धीरे-धीरे सोशल मीडिया की देन ने लोगों में विदेश ट्रिप की लालसा बढ़ा दी है, इसलिए लोगों ने अब अपने भारत देश के अलावा विदेशों में भी सैर करने की खूब शुरुआत कर दी है, तो वैसे कौन-कौन सी जगहें हैं, जहां आप जा सकती हैं विदेश में ट्रैवलिंग के लिए, आइए जानते हैं विस्तार से।
रिसर्च है जरूरी
कहीं भी आने जाने से पहले, सबसे पहला काम जो आपको करना चाहिए, वो यही करना चाहिए कि आपको कहां जाना है, उस जगह के बारे में एक-एक बारीक जानकारी और जरूरी जानकारी आपके पास होने ही चाहिए। रिसर्च करने से आपको आपकी प्लानिंग यानी कि योजना बनाने में भी पूरी मदद मिलेगी। इससे आपको कहां ट्रैवल करना है या कहां ट्रैवल करना चाहिए, इसकी पूरी तैयारी करने में मदद मिलेगी। जहां भी जाना चाहती हैं, उन जगहों की एक फेहरिस्त तैयार कर लें और फिर उस जगह के बारे में जो पहले से जा चुके हैं, उनसे पूरी जानकारी ले लें, फिर तय करें कि कहां जाना है।
सोशल मीडिया पर भरोसा सोच समझ कर
सोशल मीडिया की बात की जाए, तो एक बात समझ लेना बेहद जरूरी है कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से चीजें दिखती हैं, वैसी ही हों, यह जरूरी नहीं होता है, इसलिए बेहद जरूरी है कि सोशल मीडिया से किसी भी विदेशी ट्रिप के बारे में जानकारी सोच समझ कर इस्तेमाल करें, क्योंकि कई बार जो चीजें आपको दिख रही हैं, सामने से वैसी ही हो, जरूरी नहीं, साथ ही कई इन्फ्लुएंसर्स ऐसे हैं, जिनके लिए किसी जगह का प्रोमोशन करना उनके आय का जरिया है, इसलिए उनसे प्रभावित हुए बगैर आपको कोशिश करनी चाहिए कि सोशल मीडिया और चीजों पर ध्यान न देते हुए, जो वास्तविक जगह है, उसके बारे में जानकारी मिले और आप सही जगह पर जाने के बारे में सोचें, बिना किसी से प्रभावित हुए।
फॉरेन कैश एक्सचेंज
यह भी विदेश यात्रा करते हुए आपके लिए एक जरूरी टिप्स होगा कि फॉरेन कैश एक्सचेंज के बारे में जरूर सोचें और उसके अनुसार अपना काम पूरा करें, क्योंकि आप जिस देश में भी जायेंगे, आपको हर कदम पर चीजें मिलेंगी, आपको पैसों की जरूरत तो होगी ही, इसलिए बेहद जरूरी है कि
अपना डेस्टिनेशन चुनें
बिना किसी से प्रभावित हुए अपनी रुचियों को ध्यान में रखते हुए अपने बजट की प्लानिंग को देखते हुए ही ट्रिप प्लान करें, एक बात और जो आपको याद रखने की जरूरत है कि आपको वैसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए, जहां पर किसी भी तरह के प्रतिबंध हैं, क्योंकि वहां जाकर आपके ट्रिप का सिर्फ नुकसान ही होगा, आप अपने तरह से जगह को एक्सप्लोर भी नहीं कर पाएंगी। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जायेगा कि आप ऐसी जगह, जहां आप सुकून से और जल्द से जल्द वीजा जैसी चीजें मिल जाएं, वैसी ही जगहों पर जाने की कोशिश करें।
डॉक्यूमेंट्स बार-बार चेक करें
विदेशी यात्राओं के दौरान आपको एक और खास बात की जानकारी रखनी बेहद जरूरी है कि आपके पास जितने भी डॉक्यूमेंट्स हैं, जो आपको चाहिए ही होंगे, उन सबको आपको पहले से तैयार कर लेना है, इसके लिए आपको पासपोर्ट, वीजा,अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेवल के लिए नक्शा, फ्लाइट के टिकट, होटल की बुकिंग, यात्रा बीमा, मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन और ऐसे सारे डॉक्यूमेंट्स एक जगह एकत्रित कर लें और एक फाइल में इसे लगा दें, इससे यही होगा कि आपके डॉक्यूमेंट्स की वजह से आपको कभी भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
