बड़े शहरों में अपने लिए छोटे से अपार्टमेंट ही आपको मिलते हैं और यहां घर सजाना आसान नहीं होता है, क्योंकि घर का इंटरियर करना भी आसान बात नहीं होती है, ऐसे में आखिर कैसे अपने घर को सजाएं और इंटरियर करें, आइए जानते हैं विस्तार से।
लिविंग रूम का रखें खास ख्याल
बात जब भी लिविंग रूम की आती है तो हमें छोटे अपार्टमेंट में इसे एक सही रूप देने के लिए कई तरह से सोचने की जरूरत है। इसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मल्टीफंक्शनल फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाये। भारी फर्नीचर की जगह ऐसे फर्नीचर खरीदें, जो एक साथ कई काम आ जाएं, आजकल ऐसे फर्नीचर भी इस्तेमाल में आने लगे हैं, जिसका इस्तेमाल आप टेबल के रूप में भी कर सकती हैं और सोफे के रूप में भी या फिर एक बैठने वाले आसन के रूप में भी, तो कोशिश करें कि ऐसे ही छोटे फर्नीचर खरीदे जाएं।
सेट वाली चीजें नहीं मिक्स मैच करें
कभी सेट वाले सोफे के पीछे न पड़ें, अलग-अलग विकल्पों का इस्तेमाल करें। आपको इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आपको सेट वाली चीजों में अपने पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सेट वाली चीजों को साथ में खरीदने से फिर उन्हें रखने की झंझट हो जाती है और फिर आपको किसी और चीज के लिए स्पेस नहीं मिलती है। जबकि मिक्स मैच करके आप कुछ अलग लुक अपने रूम को दे सकती हैं। सोफे को ओटोमन और पाउफ्स से जोड़ें, कभी भी एल शेप वाला सोफा तो हरगिज न रखें। रेग्युलर कॉफी टेबल को न रख कर नेस्टेड टेबल का चयन आपके लिए अच्छा होगा। साथ ही किताबें और छोटी-मोटी चीजें रखने के लिए कोई नयी अलमारी न खरीदें, उन्हें खुद प्लानिंग करके बनाएं, आपके लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगा।
क्रिएटिविटी से दें पर्सनल टच
आपको यह भी कोशिश करनी चाहिए कि किसी और के बारे में सोचने की जगह की या किसी और के घर से अपनी तुलना करने की बजाय आपको पर्सनल टच देने की कोशिश करनी चाहिए। आप अपनी क्रिएटिविटी को महत्व दें और लगातार कुछ नया क्रिएट करने के बारे में सोचें, किसी एक ढर्रे या ढांचे पर न चलें, छोटी-छोटी चीजों से अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाया जा सकता है। आप एक अपना ही कुछ क्रिएट करने में कामयाब होंगी, इसलिए यही कोशिश करें कि क्रिएटिविटी पर फोकस करें।
डाइनिंग टेबल रखें फोल्ड वाला
इस चीज के बारे में भी आपको जरूर सोचना चाहिए कि आप छोटे रूप में कभी भी बड़ा वाला डाइनिंग टेबल न लें, बल्कि ऐसे डाइनिंग टेबल लें, जो फोल्ड करने में आसानी हो और साथ ही उन्हें आसानी से कहीं साइड में रख दिया जाये। इसके अलावा, आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि डाइनिंग टेबल आपको कभी भी भारी-भरकम वाले न हों, उन्हें अच्छे से फोल्ड करें, ताकि एकदम कम जगह का इस्तेमाल हो। कोशिश करें कि गोल या रेक्टेंगल वाले लुक की जगह चकोर वाले डाइनिंग टेबल लें, उन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
किचन का रखें खास ख्याल
अब बात जब किचन की आती है, तो हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि किचन एक जरूरी चीज है, जिसमें हमारा बहुत समय बीतता है, तो हमें भी अपने किचन का ख्याल रखना ही चाहिए। तो जरूरत से ज्यादा आपको भी यहां क्रॉकरी नहीं भरनी चाहिए, क्योंकि इनकी संख्या में जितना ज्यादा इजाफा होगा, आपको जगह के लिए परेशानी बढ़ेगी। बर्तनों, उपकरणों, क्रॉकरी, कटलरी और अन्य रसोई के आवश्यक सामानों की संख्या देखें और इन्हें जरूरत से ज्यादा भरने की कोशिश न करें।
