफस्टाइल फॉलो करते रहना, आपको बोरिंग बना देता है. आप फिर एक जैसी ही जिंदगी जीने लगती हैं। ऐसे में खुद के साथ नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए, दुनिया को एक्सप्लोर करने के लिए, कुछ अलग करने के लिए भी आपको गर्ल ट्रिप पर जाना चाहिए, ताकि आप अपनी मोनोटोनस ज़िंदगी में नयापन ला पाएं, खुद को फ्रेशनेस दे पाएं। दूसरी लड़कियों से मिलने पर कुछ उनकी खूबियों को अपनी ज़िंदगी में लागू कर पाएं। इसलिए खुद को नया बनाने के लिए भी ऐसे ट्रिप्स का हिस्सा बनना चाहिए।
ढेर सारे लाइफ़ स्किल्स में पारंगत होने के लिए
आप जब बिना किसी परिजन के ऐसे ट्रिप्स पर जाती हैं तो एक साथ कई नई चीजें सीख लेती हैं। सबसे पहले तो आपको खुद के फैसले लेने की जो आदत नहीं होती है, वह इस एक फैसले से आती है कि आप भी अपनी जिंदगी में फैसले ले सकती हैं। अपना अच्छा बुरा समझ सकती हैं। आप पैसों के मैनेजमेंट के मामले में भी इंडिपेंडेंट बन जाती हैं। आपको कैसे सीमित बजट को खर्च करना है, इसका हुनर ये ट्रिप आपको सिखा सकता है। साथ ही, घर में पैरेंट्स की उंगलियों पर नाचने वाली लड़की को यह बात समझ में आती है कि बिना किसी सहारे के भी वह अपनी जिंदगी जी सकती हैं। अगर ट्रिप के दौरान कोई परेशानी आए तो उससे भी वह खुद ही सिचुएशन को हैंडल करना सीख सकती है. इस तरह आप एक गर्ल्स ओनली ट्रिप पर जाकर कई सारी लाइफ स्किल्स सीख जाती हैं।