दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग एडवेंचर की तरह होती है। यहां तक कि हम प्लानिंग या योजना के दौरान अपनी सोच में ही पूरी दुनिया घूम कर आ जाते हैं और मुंह से पहला शब्द निकलता है कि वाह, मजा आ गया, लेकिन अक्सर हम घूमने की प्लानिंग में कई तरह की जल्दबाजी कर देते हैं और एक सही तरीके की योजना नहीं बनाते हैं। खासकर जब तीन दोस्त एक साथ घूमने की प्लानिंग करते हैं, तो एक साथ मिलकर बैठने की बजाय फोन पर ही 3 मिनट में प्लानिंग हो जाती है, जो कि एक गलत तरीका का है। आइए जानते हैं विस्तार से।
पैसे को न लाएं दोस्ती में, लेकिन सम्मान जरूरी
कहीं घूमने जाने की प्लानिंग में सबसे पहला मामला पैसे से जुड़ा होता है। देखा जाए, तो दोस्ती में पैसा कोई मायने नहीं रखता है, लेकिन कई बार यही पैसा विवाद का जरिया बन जाता है। इसलिए पैसे और खर्च को कभी भी दोस्ती के बीच न लाएं, बल्कि दोस्ती चाहे जितनी भी गहरी क्यों न हो, पैसे के मामले में हमेशा एक-दूसरे के बीच सम्मान की रेखा बनाकर रखना जरूरी है।
करें बजट तैयार
आपको अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक खास बजट की तैयारी करनी होगी। एक ऐसा बजट तैयार करना होगा, जो कि तीनों के जेब पर भारी न पड़े। साथ ही ऐसा बजट भी तैयार न हो, जिसकी वजह से आपका कोई दोस्त आपके यह बताने में झिझक महसूस करे कि आपके पास उतना अधिक बजट नहीं है, बल्कि बजट के मामले में आप लोगों को मिलकर घूमने से जुड़ी सारी योजना तैयार करनी चाहिए। इसके हिसाब से यात्रा की योजना बनानी चाहिए।
सबकी पसंद का रखें ध्यान
तीन दोस्तों के बीच अगर एक भी दोस्त यात्रा की योजना बना रहा है, तो उसे जरूर सबकी पसंद का ध्यान रखना चाहिए। मिलकर की गई प्लानिंग के दौरान कब और कहां यात्रा के लिए जाना है। इसकी सलाह एक दूसरे से जरूर लें। एक-दूसरे की पसंद जानने के बाद और किसको किस जगह जाने में सहूलियत होगी, इसी के आधार पर आपस में बैठकर प्लानिंग करें।
यात्रा से पहले तैयार करने वाली चीजें
आप यात्रा पर जाने से पहले की जाने वाली चीजों के लिए एक चेकलिस्ट तैयार कर सकती हैं। आप अपने दोस्तों के साथ यात्रा के लिए जरूरी चीजों की शॉपिंग करें। एक दूसरे को शॉपिंग करने में सहायता करें। एक ऐसी पैकिंग सूची तैयार करें, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकें। इससे हर कोई अपनी जरूरत का सामान पैकिंग में रख पाएगा। साथ ही ऐसा करने से कई बार दोस्तों के बीच इस दुविधा को भी हटा देता है कि क्या लेकर जाना है और क्या नहीं। एक ऐसी लिस्ट भी तैयार करें, जहां आप यात्रा के दौरान ले जाने वाली चीजें, होटल और बाकी की बुकिंग से जुड़ी चीजों की भी याद दिलाता रहे।
व्हाट्सअप ग्रुप करें तैयार
सबसे जरूरी है कि दोस्तों के साथ की गई मुलाकात के बाद जब यात्रा की जगह तय हो जाए, तो एक व्हाट्सअप ग्रुप जरूर तैयार करें। इसके जरिए आपको एक ही जगह पर यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी साझा करने और अपनी राय के साथ दोस्तों को जरूरी चीजें याद दिलाने में भी सहायता मिलती है। आप अपने दोस्तों को अलग-अलग मैसेज करने के बजाए आप एक ही जगह पर यात्रा की हर छोटी और बड़ी जानकारी के साथ तस्वीरों को भी साझा कर सकती हैं।