लड़कियों के लिए सोलो यात्रा यानी अकेले यात्रा करना बेहद जरूरी होता है, इससे आपको एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस आता है। इसलिए सोलो यात्रा करने के बारे में एक बार तो आपको जरूर सोचना चाहिए, आइए जानें विस्तार से।
क्या होती है सोलो यात्रा
सोलो यात्रा एक यात्रा होती है, जिसमें आप अकेले ही यात्रा पर जाएं, इसमें आपके साथ कोई समूह नहीं होता है, न ही परिवार का कोई हिस्सा होता है, आपको बस अपने साथ ही ट्रैवल करने का मौका मिलता है। इस यात्रा की सबसे खास बात यही होती है कि आप जब यह यात्रा कर रही होती हैं, तो आपको अपने साथ रहने का, अपने बारे में गंभीरता से योजना बनाने का मौका मिलता है और आप एक बार फिर से अपने बारे में सोच पाती हैं कि आखिर फिर से आप किस तरह से रास्ते इख़्तियार कर सकेंगी, यह भी हो सकता है कि यह यात्रा आपको सिखाये कि आगे क्या करना है।
कैसे कर सकती हैं सोलो यात्रा
दरअसल, आपको सोलो यात्रा करने के लिए यह भी एक बार जरूर सोच लेना चाहिए कि आपको किस तरह की यात्रा करनी है, इसमें आप दो तरीका चुन सकती हैं या तो आप अपनी पसंद और कम्फर्ट से विपरीत काम करें, तो आप खुद को चैलेन्ज कर पाएंगी, तो वही दूसरी तरफ आप यह भी कोशिश कर सकती हैं कि आपको जो पसंद है, उसमें ही यात्रा करें। आप सोलो यात्रा के लिए ट्रेकिंग, बीच, नए शहर में जाना या ऐसे कई तरीके चुन सकती हैं, आप पहाड़ों के बीच भी नयी यात्रा पर जा सकती हैं, यकीन मानिए यह यात्राएं आपको एक अलग ही दुनिया की सैर और अनुभव से भरपूर कर देगा, आपको खुद में यह विश्वास होगा कि आप जीवन में कुछ अलग कर सकती हैं।
आत्म निर्भर का पाठ पढ़ाती है सोलो यात्रा
आप अगर जीवन में कुछ भी अकेले करने की हिम्मत नहीं कर पाती हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा रिहर्सल हो सकता है, जिसमें जाने के बाद आप खुद में एक कॉन्फिडेंस हासिल कर पाती हैं कि हां, अकेले भी जाया जा सकता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप अपनी यात्रा पर जाने की तैयारी भी खुद से करनी चाहिए, तभी आप सोलो यात्रा से कुछ जीवन के महत्वपूर्ण बातें सीख पाएंगी। तो आपको अगर आत्मनिर्भर बनने के लिए अकेले घूमने जाना है, तो सबसे पहले जरूरी है कि अपनी यात्रा की योजना बनाएं, इसमें आपको हर एक विवरण लिख लेना चाहिए, जैसे इस यात्रा में आपका मुख्य रूप से लक्ष्य क्या है, कौन-कौन से स्थान हैं, उनका बजट क्या है और साथ ही साथ अन्य विवरणों के बारे में भी आपको सबकुछ लिख लेना चाहिए।
इसके बाद जरूरी है कि आप सारे डॉक्युमेंट्स की तैयारी रखें। इसके अलावा, आपको यात्रा के दौरान कौन-कौन से स्किल्स को अपनाने की जरूरत है, वो भी आपको ध्यान रखना चाहिए, जैसे अपने साथ एक मानचित्र तो आपको रखना ही चाहिए, फिर उस शहर की छोटी से बड़ी सारी जानकारी को लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
बजट नियंत्रण की शैली भी सीख लेंगी आप
हो सकता है कि आप आम दिनों में अपने बजट को लेकर अधिक सचेत नहीं रहती हों या परवाह नहीं करती हों, लेकिन जब आप एक सोलो यात्रा के बारे में सोचती हैं, तो अब तक आपके लिए किस और ने खर्च का ब्यौरा लिखा है, लेकिन अब आपको यह सब करना है और सीमित बजट में जब आप घूमने फिरने का निर्णय लेती हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपको बजट नियंत्रण की शैली भी समझ आती है।
आत्म-सुरक्षा की कला सीखनी है जरूरी
कई बार जब हम किसी के साथ ट्रैवल करते हैं, तो पूरी तरह से उन पर निर्भर रहते हैं और आपके साथ जो भी इंसान होते हैं, आपको वह सुरक्षित रखने में कोई कसर छोड़ते भी नहीं हैं, ऐसे में आप कभी भी अपनी सुरक्षा को लेकर सजग नहीं होती हैं और न ही उतनी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सोलो यात्रा में आपको इन सारी बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होगा और आपको रखना ही चाहिए, जैसे आप जहां जा रही हैं, वो लड़कियों के लिए सुरक्षित जगह है या नहीं, जहां आप स्थानीय लोगों के साथ अगर रहने की प्लानिंग कर रही हैं या किसी होटल में, तो इन सबके बारे में आपको जानकारी रखनी ही होगी, यही नहीं आपको इन बातों का भी ख्याल रखना होगा कि आप किस तरह से बिना किसी दिक्कत के रह पाएं। इसलिए आपको यह कला भी आएगी कि आखिर किस तरह से आपको खुद का ख्याल रखना जरूरी है और अपनी सुरक्षा को भी दर्शाना जरूरी है।
