माता-पिता के जीवन का अधिकतर समय अपने बच्चों की जिंदगी संवारने में चली जाती है, ऐसे में वे कभी कहीं घूमने नहीं जाते हैं, फिर एक समय ऐसा भी आता है, जब उनकी भी चाहत होती है कि वे खुली हवा में घूमना चाहते हैं, फिर शायद उनके ही बच्चे उन्हें किसी यात्रा पर ले जाने में कतराएं, लेकिन यकीन मानिए अगर आप उनके लिए कोई ट्रिप प्लान करें, तो वे इसे काफी एन्जॉय करेंगे, इसलिए जरूरी है कि कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रख कर अपने बड़े-बुजुर्ग के लिए ट्रिप प्लान करें।
प्री प्लानिंग है जरूरी
आप अगर खुद कभी भी उठ कर रैंडम प्लानिंग करती हैं और घूमने चली जाती हैं, तो इसका मतलब नहीं है कि अपने बड़े बुजुर्गों के लिए भी यही प्लान करें, क्योंकि आप उन्हें अचानक से कहीं चलने के लिए नहीं कह सकती हैं। इसके लिए आपको पहले से प्लानिंग करके रखनी होगी, ताकि उन्हें ऐसी हड़बड़ी में कोई गड़बड़ी नहीं करनी पड़े। इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप जहां अपने घर के बुजुर्गों के लिए छुट्टी प्लान कर रही हैं, तो वहां का मौसम, लोकेशन और समय कैसा है। आपको पहले से इसकी तैयारी रखनी होगी, किसी भी हाल में ट्रेकिंग या ऑक्सीजन की कमी वाली जगह या किसी भी प्रतिकूल उपस्थितियों में ले जाने की कोशिश न करें। उन्हें ट्रिप पर जाने के कुछ दिन पहले से ही शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करें।
यात्रा बीमा
यात्रा बीमा किसी भी यात्रा के लिए बेहद जरूरी है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए इसका सही से इस्तेमाल तो बेहद जरूरी है, ऐसा कवरेज चुनें जो संबंधित चिकित्सा लागतों को कवर करता है इसके अलावा, पॉलिसी का पूरी तरह से अध्ययन करें और यह समझने की कोशिश करें कि इसमें क्या शामिल है जैसे यात्रा रद्दीकरण, आपातकालीन चिकित्सा सहायता और सामान हानि कवरेज प्रदान करता है या नहीं। साथ ही मेडिसिन, ऑक्सीजन मीटर और ब्लड प्रेशर नापने वाले यंत्र अपने साथ जरूर रख लें।
भारी सामान नहीं
आपको शायद इस बात का अंदाजा नहीं है, लेकिन अगर आप अधिक भारी सामान ले जाएंगी, तो आपको अपने साथ जो बड़े बुजुर्ग हैं, उन्हें संभालने में तकलीफ हो सकती है, हो सकता है कि कहीं उनकी तबियत बिगड़े, तो उस समय आपको करना यही होगा कि आप अपने सामान की चिंता न करें और उन्हें संभालें, इसलिए जितनी जरूरत की चीजें आपकी हैं और उनकी हैं, उतना ही सामान ले जाएं।
डिस्काउंट पर नजर
इस बात में कोई बुराई नहीं है कि आप डिस्काउंट पर भी नजर रखें, क्योंकि कई जगहों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी छूट होती है, इसमें आपको शर्माने की जरूरत नहीं है, अगर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, तो उसे लें, इसमें कोई शर्म की बात नहीं हैं। तो होटल बुकिंग से लकर, ट्रेन, फ्लाइट और हर जगह पर कहां डिस्काउंट मिल सकते हैं, उसे लें।
अन्य बातें
इस बात को आपको अपने आप से बार-बार दोहराना है कि इस ट्रिप पर आप अपने लिए नहीं आई हैं, बल्कि अपने परिवार के बड़े-बुजुर्ग के साथ आई हैं, तो किसी भी डेस्टिनेशन में वे क्या देखना चाहते हैं, इस बात को प्राथमिकता दें, पहले से पूरी योजना बना लें, अचानक से प्लान बना कर, उस पर घर के बुजुर्गों को अमल करने पर मजबूर न करें। कोशिश करें नॉन स्टॉप फ्लाइट्स लें। जितना हो सके, तकनीक का उपयोग करें। बड़ी गाड़ी हायर करें और बाहर में हाइजीन खाना खाने की कोशिश करें।