दूतावास में रजिस्टर करना न भूलें
भारतीय दूतावास से जुड़ी सूचनाओं पर अमूमन हमारा ध्यान नहीं जाता है, ऐसे में हमें अपनी यात्रा योजनाओं के बारे में और उनके साथ पंजीकरण करने से लेकर शेष बाकी चीजों की जानकारी रखना भी बेहद जरूरी होगा और साथ ही साथ यह भी जरूरी है कि आप अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर लें और आप जहां भी जाएं, वहां के भारतीय दूतावास के साथ पंजीकरण जरूर कर लें।
नियम और कानून जान लें
यह भी बेहद जरूरी है कि आप जब किसी दूसरे देश में जाएं, तो अपने सारे नियम के बारे में जानकारी ले लें, लें, क्योंकि हर देश के नियम और कानून अलग-अलग होते हैं, तो आप उस अनुसार क्या चीजें हैं, उसकी जानकारी रखेंगी, तो आपको आसानी होगी और इससे आपको काफी फायदा भी होगा। आप इस बात का ख्याल रखें की जानकारी के अभाव में कोई गलती न हों और कोई आपको बेवकूफ न बना दें, इसलिए इस बात का ख्याल रखते हुए ही आपको काम करने की कोशिश करनी चाहिए।
पासपोर्ट तैयार रहे
कई बार पूरी तैयारी करने के बाद, हमें इस बात का ख्याल ही नहीं आता है कि हमें अपने पासपोर्ट को तैयार रखना, मतलब आपका पासपोर्ट एक्सपायर न हो, इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, इसलिए पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट्स जो भी हैं, उन सबकी तैयारी आपको पहले से कर लेनी चाहिए और फिर यह तय करना चाहिए कि पासपोर्ट हर तरह से परफेक्ट रहे।
खान पान
जब भी आप विदेश यात्रा पर जाएं, इस बात का ख्याल रखें कि फ्लाइट्स काफी लंबे-लम्बे घंटे की होती है, तो आपको अपने खान-पान को भी ठीक रखना जरूरी होता है। इसलिए आप क्या खा रहे हैं और क्या नहीं, इस बात का पूरा ख्याल रखें, क्योंकि तबियत ख़राब होने पर आपको मेडिकल की चीजें ढूंढने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए खान पान का भी पूरा ख्याल रखें।
बजट प्लान करें
बजट एक अहम भूमिका निभाती है, जब भी बात घूमने की आती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि यात्रा के दौरान, बजट तय करना और नकदी प्रवाह पर ध्यान दिया जाए, क्योंकि अगर आप एक बजट प्लान नहीं करेंगे, तो क्या खर्च हो जाएंगे, आपको इसके बारे में पता भी नहीं चलेगा। भोजन, आवास, परिवहन और बाकी की जो भी खरीदारी है, हमें इन सबका ख्याल रखना होगा और फिर एन्जॉय करने के बारे में सोचना होगा।
सामान हल्का रखें
कई बार हमें इस बात का ख्याल नहीं होता है कि हमें अपने सामान को हल्का रखने की जरूरत होती है, तभी आप आसानी से घूमने का मजा ले सकती हैं। आपको अपने कम्फर्टेबल दो जोड़ी जूते रखने चाहिए और अपने सामान को जितना हल्का होगा, आपके लिए बेहतर होगा। सामान भारी करने से आपकी ही दिक्कतें बढ़ सकती हैं। इसलिए जितना हो, मोमेंट्स को एक्सप्लोर करने के बारे में सोचें, अधिक फैशन परेड को लेकर गंभीर न रहें।
जिस भी देश में जाएं भाषा से हो वाकिफ
आप जिस भी देश में जा रहे हैं, वहां की जो कॉमन चीजें हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, अगर आप सीख न भी पाएं, तो थोड़ा बहुत ही सही, लेकिन पूरी भाषा न भी जानें तो आपको इतनी जानकारी होनी चाहिए कि आसानी से आप उस देश की जरूरत वाली चीजें समझ पाएं। इसलिए थोड़ी बहुत जानकारी जरूर ले लें।