अक्टूबर से दिसंबर तक का मौसम पूरे भारत के लिए काफी अनुकूल माना जाता है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कई जगहों पर घूमने के लिए यह सबसे सही समय होता है। आइए जानें ऐसी जगहों के बारे में।
अगर ठंड में घूमना पसंद है
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें ठंड में घूमना पसंद है, तो आपको कश्मीर जाने की तैयारी करनी चाहिए। वहां आपको बर्फ वाली वादियां मिलेंगी और आपको काफी मजा आएगा घूमने में, तो आपको यहां खूब मजा आएगा और आप काफी एन्जॉय करेंगी, इसके अलावा, आप मनाली, हिमाचल प्रदेश और दार्जलिंग जैसी जगहों पर जाना चाहिए। आप पैराग्लाइडिंग भी अच्छी तरह से होती है, तो आप इसको एन्जॉय कर सकती हैं।
तालों में ताल नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड के खास स्थानों में से एक है, यहां कई सारे झील हैं, जहां पर आपको सुनहरी धूप होती है। नैनीताल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जो कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित है, प्राकृतिक सुंदरता में झीलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध नैनीताल में बर्फ से ढकी पहाड़ियां और झीलें हैं, जहां आप काफी एन्जॉय कर सकती हैं।
सुकून के कुछ पल गोवा में
गोवा एक ऐसी जगह है, जहां हर समय लोग जाना पसंद करते हैं, गोवा को समुद्र का शहर कहा जाता है, जहां लोग सुकून के पल खूब एन्जॉय करते हैं, वहां के ऐसे कई बीच या समुद्र है, तो आपको गोवा में सी फूड का लुत्फ़ उठाते हुए सुकून के पल एन्जॉय करना चाहिए।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क काफी अधिक पसंद किये जाते हैं, भारत में सबसे पुराने और सबसे अधिक देखे जाने वाले वन्यजीव में जिम कॉर्बेटको माना जाता और यहां प्रवासी पक्षियों के अलावा सबसे अधिक संख्या में है और यहां काफी अधिक रॉयल बंगाल टाइगर्स हैं और अन्य जंगली जानवरों का घर है और यहां जाना भी काफी रोमांचक होता है।
ऋषिकेश
उत्तराखंड के ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी माना जाता है, यह हरिद्वार के करीब स्थित देहरादून जिले का एक छोटा सा शहर है। ऋषिकेश अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज, प्राचीन मंदिरों और योग के लिए जाना जाता है। यहां की गंगा आरती काफी लोकप्रिय होती है और सुबह का समय यहां एन्जॉय करते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग भी होती है।