आप अगर मुंबई में रहती हैं, तब भी आपके लिए गोवा से नजदीक कोई जगह नहीं होगी, जहां आप समय बिताना पसंद करेंगी, लेकिन इसके अलावा भी जो दूर रहते हैं, गोवा उनका फेवरेट डेस्टिनेशन है। आखिर क्यों गोवा में वैसी कौन सी जगहें हैं, आइए जानें इनके बारे में विस्तार से।
सबका पसंदीदा राज्य
गोवा हमारे भारत देश का सबसे छोटा राज्य है। लोगों को यहां घूमना और मौज-मस्ती करना बेहद अच्छा लगता है, खासतौर से जो लोग बीच यानी समुद्र के इलाकों में रहना पसंद करते हैं या घूमने जाना पसंद करते हैं, उनके लिए गोवा सबसे खास जगहों में से एक है। लोगों को यहां छुट्टियां बिताना बेहद अच्छा लगता है। गोवा जाने के बारे में बातचीत करें, तो अक्टूबर से लेकर जनवरी तक के महीने में घूमने जाना बेस्ट समय होता है, आप चाहें तो यहां और भी चीजों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। गोवा राज्य की स्थापना वर्ष 1987 में 30 मई को हुई थी। इसकी राजधानी पणजी है, इस राज्य का सबसे बड़ा शहर वास्कोडिगामा है। यहां का क्षेत्रफल 3702 किलोमीटर है और यहां की जनसंख्या 2089000 है। गोवा का नया साल पूरे विश्व में लोकप्रिय है, लोग यहां विदेशों से भी घूमने को आते हैं और नए साल का जश्न मनाना पसंद करते हैं। गोवा एक ऐसी जगह है, जहां कई बीच हैं और हर बीच की अपनी खासियत और यहां कई खास जगहें हैं, जहां आपको जाने में मजा आएगा। आइए उनके बारे में भी जानें।
ओल्ड गोवा
ओल्ड गोवा की बात करें, यह भी घूमने फिरने वाली जगहों में से एक है और बेहद लोकप्रिय है, ओल्ड गोवा की खासियत है कि यह अपने समृद्ध इतिहास और वास्तुकला के लिए जाना जाता है। आपको अगर इतिहास में दिलचस्पी है, तो यह सबसे अधिक पसंद की जाने वाली जगह में से एक है, यहां आपको कई शानदार पुरानी चीजों को देखने और उनकी खूबसूरती को भी महसूस किया जा सकता है, यहां की खासियत है कि यह जगह गोवा के अतीत को भी खूबसूरती से दर्शाते हैं।
चोराओ द्वीप
चोराओ द्वीप की बात करें, तो यह मंडोवी नदी पर स्थित है, इस जगह के संस्कृत अर्थ को समझें तो इसका मतलब होता है शानदार कीमती पत्थर, इस जगह की और भी खासियत है कि यह द्वीप अद्भुत पेड़-पौधों और पशु-पक्षियों के बीच लोकप्रिय है, साथ ही यहां जो सेंक्चुरी है, इसमें आपको तरह-तरह के अनदेखे पक्षी देखने को मिलेंगे। यही नहीं, इसके अलावा मैंग्रोव वन में आपको चिड़ियों का संगीत भी सुनने को मिलेगा।
कैलंगट बीच
गोवा के अगर लोकप्रिय और मशहूर बीच की बात करें तो गोवा में कैलंगट बीच काफी मशहूर है। इस बीच की सबसे खास बातचीत यही है कि इस बीच पर आप सुकून के साथ-साथ आकर्षित दृश्यों को देखने का मजा ले सकती हैं और साथ ही यहां के वॉटर फॉल भी काफी कमाल के हैं और साथ ही साथ यहां पर होने वाली एडवेंचर्स वाले स्पोर्ट्स काफी पसंद किये जाते हैं, इसलिए रोमाचंक यात्रा को पसंद करने वाले लोग यहां न भूलें।
बागा बीच
बागा बीच भी यहां के लोकप्रिय बीच में से एक है, यहां आकर आपको पैरासीलिंग और बनाना राइड्स में घूमने में मजा आएगा। गोवा उत्तरी गोवा का सबसे लोकप्रिय बीच है, आपको यहां पर डॉल्फिन भी देखने को मिल सकती है, यहां युवा अपने दोस्तों के साथ खासतौर से यहां घूमने और सारे स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए आते हैं, दोस्तों के साथ ग्रुप में आने के लिए इससे अच्छी जगह और कोई हो भी नहीं सकती है।
नेवेल एविएशन म्यूजियम
