लकड़ी के फर्नीचर घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि फर्नीचर की देखभाल कैसे की जाए? बारिश में लकड़ी के फर्नीचर गीले से महसूस होने लगते हैं या फिर उनके ऊपर सफेद रंग की परत जमने लगती है, जो यह बताती है कि बारिश घर के बाहर हो रही है, लेकिन उसका सबसे ज्यादा असर घर के अंदर मौजूद लकड़ी के खूबसूरत फर्नीचर पर पड़ रहा है। बारिश में नमी होने के कारण लकड़ी के फर्नीचर में सड़न भी होने लगती है और कीड़े लगने लगते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से की कैसे आप बारिश के मौसम में कुछ आसान टिप्स को अपनाकर अपने लकड़ी के फर्नीचर को खराब होने से बचा सकती हैं।
पॉलिश करना जरूरी
लकड़ी का फर्नीचर नया हो या पुराना उसके लिए साल में 2 बार पॉलिश करना जरूरी है। यह जरूरी है कि आप अपने घर के फर्नीचर या फिर लकड़ी के सामानों को पॉलिस जरूर कराएं। पॉलिश से आपके फर्नीचर को बरसात के मौसम में एक जरूरी सुरक्षा मिलता है। पॉलिश के जरिए फर्नीचर को मजबूत, चमकदार और टिकाऊ बनाया जा सकता है। बारिश के शुरू होने से पहले फर्नीचर पर पॉलिशकरवाने से लकड़ी को अंदरूनी तौर पर सुरक्षा मिल जाती है, जिससे बारिश की नमी लकड़ी के फर्नीचर तक पहुंचकर भी उसे नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसलिए जरूरी है कि पॉलिश का एक कोट एक साल में जरूर फर्नीचर पर लगवाएं। खासतौर पर बारिश से पहले।
बारिश में फर्नीचर की जगह
अपने घर में आप फर्नीचर कहां रखती हैं, वो भी बारिश के समय यह बहुत ही मायने रखता है। बारिश के मौसम में दरवाजे और खिड़की के साथ कई बार दीवारों पर भी लीकेज होने लगती है। ऐसे में घर के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां पर नमी महसूस की जा सकती है। जरूरी है कि अपने घर की खिड़की और दरवाजे से दूर लकड़ी के फर्नीचर को रखें। साथ ही जब भी आप फर्नीचर के लिए जगह तय कर रही हैं, तो उसे दीवारों के करीब न रखें।
बारिश में लकड़ी के फर्नीचर की खूबसूरती को ऐसे रखें सदाबहार
फर्नीचर की साफ-सफाई भी रखना बेहत जरूरी है। हमेशा घर को सूखा रखने की कोशिश करें। घर के फ्लोर पर पानी की नमी से भी आपके फर्नीचर की निचली सतह को नुकसान पहुंच सकता है। फर्नीचर को साफ करने के लिए हमेशा से सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। गीले कपड़े से फर्नीचर को साफ करने की गलती न करें। इसके अलावा लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्रश भी मौजूद हैं। आप उनका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कीड़ें को ऐसे रखें दूर
लकड़ी के फर्नीचर के साथ सबसे बड़ी समस्या कीड़ें को लेकर आती है। कीड़ें के फैलने के कारण लकड़ी के फर्नीचर के साथ रखा गया सामान भी उसकी चपेट में आ जाता है। कीड़ें के लिए बाजार में कई सारी दवाई मौजूद हैं, लेकिन आप कपूर या नेप्थलीन बॉल को अपने लकड़ी के फर्नीचर के अंदर रख सकती हैं। इससे फर्नीचर पर किसी भी तरह के कीड़े नहीं बनते हैं। ग्रामीण इलाकों में नीम की पत्तियों और लौंग का भी इस्तेमाल दीमक से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है।
फर्नीचर के लिए सुरक्षा कवर
कई बार घर के बाहर गार्डन एरिया में भी लकड़ी के फर्नीचर रखे जाते हैं। बाहर की नमी से खुद के फर्नीचर को बचाने के लिए आप सीलर का उपयोग कर सकती हैं। सीलर एक पारदर्शी फिनिश है। सीलर से लकड़ी की नमी पड़ने से रोका जा सकता है। सीलर की लकड़ी के फर्नीचर के छेद में जाकर उसे नमी से बचाता है।