बारिश की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह पूरे माहौल को प्राकृतिक सुंदरता से भर देती है। एक तरफ, जहां बारिश की बूंदें मिट्टी की खुशबू लेकर आती हैं, तो वहीं आसमान से गिरते हुए पानी से पेड़-पौधे जीवित हो उठते हैं। जिस तरह घर की खिड़की पर बैठकर आपको बाहर का माहौल बारिश में प्रकृति के करीब दिखाई देता है, ठीक इसी तरह घर के अंदर भी कुछ खास पौधों के साथ आप अपने घर से प्रकृति से नाता जोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से बारिश के ऐसे पांच जरूरी पौधों के बारे में।
काॅसमाॅस का पौधा
बारिश के मौसम में काॅसमाॅस पौधे की देखभाल सबसे अच्छे तरीके से होती है। इस वजह से इस पौधे को घर पर लगाना सही माना जाता है। आप भी इस बारिश काॅसमाॅस के पौधे को अपने घर के अंदर सजा सकती हैं। इस पौधे में उगने वाले फूल आप की घर की सजावट के लिए आकर्षण का केंद्र बन जायेंगे। काॅसमाॅस का पौधा 1.5-4 फीट लंबा होता है। इस पौधे में लाल, गुलाबी, बैंगनी और पीले रंग के फूल उगते हैं, बारिश के मौसम में प्रकृति के करीब रहने के लिए कॅासमॅास का पौधा बेहतरीन पर्याय है आपके लिए।
मानसून कैसिया
मानसून कैसिया यानी कि गोल्डन फ्लावर के रूप में भी पहचाना जाता है। इस पौधे की खूबी यह है कि यह गोल्डन फ्लावर की तरह दिखने वाले भी पीले फूल उगते हैं, जो कि बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। बारिश के मौसम में यह पौधा आपके घर में हरियाली लेकर आएगा।
चमेली का पौधा
चमेली का पौधा बारिश में आपके घर को महका देगा। चमेली के पौधे को घर के भीतर उगाने से घर का माहौल सुगंधित हो जाता है। इसकी खूबी यह है कि चमेली का पौधा बारहमासी है, जो साल-दर-साल खिलता रहेगा, हालांकि इसे जहां पर धूप आती है, वहां पर रखना चाहिए। चमेली का फूल सफेद होता है, जो कि घर के पूरे माहौल के साथ आपको भी सुकून देगा।
कनेर प्लांट
कनेर का पौधा कई फूलों के रंगों को एक साथ लेकर आता है। इसे घर के अंदर लगाने पर आपको सफेद, बैंगनी, पीले और लाल रंग के फूल मिलते है, जो कि आपके घर के वातावरण को खिला देगा। दिलचस्प यह है कि कनेर के पौधे का फूल खुशबूदार भी होता है। कम पानी के साथ खिलने वाला यह पौधा बारिश की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
मनी प्लांट
मनी प्लांट के पौधे से हर कोई वाकिफ है। इस पौधे को घर मे लगाने से यह हर मौसम में आपके घर के डेकोरेशन में प्लस पाइंट जोड़ देता है। आप इसे चाहे घर के अंदर लगाएं या फिर घर के बाहर। अपनी बढ़ती हुई रफ्तार से मनी प्लांट आपके घर की खूबसूरती को निखार देता है।
अपनाएं ये टिप्स
बारिश के मौसम में पौधों की देखभाल के लिए नियमित पानी डालें। पौधे में किसी भी प्रकार के रासायनिक खादों का इस्तेमाल न करें। जरूरी है कि मिट्टी में गोबर की खाद मिलाएं।