स्टैंड और कबड ऐसे हों किचन में
कोशिश करें कि ऐसे स्टैंड, जो दिखने में सुंदर भी हों और कम जगह लें, उनका इस्तेमाल अधिक करें। किचन में जरूरत से ज्यादा कबड भी न बनवाएं। यह भी परेशानी का सबब बन सकता है। इससे आपके किचन में अधिक कॉकरोज का भी वार होगा, तो बेहतर है कि आप सही तरीके से प्लानिंग करें। छोटे किचन को लेकर एक बात का आपको ध्यान देना चाहिए कि आपको एक सही ले आउट तैयार कर लेना है। सबसे पहले अधिक डोर या फिर दीवारों को हटाने की कोशिश करें, इससे आपका किचन काफी स्पेस वाला नजर आएगा। अपनी छोटी रसोई के डिजाइन में आपको नेचुरल लाइट को जगह देने की कोशिश करनी चाहिए।
छोटा किचन और शेप और रंग
छोटे किचन में सिंगल वॉल किचन अच्छे होते हैं। साथ ही एल शेप वाले किचन भी अच्छे लगते हैं। गैलेरी किचन भी एक लिहाज से अच्छा रहेगा। आइलैंड किचन शेप भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा। छोटे किचन को डिजाइन करते हुए, उसके रंगों का भी इस्तेमाल करें और सही तरीके से रंग चुनें। इसके लिए अगर आप सफेद, पेस्टल कलर्स और ग्रीन या येल्लो रंग का इस्तेमाल करेंगी, तो आपका लुक कमाल लगेगा। ऐसे पेंट का इस्तेमाल करें, जो गर्मी, पानी और स्टेन मुक्त हों और इनका एगशेल फिनिश हो।
किचन ऐसेसरीज का रखें ध्यान
किचन अप्लायंसेस जगह घेरते हैं, इसलिए जरूरी है कि किचन में वैसे अप्लाइसेन्स जोड़ें, जो आपके लिए बेस्ट रहें। जरूरत वाले रहें। बिना उपयोग वाली चीजें न खरीदें। फ्रिज, कुकर और माइक्रोवेब जैसी चीजें जरूरी होती हैं, साथ हीउन वस्तुओं को छोड़ दें जिनका आप नियमित रूप से उपयोग नहीं करते हैं, जैसे भारी वाले ब्लेंडर
और ऐसी कोई भी भारी चीज का इस्तेमाल आप न करें।
बाथरूम भी है अहम हिस्सा
बाथरूम के भी लुक को महत्व देना बेहद जरूरी होता है। कंटेम्पररी रंगों का सही से इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है। ऑरेंज शॉवर और ब्लू वॉल अच्छे लगते हैं। यहां के लिए बोल्ड पेंट कलर का इस्तेमाल करें। साथ ही कैबिनेट्स को भी कलर रखें और थोड़ी ऊंचाई पर रखें। बाथरूम में एक रेग्युलर मिरर लगाने की जगह आपको सिम्पल शीशा लगाना चाहिए। छोटे प्लांट्स और कैंडल ढूंढें और अपने बाथरूम को खूबसूरत बनाएं।
अच्छे स्पेस का ध्यान रखें
अगर आपको आवश्यक चीजों के लिए जगह की आवश्यकता है, तो आपको अपने अपार्टमेंट के फ्लोर को साफ रखने की जरूरत है, उन्हें चीजों से न ही भरने की कोशिश करें। इससे भी आपके अपार्टमेंट की खूबसूरती बढ़ेगी और आप खुद इस बात को समझेंगे कि आपका लुक कैसा लगेगा।
रूम डिवाइडर का करें इस्तेमाल
छोटी जगहों में, कमरे के डिवाइडर कमाल कर सकते हैं। आप एक स्टूडियो अपार्टमेंट में रूम डिवाइडर के साथ लिविंग रूम और बेडरूम के बीच एक अलग लुक दे सकते हैं। साथ ही आप अलग तरह की प्रिवेसी को भी मेंटेन कर सकती हैं। वहीं अलमारी के सामने वाली जगह को वैनिटी रूम में तब्दील कर सकती हैं।
मेटालिक्स जोड़ें
शिमरी लैंप, लाइट फिक्सर और बाकी के मेटालिक ऑब्जेक्ट आपके स्पेस के लिए कमाल होते हैं, कूलर कलर पैलेट ग्रे, व्हाइट और ब्ल्यू कलर को आप खूबसूरत तरीके से बना सकती हैं। सिल्वर, व्हाइट और ब्लैक का भी इस्तेमाल करें।
वर्टिकल सोचें
आपको एक बात का खास ख्याल रखना है कि अगर आपका कमरा बहुत छोटा है, तो आपको वर्टिकल की तरफ सोचना है, मतलब ऊपर की तरफ चीजों को रखें और फिर इसके बारे में सोचें कि लुक कैसा लगता है, कैसा नहीं, इससे सजाने के लिए भी जरूरी है कि आप दिमाग से काम करें, जो स्टोर वाली चीजें हैं, उन्हें ऊंचाई पर ही रखने की कोशिश करें।