‘सोचो कि झीलों का शहर हो, लहरों पे अपना एक घर हो’... ये गाना, भारत के मोहक हाउस बोट डेस्टिनेशन पर बिल्कुल परफेक्ट बैठते हैं, क्योंकि भारत में इसके कई विकल्प मौजूद हैं और प्रकृति का सही मायने में लुत्फ उठा सकते हैं। तो आइए भारत के ऐसे कुछ हाउस बोट डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं, जो एक अलग ही अनुभव देते हैं। आपको यही कोशिश करनी चाहिए कि जहां ये हाउस बोट डेस्टिनेशन होते हैं, वहां एक दिन वहां गुजारे बिना आपको बिल्कुल नहीं आना चाहिए।
केरल
केरल, दक्षिण भारत का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां एक बार तो आपको अपने परिवार के साथ जाना ही चाहिए, क्योंकि यहां एक अलग ही सुकून मिलता है, साथ ही यह एक ऐसी जगह है, जहां आपको हाउस बोट में जाने का मौका मिलेगा, यहां ऐसे कई बैक वॉटर पॉइंट हैं, जहां हाउस बोट रहते हैं। यह दिलचस्प बात है कि केरल की पारंपरिक हाउसबोट को केट्टुवल्लम कहा जाता है और एक निर्धारित पैकेज पर बैकवॉटर में हाउस बोट पर रहने और खाने-पीने की व्यवस्था होती है, सबसे दिलचस्प होता है कि यह दिन भर आपको घुमाते हैं और आपको प्रकृति की सैर कराते हैं। इन हाउस बोट में कपल या परिवार के साथ काफी एन्जॉय किया जा सकता है। केरल के अलप्पुझा, वेम्बनाड (कुमारकोम) और कोल्लम में ये लुत्फ आप उठा सकती हैं। यहां रहते हुए केरल का ऑथेंटिक खाना एन्जॉय करें और हां, नारियल पानी पीती रहें, हाउस बोट से उतर कर भी छोटे-छोटे रहते हैं नाव, उन पर भी आस-पास की सैर कर सकती हैं, काफी मजा आता है।
कश्मीर
केरल के बाद, सबसे अधिक लोकप्रिय जो जगह है, वह है कश्मीर। कश्मीर के श्रीनगर में डल लेक पर हजारों हाउस बोट होते हैं, जहां आप पूरे परिवार के साथ एक रात रुक सकती हैं, यहां सुबह में शिकारा से सैर करें और फिर यहां के सब्जी मार्केट का लुत्फ उठाएं, साथ ही यहां का बाजार भी काफी अच्छा होता है। केसर से लेकर शॉल, ऊनी कपड़े भी आप खरीद सकती हैं। कोशिश करें कि आप ऐसी हाउसबोट बुक करें, जिसमें सामने से आपको पहाड़ भी नजर आएं।
गोवा
केरल की ही तर्ज पर गोवा के भी कई जगहों पर हाउस बोट होते हैं और यहां का अनुभव भी काफी खास होता है। यहां के बोट पर आपको लॉस वेगास वाली ही फीलिंग आएगी। चपोरा नदी में यह सबसे अधिक उपलब्ध होता है। यहां के बोट पर शाम की पार्टी भी ऑर्गनाइज होती है। कई सारे वॉटर एक्टिविटीज यहां होते हैं, जहां आप परिवार, दोस्तों के साथ काफी एंजॉय कर सकती हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के तारकर्ली की बात की जाए तो, यहां भी आपको केरल वाली फील आती है। यह महाराष्ट्र का एक मात्र बैकवॉटर स्पॉट है। यहां आप लग्जरी जीवन बीता सकती हैं। यहां रहते हुए आप मालवानी भोजन का भी मजा ले सकती हैं। यहां सूर्यास्त देखना लाजवाब होगा। साथ ही आप यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकती हैं।
अन्य हाउस बोट
कर्नाटक में उडीपी भी उन हाउस बोट में से एक हैं, जहां आप हाउस बोट का मजा ले सकती हैं। कर्नाटक में स्वर्ण नदी के बैकवॉटर वाले हाउस बोट में जाया जा सकता है। यह आपको केरल वाली ही फीलिंग आएगी, इसके अलावा पॉन्डिचेरी में चुण्णम्बार, आंध्र प्रदेश में कोनसीमा और कोलकाता में सुंदर वन में हाउस बोट का मजा लिया जा सकता है।