बारिश के मौसम की ये खासियत होती है कि इस मौसम में अगर आप लांग ड्राइव पर या किसी ऐसी जगह जाती हैं, जिसमें आपको अधिक रोड ट्रिप्स करने हैं, तब भी आपको कभी थकान नहीं होगी। ऐसे में भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां बारिश के मौसम में ही जाकर आपको खुशी मिलेगी, तो हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
महाराष्ट्र की इन जगहों पर तो जरूर जाएं
महाराष्ट्र में ऐसी कई जगहें हैं, जहां दूर-दूर से लोग घूमने-फिरने आते हैं, इन जगहों की बात करें तो इनमें लोनावला, महाबलेश्वर, रत्नागिरी, कर्जत और ऐसी कई जगह हैं, जहां बारिश में खूब आनंद उठाया जा सकता है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि बारिश के महीने में ढेर सारे फॉल्स पानी से भर जाते हैं, फिर वो झरने की तरह दिखते हैं, तो वे नज़ारे बेहद सुंदर दिखते हैं, सुहावने मौसम के लिए इन जगहों पर जाना ही चाहिए। लोनावला यह समुद्र तल से 1875 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और ये लगभग 40 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ स्थान हैं। यहां 18 छोटी-छोटी गुफाओं के कारण इसे गुफाओं का शहर भी कहते हैं।
गोवा
गोवा भारत के उन खूबसूरत जगहों में से एक हैं, जहां बारिश के मौसम में बेहद सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने के मौके मिलते हैं, गोवा में दूध सागर एक ऐसी जगह है, जो काफी अच्छा लगता है। यह जगह ‘पूर्व के रोम’ के नाम से जाना जाने वाला गोवा मानसून में घूमने की सबसे खूबसूरत जगह हैं। गोवा में एक से बढ़ कर एक बीच हैं, जो काफी खूबसूरत दिखते हैं। अगर गोवा के लोकप्रिय बीच की बात करें तो मोबोर, मीरामार, पालोलेम, बागा, वागातोर, बटरफ्लाई और अश्वम बीच हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं।
केरल का मुन्नार
केरल में मुन्नार एक खूबसूरत जगह है। मुन्नार में कई सारे चाय के बागान है, जहां बारिश की जब बूंदें पड़ती हैं, तो चाय के बागान में और अधिक मोहक दृश्य होते हैं, अपने परिवार, दोस्तों और कपल के रूप में अगर आप जाना चाहेंगी, तो आपको बेहद खुशी मिलेगी, एक अच्छे रिसोर्ट में रहने का इंतजाम करें और वहां के सिर्फ वातावरण और वाइब्स का मजा लें।
मेघालय का चेरापूंजी
चेरापूंजी मेघालय की एक जगह है, जहां पर खूब बारिश होती है, इसे सोहरा नाम से भी जाना जाता है। यह उत्तर पूर्व भारत में स्थित है। अगर आप यहां ट्रेन से जाना चाहती हैं, तो गुवाहाटी से शिलांग को जोड़ने वाली रेलवे लाइन चेरापूंजी से होकर गुजरती है। यहां ऐसे कई जलप्रपात और खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य दिखते हैं, जिन्हें देख कर आपको इस जगह से प्यार हो जायेगा।
कुछ खास हिल स्टेशन
राजस्थान में माउंट आबू एक ऐसी जगह है, जहां बारिश के महीने में घूमना फिरना बहुत अच्छा लगता है। यहां की हरियाली भी सबको काफी आकर्षित करती है। यहां झील में बोटिंग करने में भी लोगों को काफी मजा आता है। यहां एक सनसाइट है, जहां से नजारे बड़े ही खूबसूरत नजर आते हैं। लोग यहां पर ट्रेकिंग भी खूब करते हैं।