आपका पैशन ही अगर आपका काम बन जाये, तो इससे अच्छी बात दुनिया में कुछ और हो ही नहीं सकती है. आपको घूमना पसंद हैं और कहानी कहना भी पसंद हैं, तो आप एक अच्छी ट्रेवल ब्लॉगर बन सकती है, इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बस ये जरूरी है कि आप कुछ क्रियेटिव तरीके फॉलो करें . क्या हो सकते हैं वह 5 क्रियेटिव तरीके, आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ पांच बातें बताएं
आपका एक अच्छा स्टोरी टेलर होना जरूरी है
एक अच्छे ट्रेवल ब्लॉगर बनने के लिए, आपको एक अच्छी स्टोरी कहनी बहुत जरूरी है. अगर आप अच्छी कहानी नहीं कहेंगी, तो लोग आपको क्यों सुनेंगे. आप सिंपल चीज को भी अगर, दिलचस्प तरीके से प्रेजेंट करती हैं, तो लोग आपको सुनना और देखना पसंद करेंगे, मान लीजिए, आप किसी जगह गई हैं, वहां और भी लोग गए हों, लेकिन आप उस जगह के बारे में ऐसे दिलचस्प तरीके से लोगों को बताएं, कुछ ऐसी चीज बता दें, जिसके बारे में लोग जानते ही नहीं हों, तो धीरे-धीरे आपके फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे.
छोटी-छोटी अनएक्सप्लोर चीजों को करें एक्सप्लोर
एक अच्छा ब्लॉगर वहीं हो सकता है, जो अपने पाठकों या दर्शकों को वैसी चीजें और जगह दिखाएं, जो लोगों ने पहले नहीं देखी हैं, तभी वह जब कुछ नयापन आपके वीडियो में देखेंगे या पढ़ेंगे, तो आपके ब्लॉग की तरफ आकर्षित होंगे.
अच्छे ऑब्जर्वर बनें
एक अच्छा ट्रैवल ब्लॉगर बनने के लिए, बेहद जरूरी है कि आप एक अच्छे ऑब्जर्वर बनें. जब आप एक अच्छे ऑब्जर्वर बनें, क्योंकि हो सकता है कि आप जब घूमने गई हैं, तो वहां कुछ ऐसे लोग हों, जो कुछ दिलचस्प तरीके से कुछ करना चाहते हों, लेकिन उन्हें कोई गौर नहीं कर रहा होता है. ऐसे में आप अगर उनको प्रोफाइल करेंगे, तो उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा और दर्शकों को भी कुछ नया एंगल देखने का मौका मिलेगा. इसलिए अपनी आंखों और कानों को खुला रखें और अच्छे ऑब्जर्वर की तरह काम करें.
कम शब्दों में बातों को कहें, तस्वीरों को बातें करने दें
ट्रैवल ब्लॉगर बनने की पहली शर्त यही है कि आपको अपने ब्लॉग में शब्दों में कम लिखना है, तस्वीरों में ज्यादा दिखाना है, तभी लोग ज्यादा दिलचस्पी लेंगे. ज्यादा से ज्यादा तस्वीरों से लोग अट्रैक्ट होते हैं. साथ ही कुछ अलग सी तस्वीरें लिया करें, ढर्रे से एकदम अलग चीजें डालेंगी, तो दर्शक आकर्षित होंगे.
लोकल लाइफस्टाइल को दिखाएं
हर एक ब्लॉगर को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वह जब कहीं घूमने जाएं, तो केवल ऊपरी तौर पर घूम कर न आएं. वह वहां की लोकल जिंदगी, स्थानीय लोग, स्थानीय फूड और ऐसी चीजों को एक्सप्लोर करें, इससे आपको एक नया नजरिया मिलता है और आपके ब्लॉग को यह चीजें लंबे समय के लिए प्रासंगिक बना कर रखती हैं. आप खुद भी एक कल्चर के बारे में नया नजरिया लेकर लौटती हैं, जो अनुभव आप अपने दर्शकों और पाठकों के साथ शेयर करती हैं, तो लोगों का भी आपके ब्लॉग के प्रति विश्वास जगता है. साथ ही वह काफी रिसर्च के लिहाज से भी कई लोगों के लिए स्रोत बन सकता है.