ट्रैवलिंग के मायने हर किसी के लिए बेहद अलग होते हैं, किसी के लिए यह वाकई में दुनिया को एक्सप्लोर करने जैसा है, तो किसी के लिए सिर्फ और सिर्फ इंस्टा के लिए तस्वीरें लेने जैसा है, कोई खुद को ढूंढने के लिए, तो कोई दुख को दूर करने के लिए घूमना पसंद करती हैं। हम यहां आपको 6 तरह की महिला ट्रैवलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, आप हमें जरूर बताइयेगा कि इनमें से आप किससे जुड़ा हुआ महसूस करती हैं।
जिंदगी है रोमांच का नाम
ऐसी कई महिलाएं हैं या लड़कियां हैं, जो सिर्फ और सिर्फ एडवेंचर करना पसंद करती हैं और वैसी ही जगहों की तलाश में होती हैं, जहां सिर्फ एडवेंचर हों और वे उन जगहों पर जाकर, अपना सामान होटल रूम में रख कर, सिर्फ एडवेंचर करती हैं या कई बार तो ऐसी महिलाएं, बैग पैक लेकर ही घूमती हैं और खूब एंजॉय करती हैं। उनके लिए घूमना मतलब स्कूबा डाइविंग, बंजी जम्पिंग, रिवर राफ्टिंग, स्काई डाइविंग जैसी चीजें ही होती हैं।
फैशनिस्टा वाली वाइब्स छूटे न
चार दिन की ट्रेवलिंग में भी अगर आप लगेज के एक्सट्रा पैसा देती हैं, आपकी हर मैचिंग ड्रेस के साथ, मैचिंग ईयर रिंग्स होते हैं, शूज होते हैं और ज्वेलरी और शूज होते हैं, तो आप फैशनिस्टा वाली ट्रैवलर की ही श्रेणी में ही आती हैं, ऐसी लड़कियां घूमने कम, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करने के लिए अधिक तस्वीरों के लिए आतुर रहती हैं, यह खूबसूरत डेस्टिनेशन पर तस्वीरें लेकर, सीधे सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने में विश्वास रखती हैं।
पेट पूजा है सबसे जरूरी
आपको ट्रैवलिंग तो बेहद पसंद है, लेकिन हर दूसरे कदम पर, आपको जो कुछ भी नजर आये, आपको खाना होता है और हर जगह का खाना, होटल से लेकर ढाबे तक, सबका स्वाद चखना है तो आप इस केटेगरी में आती हैं, जिनके लिए ट्रेवल करने का सीधा संबंध खाने से होता है और वह एक भी कोना, जहां उन्हें कुछ भी खाने को मिले, उसे खाना नहीं छोड़ती हैं, अगर आपके भी पेट में हर पल ट्रैवलिंग के दौरान चूहे कूदते हैं, तो आप इस श्रेणी में ही आती हैं। होटल का मॉर्निंग बुफे वह कभी नहीं छोड़ सकती हैं, भले ही उनकी बाकी सहेलियां सोई रहें, वह वक्त पर पहुंच कर ग्रैंड ब्रेकफास्ट जरूर एंजॉय करती हैं।
शॉपिंग नहीं किया तो ट्रिप कैसे होगा पूरा
कुछ लड़कियों की आदत होती है, जिनके लिए ट्रैवलिंग पर जाने का मतलब ही होता है शॉपिंग, वैसी चीजें जो उनके खुद के होम डेस्टिनेशन में सस्ती भी मिलेंगी, उन्हें भी नयी चीज दिख रही है के नाम पर खरीद लेती हैं, तो कभी बेमतलब की चीजें भी खरीद लेती हैं, यह बगैर सोचे कि वापसी में उनका लगेज अधिक हो जायेगा, वह बिंदास शॉपिंग करती जाती हैं, कुछ लड़कियां खूब बार्गेनिंग भी करती हैं, तो कुछ को हर चीज ही महंगी नजर आती है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करती हैं, तो आप जरूर इस श्रेणी से खुद को कनेक्टेड पाएंगी।
जुगाड़ करने में उस्ताद
इस श्रेणी में ज्यादातर वे महिलाएं आती हैं, जो खूब सोलो ट्रेवलिंग करती हैं और उन्हें अधिक महंगे जगहों पर जाने की आदत नहीं होती है, वह अपने ट्रेवल को कम खर्चीला बनाने के लिए, हर घूमने वाली जगह में अपने तरीके से कुछ न कुछ जुगाड़ निकाल लेती हैं और बाद में अपनी दोस्तों को भी वे सारे तरीके बता देती हैं।
बस चाहिए सुकून के पल
कुछ महिला ट्रैवेलर्स ऐसी भी होती हैं, जो खुद को ढूंढने के लिए, खुद को एक्सप्लोर करने के लिए या फिर सुकून के पल बिताने के लिए, बस शहर से दूर कहीं दूसरी जगह जाती हैं और वहां किसी एक जगह पर ही सुकून के पल बिताना पसंद करती हैं, कई क्रिएटिव महिलाएं लिखने के लिए इस तरह की ट्रेवलिंग में विश्वास करती हैं।