अब कुछ महीनों में बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि बच्चों के लिए गर्मी छुट्टी में किन जगहों पर बच्चों को लेकर जा सकती हैं।
जयपुर
अब आप सोचेंगे कि बच्चों को जयपुर में क्या मजा आएगा, तो हम आपको बता दें कि बच्चों के लिए एलिफेंट राइड या हाथी राइड, चोखी ढाणी में गांव जैसा अनुभव, आमेर किले तक ट्रैकिंग, हवा महल, जल महल, जंतर-मंतर जैसी कई चीजें हैं, जिन्हें बच्चे खूब एन्जॉय करेंगे। इसके अलावा, यहां ऊंटों की सवारी में भी बच्चों को काफी मजा आएगा। साथ ही जयपुर का अपना इतिहास रहा है, जिन्हें आप बच्चों के साथ काफी एन्जॉय कर सकती हैं।
मुन्नार
अगर आपके बच्चे को ट्रैकिंग, बोटिंग, हाथी की सवारी, पैराग्लाइडिंग, चाय बागान की यात्रा, संग्रहालय का दौरा और पेड़ों से बने घरों में रहना पसंद आएगा, तो बच्चों को ये अनुभव जरूर कराएं। मुन्नार की यह खूबी है कि मुन्नार में काफी चाय बागान है, जहां आप यात्रा करना बच्चों के साथ पसंद करेंगी। इसके लिए आपको मुन्नार जाने की कोशिश करनी चाहिए, आपके बच्चे काफी अच्छे अनुभव लेकर आएंगी। यह हिल स्टेशन भी है, तो बच्चे काफी एन्जॉय करेंगे।
जिम कॉर्बेट
जिम कॉर्बेट एक लोकप्रिय जगह है, जहां आपको खूब एन्जॉय करना चाहिए और आपके बच्चे को भी जिम कॉर्बेट में काफी मजा आएगा। यह भारत के बेस्ट नेशनल पार्कों में से एक है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बच्चों को प्रकृति के निकट लाने का काम करता है। साथ ही भारत के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय उद्यानों में से यह एक है। यह उत्तराखंड का वन्यजीव अभयारण्य भी है, जहां रॉयल बंगाल टाइगर्स, हिरण, पक्षियों और कई अन्य प्रजातियां नजर आती हैं। यहां जंगल के आवासों में रहकर, जीप सफारी की खोज, प्रकृति की सैर और अन्य गतिविधियों द्वारा अपनी छुट्टियों को रोमांचक बनाया जाता है। यह भारत में सबसे अच्छे पारिवारिक अवकाश स्थलों में से एक है। हमारे कॉर्बेट टूर पैकेज आपको कॉर्बेट नेशनल पार्क के आस-पास के स्थानों का भी पता लगाने देते हैं। यहां सफारी की सवारी, पक्षी-दर्शन और वन आवास बच्चों के साथ एन्जॉय किया जा सकता है।
जैसलमेर
यूं तो गर्मी के दिनों में जैसलमेर जाना सही नहीं होगा, लेकिन अक्टूबर में जाकर आप अपने बच्चों को घूमा सकती हैं। इस रेगिस्तानी शहर में बच्चों को ऊंट की सवारी के साथ रोमांच का आनंद लेने में बहुत मजा आयेगा। साथ ही अगर बच्चों ने रेगिस्तानी सफारी देखी, तो वह इसे और एन्जॉय करेंगे। साथ ही बच्चों को लोक संगीत, नृत्य और भोजन के साथ कारवां जैसे अनुभव कराएं और उन्हें आसमान के नीचे तारों को निहारते हुए एक रात बिताने दें।
मनाली
मनाली अपने एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है। पैराग्लाइडिंग, जोरबिंग, घुड़सवारी, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, स्कीइंग और ऐसे कई दर्शनीय स्थल हैं, जो काफी अधिक पसंद किये जाते हैं। हिडिम्बा मंदिर, नग्गर कैसल और वन विहार दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए रोमांचक हैं। बच्चों को गर्म पानी के झरने या भृगु झील पर ले जाएं, आपके बच्चों को इसमें काफी मजा आएगा। खासतौर से गर्मी के दिनों में काफी मजा आयेगा।