अगर आप हैदराबाद गए हैं और आपने रामोजी फिल्म सिटी नहीं घूमा, तो आपने समझ लो, कुछ नहीं देखा है, क्योंकि रामोजी फिल्म सिटी यहां के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। आइए इसके बारे में जानें कि एक बार तो यहां जरूर क्यों जाना चाहिए।
भव्य है
रामोजी फिल्म स्टूडियो की बात की जाए, तो यह स्टूडियो 2000 एकड़ यानी 8.2वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है। आपको जान कर हैरानी होगी, लेकिन यहां लगभग 50 से 60 शूटिंग फ्लोर हैं। यह भी जानने वाली बात है कि रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है और यह एक ऐसी जगह है, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसका निर्माण तेलुगु मीडिया टाइकून रामोजी राव द्वारा स्थापित किया गया था, आप यहां पहुंचेंगे तो आपको एक अलग ही दुनिया दिखाई देगी। यह इतना बड़ा स्टूडियो है कि यहां एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग होती है। इसकी स्थापना 1996 में हुई थी।
रामोजी फिल्म सिटी के दार्शनिक स्थल
मूवी मैजिक पार्क, रामोजी फिल्म सिटी का एक ऐसा हिस्सा है, जहां आपको जाना ही चाहिए, यहां अचानक से कई बार भूकंप के झटके आते हैं और वह एक अलग ही अनुभव होता है, यहां के साउंड इफेक्ट्स, एक्शन, फ्री फॉल और बहुत कुछ ऐसा है, जिसे अनुभव करना ही चाहिए, इसके अलावा, यहां बर्ड्स लवर्स के लिए बर्ड्स पार्क है, येलो स्ट्रिक्ड नौरी, स्वेन्सन लॉरी और कई तरह की पक्षियों की प्रजातियां हैं, किड्स पार्क में बच्चों के साथ आप किड्स पार्क में जाकर एन्जॉय कर सकते हैं। लाइव शो भी यहां का एक खास आकर्षण है। अगर आप इतिहास प्रेमी हैं, तो आपको यहां के स्टूडियो में जाकर मुगल काल या मौर्यों के समय को अनुभव करना चाहिए, यूरेका जाकर आपको काफी खुशी मिलेगी। यहां आपको कई शानदार प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कलाकृतियां भी देखने को मिलेंगी। बोरसुरा रामोजी फिल्म सिटी का एक प्रसिद्ध जादूगर कार्यशाला है, जहां आप इसके प्रदर्शन को देख कर हैरान हुए बगैर नहीं रह पाएंगी।
अन्य जानकारी
रामोजी फिल्म सिटी जाना है, तो आपको सुबह 9 बजे तक वहां पहुंच जाना चाहिए, शाम में यह साढ़े पांच बजे तक सबके लिए खुला रहता है। रविवार को अमूमन यह बंद रहता है। इसके टिकट की कीमत 950 से शुरू होती है, अक्टूबर से लेकर फरवरी तक घूमना यहां बेस्ट होता है, क्योंकि इस समय में हैदराबाद का मौसम काफी सुखद होता है, इसके अलावा, बाकी समय में हैदराबाद का मौसम काफी गर्म होता है। रामोजी फिल्म सिटी में और भी कई तरह के होटल हैं, जहां आप ठहर सकती हैं। सिकंदराबाद से रामोजी फिल्म सिटी 22 किलोमीटर ही है, तो आप चाहें, तो यहां आने के बाद टैक्सी, कैब या बस से जा सकती हैं। साथ ही रामोजी की विंटेज बस में घूमने के बारे में सोचें।
किन-किन फिल्मों और धारावाहिकों की हुई है शूटिंग
यहां की फिल्मों की शूटिंग की बातें करें, तो चेन्नई एक्सप्रेस, बाहुबली के दोनों भाग, द डर्टी पिक्चर और सिया के राम धारावाहिक समेत कई फिल्मों की शूटिंग हुई है।