शॉपिंग करना एक कला है और इस कला में हम लड़कियां माहिर होती हैं, ऐसे में आप कहीं घूमने गई हैं और वह जगह शॉपिंग के लिए ही फेमस और आपने उन जगहों पर शॉपिंग का मजा लिया ही नहीं, तो फिर आपका सफर तो अधूरा रह जायेगा, यह सच है कि घूमने जाने पर शॉपिंग पर कम ध्यान देना चाहिए और उस जगह को एक्सप्लोर करने के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन भारत के ऐसे कुछ खास शॉपिंग डेस्टिनेशन हैं, जहां आप खुद को, शॉपिंग किये बगैर रोक नहीं पाएंगी, ऐसी 6 जगहों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
लखनऊ
लखनऊ एक ऐसा ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन है, जिसे नवाबों का शहर कहा जाता है, यहां कई ऐतिहासिक जगह तो हैं ही, साथ ही लड़कियों का यह फेवरेट डेस्टिनेशन शॉपिंग के लिए बन सकता है, इसलिए जब भी आप लखनऊ घूमने की प्लानिंग करें, तो अपना बजट शॉपिंग के लिए निकाल कर चलें, क्योंकि पूरे भारत में जितने बेहतरीन चिकनकारी के कपड़े यहाँ मिलते हैं, कहीं नहीं मिलते हैं, साड़ी , कुर्ते से लेकर हर तरह के कपड़े यहां के लाजवाब होते हैं और आपको वहां जाने पर कई सारी वेराईटी मिल जाएगी। खास बात यह है कि पूरे भारत में लखनऊ से ही चिकनकारी के कपड़ें जाते हैं, तो यहां आपको कीमत भी सही तरीके से मिलती है। साथ ही चिकन को सालों भर, किसी भी ओकेजन में पहना जा सकता था, इसलिए आप यहाँ आकर चिकनकारी की शॉपिंग जरूर करें।
दिल्ली
दिल्ली तो पूरे भारत का ही पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन हैं, दिल्ली में ऐसी क्या चीजें हैं, जो नहीं मिलती हैं और सबसे खास बात यह है कि यहां के किफायती दाम, आपको पूरे भारत में नहीं मिल सकते हैं, जनपथ से लेकर सरोजनी नगर, लाजपत नजर, दिल्ली हाट और कमला नगर जैसे कई शॉपिंग के लिए मशहूर जगह हैं, जहां आपको आभूषण, कपड़ें, जूतों से लेकर बैग्स और जरूरत की सारी चीजें आपके बजट में मिल जाएंगी ।
राजस्थान
जयपुर जाकर अगर लहरिया या बांधनी की चुनरी और साड़ियां नहीं खरीदीं तो फिर क्या जयपुर घूमे। जी हां, जयपुर का जोहारी बाजार, कपड़ों के लिए और जूतियों के लिए काफी लोकप्रिय है। बांधनी के कुर्तों का ड्रेस मटेरियल भी बेहद खास होता है और वह आपको यहां से बेस्ट कहीं नहीं मिल सकता है, इसलिए जयपुर जाने पर इसे जरूर लें, साथ ही बीकानेर की खूबसूरत चूड़ियां भी आपको भारत में कहीं नहीं मिलेंगी, नकाशी वाले बैग्स भी राजस्थान के अच्छे लगते हैं।
कोलकाता
कोलकाता भी भारत का एक ऐसा डेस्टिनेशन हैं, जहां जाकर आपको वहां का खाना-पीना तो एन्जॉय करना ही चाहिए, साथ ही वहां के कपड़े भी खूब पसंद किये जाते हैं। वहां, बंगाली साड़ियां, तात, कॉटन, जामदानी, कांथा वर्क और कई सारे फैब्रिक्स मिलते हैं, जिनकी खरीदारी जरूरी की जानी चाहिए, साथ ही यहां ज्वेलरी और घर सजाने के ऐन्टिक्स भी खूब मिलते हैं।
अमृतसर
अमृतसर, पंजाब का एक ऐसा शहर है, जिसका ऐतिहासिक महत्व तो हैं ही, साथ ही यहां शॉपिंग के कई विकल्प लड़कियों के लिए मौजूद हैं, जैसे यहां के फुलकारी दुपट्टे सबसे अधिक लोकप्रिय रहते हैं और यहां की जूतियां भी खास आकर्षण का केंद्र होती हैं, तो चाहे जो भी हो जाये, यहां' से फुलकारी के कपड़े और दुपट्टे खरीदना न भूलें।
गुजरात
गुजरात में अहमदाबाद, सूरत और ऐसे कई स्थान हैं, जहां जम कर शॉपिंग की जा सकती है। ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए इनसे अच्छा बाजार कहीं और नहीं हो सकता है। अहमदाबाद का धलगरवाड़, सिंधि, मानेक चौक, लाल दरवाजा मार्केट, रायपुर गेट, लॉ गार्डन, रामकड़ा बाजार, सूरत का रांदेर रोड, चिमनलाल गिरधरलाल रोड और ऐसे कई बाजार हैं, जो गुजराती फैब्रिक्स, ट्रेडिशनल ड्रेसेज और गहनों की खरीदारी के लिए जाने जाते हैं।