आप जब किसी ट्रिप पर अकेले जा रही होती हैं, उस वक्त आपको सिर्फ अपने बारे में सोचना होता है, जबकि परिवार के साथ ट्रिप पर जाते हुए आपको कई बातों का ख्याल रखना ही पड़ता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
कहां जाना है सबकी राय लें
कभी भी किसी पर भी अपनी राय को थोपे नहीं, बल्कि कहां घूमने जाना है, यह बात पूरे परिवार के साथ एक बार जरूर तय कर लें। आपस में बातचीत करने से यह होगा कि सबकी पसंद-नापसंद का तो पता चल ही जायेगा, साथ ही आपको इस बारे में भी जानकारी मिल जाएगी कि कौन कहां नहीं जाने में असमर्थ है। तो इससे आपको जगह के चुनाव में मदद मिलेगी और सबकी सहूलियत के अनुसार आपके लिए समय पर निकलना भी संभव होगा। आपको जगह का चुनाव करते हुए इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि आपके परिवार के सदस्यों को एक समूह के रूप में किस प्रकार की गतिविधियां करने में आनंद आता है? क्या आपको एक साथ लंबी पैदल यात्रा, तैराकी या नई जगहों पर जाना पसंद है? बीच जाना सही होगा या फिर पहाड़ों पर या फिर किसी एडवेंचर जगह पर। इन सबकी एक फेहरिस्त तय करें और अच्छे से प्लानिंग करने के बाद ही आगे बढ़ें।
दिन निर्धारित करें
एक बात का ध्यान रखना और जरूरी है कि आप किसी मौसम में कहां जाने के बारे में और कितने दिनों की प्लानिंग करते हैं, क्योंकि अगर आप अधिक दिनों की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको दिन तय करना ही पड़ेगा, साथ ही अपने घर के बुजुर्ग लोगों से भी इस बारे में पूछना ही होगा, क्योंकि उनकी कम्फर्ट भी बेहद जरूरी है। इसलिए इन चीजों के बारे में आप अच्छे से सोच लें और सब तय कर लें। फिर आगे की प्लानिंग तय करें। फिर उस हिसाब से टिकट और होटल की बुकिंग करें।
बुजुर्गों को मिले प्राथमिकता
एक बात होटल के कमरे को बुक करते हुए ध्यान रखना जरूरी हो जाता है कि अगर आप बुजुर्ग हैं, तो उनके लिए नीचे के कमरे मिल जाएं या ऐसे होटल बुक हों, जिनमें लिफ्ट हो, ताकि उन्हें शारीरिक रूप से कोई दिक्कत नहीं आये, तो इन बातों का आपको और उनके कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखना चाहिए। कोई भी होटल रूम बुक करने से पहले रिव्यूज देख लें और ऑनलाइन बुकिंग किये बगैर कहीं भी न जाएं।
बाकी की एक्टिविटीज क्या-क्या होगी
एक प्लानिंग यह भी जरूरी है कि किस दिन कौन सी एक्टिविटी कब करनी है, ताकि उसके अनुसार आप तैयारी कर सकें, कहां-कहां किस दिन जाना है, इन चीजों की भी मोटे तौर पर एक फेहरिस्त होनी चाहिए।
एक सदस्य पर बजट का न दें भार
आपको एक बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि बजट का भार किसी एक पर न दें, बल्कि किसी एक को जिम्मेदारी दें कि वह सारा हिसाब किताब लिखते जाये और फिर बाद में बजट को बराबर हिस्सों में बांट लें, यह कदम उठाना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर पैसे में या बजट में किसी एक के ही अधिक खर्च हो जायेंगे, तो इस बात का भी जरूर ख्याल रखें। इसके अलावा, अच्छे से स्नैक्स की चीजें साथ रखें, ताकि अगर कहीं कुछ खाने की परेशानी हो तो स्नैक्स से काम चलाया जा सके।