आपने अगर कभी रेल यात्रा की होगी, तो इस बात को जरूर समझती होंगी कि ये यात्राएं किसी पिकनिक से कम नहीं होती हैं, जिसमें ढेर सारा खाना खाने को मिलता है, ऐसे में एक दिलचस्प बात यह भी होती है कि आप जिन स्टेशनों से होकर गुजरते हैं, उनमें से कई स्टेशन हैं, जहां स्वादिष्ट और अनोखी चीजें मिलती हैं, जो केवल उन्हें स्टेशन पर होते हैं, बाहर कहीं भी नहीं। आइए जानें, ऐसे कुछ खाद्य पदार्थ के बारे में।
खड़गपुर स्टेटशन के आलू दम
खड़कपुर अपने इंजीनियर्स की वजह से जाना जाता है, लेकिन इस जगह की एक खासियत यह भी है कि इस रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म्स पर जब भी रेलगाड़ी रूकती है, तो सभी यात्री यहां उतर कर पूड़ियों के साथ यहां के स्टेशन पर आलू दम खाना नहीं भूलते हैं। यह अधिक मसालेदार न होते हुए भी काफी टेस्टी लगते हैं।
मुड़ी जंक्शन पर आलू चॉप
रांची जाते हुए अगर आप बोकारो, धनबाद या दिल्ली वाली रेलगाड़ियों में ट्रेवल करेंगी, तो आप मुड़ी जंक्शन से जरूर क्रॉस करेंगी, तब यहां का आलू चौप टमाटर की चटनी के साथ खाना बिल्कुल भी नहीं भूलें, क्योंकि यह काफी टेस्टी होती है और ऐसा स्वाद आपको कहीं और शायद ही मिलेगा।
विजयवाड़ा में खाएं इडली और वड़ा
विशाखापट्टनम जाते हुए विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियां लंबे समय तक खड़ी होती हैं, ऐसे में यात्री इन रेलवे स्टेशंस पर टेस्टी इडली और वड़ा खाना जरूर एन्जॉय करते हैं। यहां ऑथेंटिक मसाला वड़ा और दाल वड़ा तो खाना एकदम न भूलें। काफी टेस्टी लगते हैं। वैसे चेन्नई सेंट्रल स्टेशन में सादा डोसा भी काफी टेस्टी लगता है।
कढ़ी कचौड़ी की अलग है बात
अजमेर शरीफ जाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, ऐसे में यह दर्शनीय स्थल को है ही, यहां से खूब शॉपिंग भी की जाती है, लेकिन इसके अलावा, खाने-पीने के शौकीनों को भी यहां काफी मजा आएगा, अगर वे यहां कढ़ी कचौड़ी एन्जॉय करेंगी। यहां के स्टेशन पर यह काफी टेस्टी तरीके से बनाई जाती है और लोग इसका लुत्फ लेते हैं। यहां कचौड़ी खाना भी मत भूलियेगा।
बरेली के मूंग दाल पकौड़े
मध्य प्रदेश के लोकप्रिय स्थानों में से एक है बरेली और यह शहर अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए खासतौर से जाना जाता है, ऐसे में अगर बात की जाए, यहां के दाल पकौड़ों की तो, आपको इनका मजा यहां के स्टेशन पर जरूर लेने को मिलेगा। आप इन्हें पैक करके अपनी ट्रेन में भी ले जा सकती हैं और इत्मीनान से खा सकती हैं।