नेवेल एविएशन म्यूजियम की बात करें, तो नेवेल ऐविएशन एक मात्र ऐसा म्यूजियम है, जो भारत का एकमात्र नेवेल म्यूजियम है, यह म्यूजियम पूरे एशिया में प्रचलित है और अगर आप गोवा आकर यहां नहीं घूमते हैं, तो फिर आप एक महत्वपूर्ण चीज मिस कर देंगे, जी हां आपको यहां सात अलग-अलग तरह के एयरक्राफ्ट, रॉकेट, बम, पैराशूट और पायलट के अलग से दिखने वाले पोशाक देखने को मिलेंगे और उनका इतिहास जानने का मौका मिलेगा।
दूधसागर
दूध सागर वॉटरफॉल, गोवा के लोकप्रिय जगहों में से है। गौरतलब है कि मनडोवी नदी पर स्थित है, भारत की चौथा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है, जिसकी ऊंचाई 320 मीटर है। आप यहां आकर, हरियाली वाली जगह और वहां पर जो जंगल दिखता है, वहां बहुत तेज से गिरता हुआ पानी भी देख पाएंगे। आपको इस जगह की नाम से यह बात समझ आ रही होगी कि इसका पानी एकदम दूध जैसा सफेद माना जाता है और यहां आकर आप मनमोहक नजारे देख सकती हैं। साथ ही यहां हाईकिंग और ट्रैकिंग का भी खूब मजा लिया जा सकता है, इस खास जगह पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय जून से सितंबर है।
अगुआड़ा फोर्ट
अगुआड़ा किला की बातें करें, तो गोवा का काफी खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां की सबसे खास बात यह है कि यह सूर्यास्त के लिए लोकप्रिय है और सिंक्वेरिम बीच पर स्थित यह जो किला है, वो 17वीं शताब्दी का किला है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी होती रही है। यहां का पुर्तगाली वास्तुकला काफी लोकप्रिय है।
पलोलेम बीच
अगर आपको शांतिपूर्ण जगह की तलाश है और आप चाहती हैं कि सुकून के साथ पर्यावरण की शांति भी मिले, तो आपके लिए पलोलेम बीच बहुत अच्छी जगह होगी। यह जगह दक्षिण गोवा के कानाकोना में स्थित है,
और यहां ताड़ के पेड़ और साथ में लकड़ी के बनीं झोपड़ियां काफी खूबसूरत नजर आती हैं और यहां आस-पास के जो भी रिलैक्स करने वाली जगहें हैं, वहां भी आपको मनोरम दर्शन देखने को मिल जायेगा।
अंजुना बीच
अंजुना बीच यहां के प्राकृतिक बीचों में से एक है और यहां पर लोगों की भीड़ उतनी नजर नहीं आती है। यहां का ताजा पानी और रेतीले किनारे बेहद खास होते हैं, गोवा की इस बीच की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण यहां की हिप्पी संस्कृति भी है, यहां आने पर जब आप अर्ब सागर में ढलते हुए सूरज को यानी कि सूर्यास्त देखने का मजा लेंगे, तो आपको काफी मजा आएगा। यहां पहले ज्यादातर लोग नहीं आते थे, विदेशी लोग ही अधिक आते थे। लेकिन अब आम लोगों के बीच भी यह काफी लोकप्रिय बीच हो गया है। यह उत्तर गोवा में स्थित है और लोग यहां जाना बेहद पसंद करते हैं।
गोवा पहुंचने के लिए इन बातों पर ध्यान दें
अगर आपको गोवा जाने की इच्छा है और आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आपको वहां कैसे पहुंचना है, तो आपकी इस परेशानी को हम सुलझा देते हैं। इसके लिए अगर आप हवाई यात्रा के माध्यम से यहां तक पहुंचना काफी आसान है, आप अगर हवाई माध्यम से यहां पहुंचना चाहती हैं तो, डबोलिम एयरपोर्ट यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है। यह गोवा की राजधानी जो कि पणजी है, उससे बस 29 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही फ्लाइट्स का आगमन और गमन है और इस एयरपोर्ट की खास बात यह है कि यह यूके व जर्मनी को गोवा से जोड़ता है। अगर आप ट्रेन द्वारा जा रही हैं, तो आपको मड़गांव में स्थित, मड़गांव और वास्को-डी-गामा, जो कि गोवा के लोकप्रिय रेलवे स्टेशन में से एक हैं और जिनका अन्य शहरों से कनेक्शन भी है, इसलिए आप लगभग हर राज्य से यहां पहुंच सकते हैं। गोवा बस द्वारा भी जाया जा सकता है, यहां के मुख्य बस स्टैंड की बात करें, तो यह कदंबा है, जो पणजी में स्थित है।