जल्द ही गर्मियां दस्तक देने वाली हैं और ऐसे में अब आपके जेहन में यह बातें भी आ रही होंगी कि बहुत सारे जो गर्म कपड़े हैं या फर्श पर रखी कालीन और बाकी जो भी चीजें ठंड में जरूरत हैं, उन सारी चीजों को हटाने का समय आ चुका है। ऐसे में जाहिर है कि घर में किस तरह की सीटिंग अरेंजमेंट होंगे, हमें उन पर भी फोकस करना होगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
दीवार से सटे न रखें सीटिंग अरेंजमेंट्स
एक बात का आपको खास ख्याल रखना है कि दीवार पर सट कर, अगर कोई सीटिंग अरेंजमेंट्स होंगे, तो दीवार पर आप लद कर बैठना चाहेंगी और फिर पसीने से दीवार गंदे होंगे और आपके कपड़े भी। इसलिए आपको अपने सीटिंग अरेंजमेंट्स उस अनुसार ही करने होंगे। वैसे तो आपके कमरे का माप तय करेगा कि आप अपने फर्नीचर को दीवारों से कितनी दूर खींच सकती हैं, इसके बावजूद आपको ध्यान रखना होगा कि आप सही तरीके से सब सेटअप करें। लेकिन अगर आपके पास अच्छी जगह है या आपके पास बड़ी जगह है, तो बेझिझक फर्नीचर को इस तरह से व्यवस्थित करें कि कमरे के बीच में बातचीत के लिए जगह बन जाए, जिससे दीवारों और फर्नीचर के बीच कई फीट की दूरी रह जाए।
पसीने सोखने वाली सीटिंग से बचें
पसीना गर्मी में आना आम बात है और वैसे गद्दे या सोफे, जो कि गर्मी में और गर्म हो जाते हैं, उन पर बैठना तो कहीं से भी सही नहीं है, इसलिए बेहद जरूरी है कि गर्मी के मौसम में घर में भारी-भरकम वाले सीटिंग अरेंजमेंट करने के बारे में आप सोचें भी नहीं। हमेशा ऐसी जगह का इंतजाम करें, जहां जब आप उठें, तो वो गद्दे पसीने सोखने वाले बिल्कुल न हों, बल्कि गद्दे खराब न हों और वो आपको रिएक्शन या किसी तरह के इंफेक्शन न होने दें।
झूले हैं बेस्ट
गर्मियों के दिनों में आपको झूलों को अपनी बालकनी में या अपनी लिविंग रूम में जरूर रखने चाहिए, क्योंकि यह बिना किसी कपड़े के होते हैं और लकड़ी या बेंत में आपके कपड़े खराब नहीं होते हैं, इसलिए जरूरी है कि आपके झूले सही तरीके से रखें। झूलों पर झूलते हुए अखबार पढ़ने और चाय पीने का भी अपना मजा होता है। इसलिए झूले वाली बैठकी के बारे में भी सोचा जा सकता है।
फोकल पॉइंट है जरूरी
किसी कमरे में केंद्र बिंदु ( फोकल पॉइंट) बहुत मायने रखता है। जैसे यदि आपके पास एक खास खिड़की है या एक फायरप्लेस मेंटल है, तो इसके साथ आपको ऐसी सीटिंग अरेंजमेंट करनी होगी, जिसमें आपको टीवी स्टैंड और टेलीविजन एक साथ दिखें। इसमें आपको एक फोकल पॉइंट चुनना होगा और फिर उसके अनुसार बाकी चीजें अरेंज करनी होगी। कोशिश करें कि इसके चारों ओर फर्नीचर की व्यवस्था करें।
जमीन वाले सीटिंग अरेंजमेंट्स
आपके पास अगर जगह की कमी भी हो रही है, तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि जमीन वाले सीटिंग अरेंजमेन्ट्स को भी ध्यान में रखा जाये, क्योंकि गर्मी के दिनों में आप आराम से पैर फैला कर भी बैठ सकती हैं और फिर आराम से उस समय का इस्तेमाल कर सकती हैं। सो, आपकी कोशिश यह भी होनी चाहिए। किसी गद्दे पर, कुशन्स के साथ आप अच्छे से अरेंजमेंट्स कर सकती हैं।