गर्मियों की छुट्टियां होती हैं, तो हमारे दिमाग में यही बात आती है कि क्यों न गर्मियों की छुट्टियों में कहीं बाहर घूम आएं, तो वही दूसरी तरफ कई बार इसलिए प्लानिंग बदल देते हैं कि बहुत गर्मी है, तो कई बार ऐसा होता है कि ठंड की छुट्टियों में काफी बर्फ पड़ने या कड़ाके की ठंड के कारण भी कई बार प्लान कैंसल हो जाते हैं। तो, फिर घूमने की प्लानिंग का क्या करें। तो हम आपसे कहेंगे कि सितंबर से लेकर नवंबर तक के महीने, वे महीने होते हैं, जिसमें आप अगर प्लानिंग करके घूमने निकलें, तो खास डेस्टिनेशन का मजा ले सकती हैं और वह भी बिना मौसमी मार झेले हुए, क्योंकि इस समय में लगभग भारत के हर क्षेत्र में मौसम बेहतर होता है, तो हम ऐसे 5 डेस्टिनेशन बता रहे हैं, जहां सितंबर और नवंबर के महीने में घूम सकते हैं और वह भी कम बजट में।
कश्मीर
आप कश्मीर का नाम देख कर, थोड़ा हैरान हो सकते हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप बर्फ वाली जगहों पर नहीं जाना चाहती हैं, तो कश्मीर घूमने का इससे अच्छा महीना कुछ नहीं हो सकता है, क्योंकि सितंबर महीने में कश्मीर में बहुत धूप नहीं होती है और नवंबर में हल्की सी ठंड होती है, तो दोनों ही महीनों में आप खुशी-खुशी कश्मीर का लुत्फ ले सकती हैं। भले ही आपको गुलमर्ग की बर्फ न मिले, लेकिन आप ट्रेकिंग करके कई सारे नजारों का मजा आसानी से यहां ले सकती हैं।
वाराणसी
वाराणसी का अपना इतिहास है और कई विद्वान कहते हैं कि अगर वाराणसी नहीं घूमा तो फिर क्या घूमा ! तो भारत के सबसे ऐतिहासिक और खास जगहों में से एक है वाराणसी, यहां इन महीनों में घूमना आपको अच्छा लगेगा। यहां के घाट, यहां के मंदिर और प्राचीन स्थलों पर जाकर आप एक नयी दुनिया को देख पाएंगी। परिवार के साथ यहां जाने की प्लानिंग कर सकती हैं।
चिकमंगलुरु
चिकमंगलुरु एक ऐसी जगह है, जो काफी लोकप्रिय है। यह कर्नाटक के एक राज्य में उपस्थित जगह है, जहां आप अगर वीकेंड भी प्लान करके जाएं, तो वहां आप काफी एन्जॉय करेंगी। चिकमंगलुरु में परिवार या दोस्तों के साथ सितंबर और नवंबर में ट्रिप करके आएं, रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का मजा भी यहां लिया जा सकता है । सूर्यास्त का भी मजा ले सकते हैं। कॉफी गार्डन का भी मजा लेने के लिए यह खास जगहों में से एक है।
ऋषिकेश
ऋषिकेश एक ऐसी जगह है, जहां आप साल के किसी भी समय में भी जा सकती हैं। सितंबर और नवंबर में घूमने के लिए यह अच्छी जगह है और यहां काफी योग कैम्प भी इस वक्त लगाये जाते हैं। रिवर राफ्टिंग का भी इस वक्त लुत्फ उठाने का अपना मजा होता है। शाम की आरती का भी मजा लिया जा सकता है।
मुन्नार
केरल यानी दक्षिण भारत में घूमने के लिए मुन्नार एक ऐसी जगह है, जहां सितंबर और नवंबर में घूमने में काफी मजा आएगा। यहां के चाय के बगान बेहद अच्छे लगते हैं। यहां आकर आप एल्लेपी भी जा सकते हैं। वहां का भी अपना मजा होता है। और आपको अधिक धूप का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। वहां बोट हाउस का मजा लेने के लिए यह बेस्ट टाइम होगा।