छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में यह सही मौका है, जब हमें अपनी बेस्टी का हाथ पकड़ कर निकल जाना है कहीं घूमने के लिए। सो, अगर आप अपनी बेस्टी के साथ कहीं घूमने जाना चाहती हैं, तो जान लीजिए आपको किन टिप्स का ध्यान रखना है।
फाइनेंस रखिए स्पष्ट
यह एक सबसे जरूरी टिप्स है, क्योंकि कई बार रिश्ते पैसों के बीच में आने की वजह से खराब होते हैं, किसी के भी पैसे अधिक खर्च न हों, इसके लिए जरूरी है कि एक-एक पैसे का हिसाब आप नोट डाउन करके रखें और दोनों में से कोई एक ही खर्च करें, इससे यही होगा कि बाद में जब आप खर्च शेयर करेंगी, तो आपको आसानी होगी।
मोमेंट्स बनाएं, सिर्फ सेल्फी नहीं
इन दिनों घूमने जाने की एक बड़ी वजह सोशल मीडिया के लिए तस्वीरें लेना भी होता है। इसलिए जब आप अपनी बेस्टी यानी अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ जाइए, तो उनके साथ सेल्फी लेने के चक्कर में अपने मोमेंट्स को सहेजना न भूलें। अपनी दोस्त के साथ कोशिश करें कि क्वालिटी टाइम बिताएं, फिर एक दूसरे की तस्वीरें भी लें, लेकिन सिर्फ तस्वीरें लेना ही मकसद न हो।
लगेज बांट लें
अपने कपड़ों के अलावा कोशिश करें कि अगर आप एसेसरीज या बाकी कोई भी ऐसी चीज ले जा रही हैं, जो अधिक भारी हो सकती है, तो कोशिश करें कि अपनी दोस्त के साथ उसे शेयर कर लें, एक ही चीज रिपीट करने की जरूरत नहीं हैं। एसेसरीज से लेकर किसी भी तरह की अगर खरीदारी करनी है, तो मिल कर खरीद लें। आप जितना लगेज को यानी सामान को हल्का रखेंगी, आपके लिए उतना बेहतर होगा, फिर आप सामान की चिंता किये बगैर आराम से घूमना-फिरना कर पाएंगी।
इमोशंस पर रखें काबू
जब आप किसी के साथ 24 घंटे बिताती हैं, तो उनके बारे में आपको कुछ नयी बातें और आदतें पता चलती हैं, तो कई बार उनकी बातें आपको बुरी लग सकती है। तो आपके लिए उन बातों को पकड़ना सही नहीं है, क्योंकि बाद में आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं, कोशिश करें कि आपके रिश्ते और गहरे हो जाएं, बिगड़े नहीं। कभी-कभी छोटी बातों को नजरअंदाज करना सही होता है। इंसान नजरअंदाज न हों, वो जरूरी है। अगर इमोशन में कोई बह जाए, तो उनकी बातों को समझने की कोशिश करें, यकीन मानिए ये बातें आपको बेहतर बनाती हैं।