अपने घर में रहते हुए हम सस्टेनेबिलिटी को आसानी से फॉलो कर सकती हैं, लेकिन टूर के दौरान यह आपको मुश्किल लग रहा है, तो अपनी इस सोच को आज ही बदल दें। सस्टेनेबल टूरिज्म यानी पर्यावरण और संसाधनों की रक्षा के साथ, उनका बेहतरीन तरीके इस्तेमाल करना। आप इसे टूर के दौरान आसानी से फॉलो कर सकती हैं। बस आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा। आइए जानते हैं कौन-सी वे खास बातें हैं।
बैग में रियूज चीजों को दें प्राथमिकता
बैग को पैक करते हुए इस बात का विशेष ध्यान दें कि ऐसी चीजों को पैक करें, जिसको आप रियूज कर सकती हैं। एक बार इस्तेमाल में आनेवाली चीज़ें, जैसे प्लेट चम्मच,बोतल के इस्तेमाल से खुद को दूर रखें। इसके बजाय रियूजेबल चीजों का इस्तेमाल करें, जिनको आप धोकर फिर से इस्तेमाल में ला सके।
इस्तेमाल कर सकें। अपने बैग पैक करते हुए ऐसे कपड़ों का चुनाव करें, जिनका इस्तेमाल आप एक से अधिक बार कर सकती हैं, क्योंकि बैग का कम वजन मतलब परेशानियां भी कम होती हैं। आपके बैग का वजन हल्का होगा तो, आप घूमने के लिए पैदल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ट्रैवलिंग के दौरान लांड्री बिल को कम कर सकती हैं, जो हमारी जेब के लिए ही नहीं पर्यावरण के लिए फायदेमंद रहेगा।
कागज को बचाएं
किसी टूर पर जाते हुए हम प्लास्टिक के साथ-साथ कागजों का भी इस्तेमाल जमकर करती हैं। टिकट के प्रिंट , होटल बुकिंग का प्रिंट और हमारे डॉक्युमेंट्स के प्रिंट आउट। जितने फैमिली मेंबर्स उतने प्रिंटआउट्स
अक्सर लोग कहते हैं कि सुरक्षित यात्रा के लिए यह ज़रूरी है, लेकिन यह वातावरण के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। आप अपने फ़ोन की मदद से कागजों के इस्तेमाल को रोक सकतीं हैं। मौजूदा दौर ऐसा है कि आप इलेक्ट्रॉनिक टिकट से पूरी दुनिया घूम सकती हैं ,तो अपने फ़ोन पर सभी ट्रैवलिंग से जुड़ी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो सेव कर लें और उन्हें अपने ईमेल पर भी सेव कर लें। अगर आपका फ़ोन खो जाए तो भी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स आपके पास सुरक्षित रहेंगे।
पर्यावरण फ़्रेंडली वाहन को चुनें
घूमने के दौरान आप उन वाहनों का इस्तेमाल करने से बचें, जो वातावरण में कार्बन को शामिल करता हो। अगर संभव हो तो आप घूमने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि साइकिलिंग हमारी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है, इसके अलावा यह घूमने के दौरान हमारे पर्यावरण और पॉकेट के लिए भी बहुत फ्रेंडली रहेगा।अगर साइकिल से आप घूमने में सहज नहीं हैं तो ऐसे वाहनों का इस्तेमाल करें जो सीएनजी से चलते हों, क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड के स्तर को कम करता है।
होटल में रियूज की पॉलिसी को करें फॉलो
आप जिस भी होटल में ठहर रही हैं,वहां हर दिन अपने कमरे की चादरें, तौलिए बदलने के लिए ना कहें। आप अपने घर पर भी हर दिन तौलिए,चादर ,तकिए के कवर को नहीं बदलती हैं और आप यह भी जानती हैं कि यह हाइजीनिक भी होता है तो होटल में भी रियूज की पॉलिसी को फॉलो करें। जब भी आप अपने कमरे से बाहर निकलती हैं तो एयर कंडीशनिंग, हीटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बंद कर दें। इसके साथ सबसे अहम जब भी आप होटल की बुकिंग करती हैं तो उसी होटल का चुनाव करें, जिनके पास सोलर एनर्जी के अलावा रीसाइक्लिंग प्रोग्राम हो और वह उसको फॉलो करते हों।
वोकल फ़ॉर लोकल
देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ज़्यादा से ज़्यादा लोकल चीजों का इस्तेमाल करने की अपील देशवासियों से की है। सस्टेनेबल टूर के दौर भी इस मंत्र को फॉलो करें। घूमने के दौरान फ़ूड से लेकर शॉपिंग तक में वहां की लोकल चीजों को ही शामिल करें, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि शॉपिंग के दौरान ऐसी चीजों को ना खरीद लें, जो पर्यावरण में कार्बन की मात्रा को बढ़ाने में कारगर हो। आप सिरामिक, मिट्टी से बनीं कोई चीज़ या आर्ट वर्क खरीद सकती हैं। कपड़े से बनी कोई चीज़ या ड्रेस।इससे आप स्थानीय अर्थव्यवस्था में पैसा लगाकर लोगों के काम को बढ़ावा देंगे और स्थानीय लोगों के लिए अधिक रोजगार पैदा करेंगे। इसके साथ ही पर्यावरण को भी सुरक्षित करेंगे।
प्रकृति से ना करें छेड़छाड़
घूमने के दौरान प्लास्टिक की चीज़ों का ना इस्तेमाल करें, ना ही उन्हें अपने पीछे टूरिस्ट प्लेस पर छोड़ जाए। अपने साथ कोई भी पेपर,जूट का बैग कैरी करें और अपनी वेस्ट चीजों को उसमें रखें फिर उन्हें किसी कूड़ेदान में डाल दें ।इससे दूसरे यात्रियों के लिए वह जगह सस्टेनेबल रहेगी। अक्सर घूमते हुए हमें कई जानवर मिल जाते हैं उन्हें अपना खाना या जंक फूड खिलाने से परहेज करें, क्योंकि वह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसके साथ ही कई बार किसी हिल स्टेशन या नदी के पास अलग-अलग तरह के पत्थर नज़र आ जाते हैं । प्रकृति की इन कलाकृतियों अपने घर के लिए ना लें। उन्हें वहीं रहने दें। अगर हर टूरिस्ट ऐसे ही एक एक पत्थर उठाता रहेगा, तो उस जगह के प्रकृति के बैलेंस को नुकसान पहुंचा सकता है।