भारत सांस्कृतिक धरोहरों वाला देश है, ऐसे में यहां के ऐसे कई रेलवे स्टेशन भी हैं, जिन्हें सांस्कृतिक धरोहर के रूप में हेरिटेज यानी विरासत का दर्जा हासिल है, आइए इन पर डालते हैं एक नजर।
हावड़ा रेलवे स्टेशन
हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है। इस स्टेशन को वर्ष 1854 में बनाया गया था और यह हुगली नदी के तट पर स्थित है। यह हावड़ा ब्रिज के माध्यम से खूबसूरत शहर कोलकाता से जुड़ा हुआ है। साथ ही इसे 23 विभिन्न प्लैटफॉर्म वाला सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कहा जाता है, इसके अलावा यह भारत का सबसे बड़ा रेलवे परिसर भी है। गौरतलब है कि भारत में रेलगाड़ी ने 170 साल से भी ज्यादा सालों का सफर पूरा किया है। यह भी उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। ऐसे में 15 अगस्त, 1854 को पहली यात्री ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 24 मील की दूरी पर हुगली के लिए रवाना हुई थी।
जैसलमेर रेलवे स्टेशन
जैसलमेर रेलवे स्टेशन को बेहद खास माना जाता है, यह सांस्कृतिक धरोहर में से एक है, यहां की रूपरेखा और बनावट के कारण भी इन जगहों को बेहद पसंद किया जाता है। यहां का आर्किटेचर इतना खूबसूरत है कि यह राजस्थान की खूबसूरती और उसकी सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है। यहां लग्जीरियस ट्रेन भी हॉल्ट करते हैं।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
मुंबई के आइकॉनिक लैंडमार्क में से एक है छत्रपति शिवाजी टर्मिनस। यह बेहद सुंदर भी माना जाता है, अपनी आर्किटेचर खूबियों के लिए यह पूरे विश्व में जाना जाता है, यहां अगर आप शाम में जाएंगे, तो देखेंगे कि कितनी खूबसूरत लाइटिंग होती है और पूरा स्टेशन रौशनी से जगमगाता रहता है। पहले इस स्टेशन को विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था। इस स्टेशन की खूबी यह है कि इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया गया है। इंडो-सरैसेनिक शैली वाला यह रेलवे स्टेशन वास्तुशिल्प की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ है। इसे 1887 में बनाया गया था।
कानपुर रेलवे स्टेटशन
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े स्टेशन में से एक है कानपुर रेलवे स्टेशन। यह खूबसूरत रेलवे स्टेशन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रेरित है। यह पांच केंद्रीय रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह हावड़ा और दिल्ली के बाद तीसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। इसकी भी खूबसूरती देखते ही बनती है। यह उत्तर भारत का पहला रेलवे स्टेशन था। गौरतलब है कि 3 मार्च 1859 को इलाहाबाद से पहली ट्रेन पुराना कानपुर आयी। यह भी भारत के लोकप्रिय रेलवे स्टेशन में से एक है।
ये हैं विश्व विख्यात भारतीय रेलवे
इनके अलावा, कालका शिमला रेलवे भी विश्व पटल पर जाना जाने वाला रेलवे स्टेशन हैं। कालका शिमला रेलवे 96.54 किमी की दूरी तय करती है और सोलन, बड़ोग, सलोगरा, कंडाघाट, शोघी, तारादेवी, जतोग और अन्य खूबसूरत जगहों से होकर गुजरती है। यह 1898 और 1903 के बीच अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था और 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला। साथ ही दार्जिलिंग हिमालय रेलवे, नीलगिरि रेलवे को भी विश्व धरोहर माना जाता है।