नेटवर्किंग की कला में माहिर हो जाएंगी आप
सोलो ट्रिप पर जाने का सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि आप नए लोगों से जुड़ने लगते हैं, नए लोगों से मिलना शुरू करते हैं, तो जीवन को लेकर आपको एक अलग ही दृष्टिकोण मिलता है और आप नयी दुनिया के बारे में रूबरू होते हैं, ऐसे में जब आप तरह-तरह के लोगों के साथ कुछ दिन रहते हैं, तो कुछ अलग ही अनुभव होता है और आगे चल कर आपकी ये जो नेटवर्किंग है, आपके काम में काफी फायदेमंद साबित होती है, इसलिए सोलो ट्रिप्स एक अच्छा तरीका है कि आप नए लोगों से मिलने जुलने के साथ-साथ नेटवर्किंग बढ़ाएं, नए सम्पर्क बनाएं, यह भी आपके लिए ऐसी सीख होगी, जो आप कहीं और से सीख नहीं सकती हैं।
सोलो यात्रा के लिए भारत में कहां-कहां जा सकती हैं लड़कियां
सोलो यात्राओं की बात करें तो हिमाचल प्रदेश की नेचुरल ब्यूटी, साथ ही माउंटेन वाली जगहें, जिनमें मनाली, धर्मशाला, शिमला और स्पिति वैली जैसी जगहें अच्छी हैं। राजस्थान की बात करें तो जयपुर, जोधपुर, और उदयपुर जैसी जगहें भी काफी अच्छी होती हैं सोलो यात्राओं के लिए। इसके लिए केरल की नेचुरल ब्यूटी दे के लिए जाना जाता है। इसके लिए आपको कोची, मुन्नार, और वर्कला जैसी जगहों पर जाना अच्छा होगा। लड़कियों के लिए गोवा के बीच भी काफी अच्छी जगह है। उत्तराखंड की बात करें, तो अल्मोड़ा, नैनीताल, और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जैसे स्थल नेचर लवर्स के लिए अद्वितीय हैं।
विदेश में कौन सी जगह है सोलो ट्रिप के लिए अच्छी
अफ्रीका का तंजानिया ऐसी जगहों में से एक है, जहां लड़कियां आसानी से सोलो ट्रिप्स कर सकती हैं, इन जगहों पर जाना, अनुभव करना, सफारी यात्रा करना आपको काफी दिलचस्प लगेगा। इसके अलावा फिलीपींस को लोग खूबसूरत जगहों में से एक मानते हैं, सिरगाओ और बोराके भी सोलो ट्रेवलिंग के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। इसके अलावा, न्यूजीलैंड, जर्मनी और लंदन भी खास देशों में से एक है।
मनमर्जी से जिएं एक बार कम से कम
जीवन में यह बेहद जरूरी है कि जब आप किसी के साथ न रहें, न ही किसी की मर्जी से अपना शेड्यूल तय करें, बल्कि सोलो ट्रिप पर जाने से आप खुद के निर्णय लेना, खुद जीना सीख जाते हैं, साथ ही एक बार तो कम से कम अपनी जिंदगी को अपने तरीके से भी जीने की कोशिश करनी चाहिए, यकीन मानिए वो फीलिंग अलग ही फीलिंग होती है, इसलिए जीवन में एक बार तो हर किसी को सोलो ट्रिप करना ही चाहिए, आपका ज्ञान और आपका कॉन्फिडेंस दोनों ही बढ़ता जाता है।
किन बातों का रखें ध्यान
आपको इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि जब आप किसी भी अजनबी से दोस्ती कर रही हैं, तो सोच समझ कर ही सब करें, ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि हर इंसान सही मिले और इंसान गलत ही मिले, आपको सोलो ट्रिप पर अपनी सूझ बूझ से सबसे अधिक काम लेने की जरूरत है, तभी आप भविष्य में बेहतर तरीके से अपनी पहचान बना पाएंगी, आगे भी आपको बढ़ने में ये कला मदद करेगी, इसके अलावा आप कहां ठहर रही हैं, इसका भी ध्यान रखें, अगर किसी इंटीरियर जगह में जा रही हैं, तो कोशिश करें कि अंधेरा होने से पहले निकल आएं, इसके अलावा आपको अपनी सारी चीजों का ख्याल खुद रखना होगा, जैसे जरूरी कागजात जो आपको साथ में रखने हैं, खाने पीने की चीजें, दवाइयां ये सबकुछ आपको अपने साथ रखनी ही चाहिए, ताकि किसी पर भी आपको निर्भर रहने की नौबत न आये।